सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Health & Fitness ›   Nipah Virus Outbreak in Kerala Why does Nipah spiral every year During monsoon season

Nipah Virus: केरल में निपाह संक्रमण का अलर्ट, जून-जुलाई में क्यों बढ़ जाता है प्रकोप? विशेषज्ञ से जानिए

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Tue, 08 Jul 2025 12:48 PM IST
विज्ञापन
सार

  • केरल में इन दिनों निपाह वायरस के संक्रमण के चलते अलर्ट जारी किया गया है।
  • केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने सोमवार को बताया कि उत्तरी केरल में निपाह वायरस से संक्रमित मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है और हर संभव उपचार मुहैया कराया जा रहा है।

Nipah Virus Outbreak in Kerala Why does Nipah spiral every year During monsoon season
निपाह वायरस और इसका खतरा - फोटो : Adobe Stock Photos

विस्तार
Follow Us

Nipah Virus Alert: देश के दक्षिणी राज्य केरल में इन दिनों निपाह वायरस के संक्रमण के चलते अलर्ट जारी किया गया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने सोमवार को बताया कि उत्तरी केरल में निपाह वायरस से संक्रमित मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है और हर संभव उपचार मुहैया कराया जा रहा है। 38 वर्षीय महिला का सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। वहीं मलप्पुरम निवासी एक अन्य मरीज की पिछले सप्ताह संक्रमण के कारण मौत हो गई थी।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


स्वास्थ्य मंत्री ने पलक्कड़ मेडिकल कॉलेज में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार, महिला को मोनोक्लोनल एंटीबॉडी उपचार दिया गया है। डॉक्टर्स की टीम लगातार प्रयास कर रही है जिससे उसकी स्थिति सुधर सके। 

विज्ञापन
विज्ञापन

Nipah Virus Outbreak in Kerala Why does Nipah spiral every year During monsoon season
केरल में निपाह के मामले - फोटो : Adobe Stock Photos

केरल में जारी अलर्ट

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब तक रोगियों के संपर्क में आए कुल 173 लोगों की पहचान की गई है, जिसमें से 100 प्राइमरी और 73 मरीज सकेंडरी स्तर के हैं। 

मरीज के घर के आसपास के तीन किलोमीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जहां जिला कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। इतना ही नहीं मंत्री ने प्रकोप से संबंधित गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। 

Nipah Virus Outbreak in Kerala Why does Nipah spiral every year During monsoon season
चमगादड़ों से फैलता है निपाह वायरस - फोटो : freepik.com

निपाह से सबसे प्रभावित राज्य रहा है केरल

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की वेबसाइट के अनुसार, निपाह वायरस का संक्रमण एक जूनोटिक बीमारी है जो जानवरों से इंसानों में फैलती है। इसके अलावा दूषित भोजन या सीधे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी इसके फैलने का खतरा देखा जाता रहा है।

ये पहला मौका नहीं है जब केरल में निपाह के प्रकोप और इसके कारण चिंता देखी जा रही है। केरल में नियमित अंतराल पर निपाह की खबरें सामने आती रही हैं। पिछले कुछ वर्षों में इसके पैटर्न पर नजर डालें तो पता चलता है कि मानसून के दिनों में इस वायरल संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाता है। आखिर इसकी वजह क्या है? 

Nipah Virus Outbreak in Kerala Why does Nipah spiral every year During monsoon season
निपाह संक्रमण के मामले - फोटो : Adobe Stock Photos

क्या है केरल में बार-बार संक्रमण फैलने की वजह?

महामारी विशेषज्ञों के अनुसार, वन्यजीवों के व्यवहार और मानव जीवनशैली में बदलाव के कारण, ऐसे वायरस लगातार जोखिम पैदा कर रहे हैं, जिससे निरंतर निगरानी आवश्यक हो जाती है। केरल में हर साल निपाह वायरस का प्रकोप देखा जा रहा है, मुख्य रूप से इस क्षेत्र की पारिस्थितिकी इसका कारण हो सकती है।

केरल की जलवायु और घने फलों के पेड़ चमगादड़ों की एक बड़ी आबादी के लिए सबसे सुरक्षित स्थान बन जाते हैं।

Nipah Virus Outbreak in Kerala Why does Nipah spiral every year During monsoon season
निपाह वायरस का खतरा - फोटो : Adobe Stock Photos

जून-जुलाई के महीनों में बढ़ जाता है संक्रमण का खतरा

इसके अलावा निपाह के मामले मानसून कि दिनों में ज्यादा देखे जाते रहे हैं, इसका मुख्य कारण मानसून के मौसम में नमी बढ़ना है। नमी की वजह से  फल जल्दी खराब हो जाते हैं, जिससे वे चमगादड़ों के लिए और भी आकर्षक हो जाते हैं।

मानसून के दौरान जलभराव और स्थानीय पारिस्थितिकी में बदलाव के कारण मनुष्य, चमगादड़ और पालतू जानवर एक-दूसरे के ज्यादा करीब आ सकते हैं, जिससे चलते निपाह सहित कई अन्य प्रकार की बीमारियों के फैलने का जोखिम बढ़ जाता है। 


-------------
नोट: यह लेख डॉक्टर्स का सलाह और मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed