सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Health & Fitness ›   kgf actor harish rai death due to thyroid cancer know its symptoms and risk factors

Thyroid Cancer: क्या है थायरॉइड कैंसर जिसने ले ली केजीएफ एक्टर की जान, इन लक्षणों से कर सकते हैं पहचान

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Fri, 07 Nov 2025 01:36 PM IST
सार

  • थायरॉइड कैंसर को लेकर वैसे तो ज्यादा चर्चा नहीं होती है, हालांकि हाल के वर्षों में इसके मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, थायरॉइड कैंसर एक घातक बीमारी है।
  • आइए जानते हैं कि थायरॉइड कैंसर क्यों होता है और इसमें किस तरह के लक्षण होते हैं। 

विज्ञापन
kgf actor harish rai death due to thyroid cancer know its symptoms and risk factors
हरीश राय केजीएफ के अभिनेता - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मशहूर एक्शन फिल्म 'केजीएफ' में खासिम की भूमिका के लिए खूब पसंद किए जाने वाले अभिनेता हरीश राय का निधन हो गया। वह 55 वर्ष के थे। खबरों के मुताबिक वह लंबे समय से थायरॉइड कैंसर का शिकार थे। हरीश राय ने कई कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया।

Trending Videos


थायरॉइड कैंसर को लेकर वैसे तो ज्यादा चर्चा नहीं होती है, हालांकि हाल के वर्षों में इसके मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, थायरॉइड कैंसर एक घातक बीमारी है जिसमें गर्दन के निचले हिस्से में स्थित तितली के आकार की ग्रंथि में घातक कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से विकसित होने लगती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


साल 2020 के आंकड़ों के मुताबिक इस साल 5.86 लाख से अधिक लोगों में इसकी पहचान की गई। वहीं इस कैंसर के कारण हर साल लगभग 50 हजार से अधिक लोगों की मौत भी हो जाती है।

आइए जानते हैं कि थायरॉइड कैंसर क्यों होता है और इसमें किस तरह के लक्षण देखे जाते हैं जिनपर सभी लोगों को निरंतर गंभीरता से ध्यान देते रहने की जरूरत है।

kgf actor harish rai death due to thyroid cancer know its symptoms and risk factors
थायरॉइ़ड ग्रंथि में कैंसर के मामले - फोटो : Adobe Stock

थायरॉइड कैंसर के बारे में जान लीजिए

थायरॉइड कैंसर, आपके गले के निचले हिस्से में स्थित थायरॉइड ग्रंथि में होने वाली बीमारी है, इस रोग के कारण ग्रंथि में घातक कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं। इस कैंसर के लक्षण आमतौर पर गले में होने वाली सामान्य समस्याओं से संबंधित होते हैं जिन्हें अक्सर सामान्य मानकर अनदेखा कर दिया जाता है, हालांकि ये गंभीर रूप ले सकते हैं। इसके सामान्य लक्षणों में गर्दन में गांठ या सूजन, आवाज बैठना और निगलने में कठिनाई होना शामिल है।

थायरॉइड कैंसर के बढ़ते जोखिमों को लेकर एक हालिया रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने कहा है कि बार-बार एक्स-रे और सीटी स्कैन जैसे जांच के कारण भी इस कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।

kgf actor harish rai death due to thyroid cancer know its symptoms and risk factors
थायरॉइ़ड कैंसर का खतरा - फोटो : Adobe Stock

थायरॉइड कैंसर के लक्षण बहुत सामान्य, नहीं जाता लोगों का ध्यान

अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुसार, यह युवाओं में बढ़ते पांच प्रमुख कैंसरों में से एक है जिसमें गले, प्रोस्टेट, किडनी और कोलन कैंसर शामिल हैं। महिलाओं में थायरॉइड कैंसर के मामले पुरुषों की तुलना में लगभग चार गुना अधिक हैं।

ज्यादातर मामलों में थायरॉइड कैंसर के शुरुआती दौर में कोई संकेत या लक्षण नहीं दिखाते। जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता है तो इसके कारण कई प्रकार की समस्याएं बढ़ने लगती हैं।

  • आपकी गर्दन की त्वचा के पास गांठ महसूस होना।
  • ऐसा महसूस होना कि गांठ के कारण शर्ट के कॉलर बहुत टाइट हो रहे हैं।
  • आवाज में बदलाव, जिसमें कर्कशता का बढ़ने लगती है।
  • निगलने में कठिनाई या गर्दन में लिम्फ नोड्स में सूजन
  • आपकी गर्दन और गले में दर्द होते रहना। 

kgf actor harish rai death due to thyroid cancer know its symptoms and risk factors
थाइरॉइड की समस्या और इसके जोखिम कारक - फोटो : Freepik.com

किन लोगों में इसका खतरा अधिक होता है?

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, कुछ लोगों में थायरॉइड कैंसर होने का खतरा अधिक होता है। अध्ययनों से पता चलता है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं में इसके मामले अधिक रिपोर्ट किए जाते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह एस्ट्रोजन हार्मोन के कारण हो सकता है।

इसके अलावा हाई रेडिएशन के संपर्क में रहना या फिर सिर या गर्दन से संबंधित किसी रेडिएशन थेरेपी के कारण भी इस कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। 



---------------------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed