Digital Marketing : इस स्किल के बाद मिल सकता है लाखों का पैकेज, जानिए कैसे हासिल करें ये क्वालिटी
आज के समय में 10वीं-12वीं, ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन किए हुए लाखों युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं। कौशल न होने की वजह से उन्हें अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती। इसलिए आज के समय में स्किल्ड होना बहुत जरूरी है।

विस्तार
क्या आपको सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में नौकरी नहीं मिल पा रही है या नौकरी में नियमित ग्रोथ नहीं मिल पा रही है ? ऐसे लाखों लोग हैं जो इन दो तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। क्या आपने सोचा है कि ऐसे लोगों की क्या समस्या हो सकती है। एक सर्वे के अनुसार विभिन्न कंपनियों में साक्षात्कार के लिए आए 70 फीसद युवा नॉन स्किल्ड निकले हैं। इससे हम इस नतीजे पर पहुंच सकते हैं कि डिजिटल स्किल्स की कमी होना भी एक कारण हो सकता है। क्योंकि हमने ये अक्सर देखा है कि नॉन कम्प्यूटर फील्ड से डिग्री करके आए युवाओं को नौकरी मिलने में ज्यादा परेशानी होती है। यही वजह है कि आजकल 10वीं-12वीं ग्रेजुएशन के बाद युवा डिजिटल स्किल्स हासिल करने पर जोर दे रहे हैं। युवाओं के इस डिजिटल स्किल्स सीखने में रुचि को देखते हुए सफलता डॉट कॉम बेहद कम फीस में Basic Digital Marketing Course मुहैया करा रहा है। जिससे जरिए आप अपने सपनों की नौकरी पा सकते हैं। सफलता के एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को करने के बाद कार्तिकेय सिंह ने नोएडा स्थित एप्पेनवेंटिव टेक्नोलॉजी में 5 लाख के पैकेज पर नौकरी हासिल की है।

ये भी सीखें
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग
एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग ई बुक
इन 6 फील्ड्स में मिलेंगे लाखों जॉब्स के मौके
- डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) एक्सपर्ट
- सोशल मीडिया मार्केटिंग (SMM) एक्सपर्ट
- क्रिएटिव कांटेंट राइटर/कॉपी काइटर
- PPC एक्सपर्ट
- गूगल Ads एक्सपर्ट
Digital Marketing कोर्स की खूबियां
- 50 घंटे की लाइव व रिकॉर्डेड क्लास
- 5 घंटे की मास्टर क्लास
- जॉब इंटरव्यू की नि:शुल्क तैयारी
- यू-ट्यूब मार्केटिंग
- रेज्यूमे तैयार करना
ये भी पढ़ें
डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी
सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर
अगर आप भी 12वीं व ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करिअर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज लेकर आया है जिनकी सहायता से आप घर बैठे खुदको किसी एक फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां ग्राफिक डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट करिए और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करिअर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।