Thyroid Cancer: क्या है थायरॉइड कैंसर जिसने ले ली केजीएफ एक्टर की जान, इन लक्षणों से कर सकते हैं पहचान
- थायरॉइड कैंसर को लेकर वैसे तो ज्यादा चर्चा नहीं होती है, हालांकि हाल के वर्षों में इसके मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, थायरॉइड कैंसर एक घातक बीमारी है।
- आइए जानते हैं कि थायरॉइड कैंसर क्यों होता है और इसमें किस तरह के लक्षण होते हैं।
विस्तार
मशहूर एक्शन फिल्म 'केजीएफ' में खासिम की भूमिका के लिए खूब पसंद किए जाने वाले अभिनेता हरीश राय का निधन हो गया। वह 55 वर्ष के थे। खबरों के मुताबिक वह लंबे समय से थायरॉइड कैंसर का शिकार थे। हरीश राय ने कई कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया।
थायरॉइड कैंसर को लेकर वैसे तो ज्यादा चर्चा नहीं होती है, हालांकि हाल के वर्षों में इसके मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, थायरॉइड कैंसर एक घातक बीमारी है जिसमें गर्दन के निचले हिस्से में स्थित तितली के आकार की ग्रंथि में घातक कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से विकसित होने लगती हैं।
साल 2020 के आंकड़ों के मुताबिक इस साल 5.86 लाख से अधिक लोगों में इसकी पहचान की गई। वहीं इस कैंसर के कारण हर साल लगभग 50 हजार से अधिक लोगों की मौत भी हो जाती है।
आइए जानते हैं कि थायरॉइड कैंसर क्यों होता है और इसमें किस तरह के लक्षण देखे जाते हैं जिनपर सभी लोगों को निरंतर गंभीरता से ध्यान देते रहने की जरूरत है।
थायरॉइड कैंसर के बारे में जान लीजिए
थायरॉइड कैंसर, आपके गले के निचले हिस्से में स्थित थायरॉइड ग्रंथि में होने वाली बीमारी है, इस रोग के कारण ग्रंथि में घातक कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं। इस कैंसर के लक्षण आमतौर पर गले में होने वाली सामान्य समस्याओं से संबंधित होते हैं जिन्हें अक्सर सामान्य मानकर अनदेखा कर दिया जाता है, हालांकि ये गंभीर रूप ले सकते हैं। इसके सामान्य लक्षणों में गर्दन में गांठ या सूजन, आवाज बैठना और निगलने में कठिनाई होना शामिल है।
थायरॉइड कैंसर के बढ़ते जोखिमों को लेकर एक हालिया रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने कहा है कि बार-बार एक्स-रे और सीटी स्कैन जैसे जांच के कारण भी इस कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।
थायरॉइड कैंसर के लक्षण बहुत सामान्य, नहीं जाता लोगों का ध्यान
अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुसार, यह युवाओं में बढ़ते पांच प्रमुख कैंसरों में से एक है जिसमें गले, प्रोस्टेट, किडनी और कोलन कैंसर शामिल हैं। महिलाओं में थायरॉइड कैंसर के मामले पुरुषों की तुलना में लगभग चार गुना अधिक हैं।
ज्यादातर मामलों में थायरॉइड कैंसर के शुरुआती दौर में कोई संकेत या लक्षण नहीं दिखाते। जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता है तो इसके कारण कई प्रकार की समस्याएं बढ़ने लगती हैं।
- आपकी गर्दन की त्वचा के पास गांठ महसूस होना।
- ऐसा महसूस होना कि गांठ के कारण शर्ट के कॉलर बहुत टाइट हो रहे हैं।
- आवाज में बदलाव, जिसमें कर्कशता का बढ़ने लगती है।
- निगलने में कठिनाई या गर्दन में लिम्फ नोड्स में सूजन
- आपकी गर्दन और गले में दर्द होते रहना।
किन लोगों में इसका खतरा अधिक होता है?
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, कुछ लोगों में थायरॉइड कैंसर होने का खतरा अधिक होता है। अध्ययनों से पता चलता है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं में इसके मामले अधिक रिपोर्ट किए जाते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह एस्ट्रोजन हार्मोन के कारण हो सकता है।
इसके अलावा हाई रेडिएशन के संपर्क में रहना या फिर सिर या गर्दन से संबंधित किसी रेडिएशन थेरेपी के कारण भी इस कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
---------------------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।