{"_id":"697c6cc4ff752f2dd608a676","slug":"gen-z-language-top-slangs-meaning-you-should-know-in-hinid-2026-01-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gen-Z Slangs: जेन जी के ये 20 शब्द सीख लें, नई पीढ़ी से बात करना हो जाएगा आसान","category":{"title":"Lifestyle","title_hn":"लाइफ स्टाइल","slug":"lifestyle"}}
Gen-Z Slangs: जेन जी के ये 20 शब्द सीख लें, नई पीढ़ी से बात करना हो जाएगा आसान
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Fri, 30 Jan 2026 05:31 PM IST
विज्ञापन
सार
Slangs For Gen Z: स्लैंग्स को समझने का मतलब है, जेन जी के साथ बेहतर संवाद, जेनरेशन गैप कम होना और सोशल मीडिया से जुड़े रहना। यहां Top 20 Gen Z Slangs दिए जा रहे हैं, जिनका मतलब समझ लिया तो आधी बातचीत अपने आप आसान हो जाएगी।
जेन जी के पसंदीदा स्लैंग्स
- फोटो : Amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
Slangs For Gen Z: पीढ़ियां बदलती हैं तो वह अपने साथ कुछ नया चलन लेकर आती हैं। ये दौर जेन जी का है। जेन जी का जिक्र आता है तो सबसे पहले उनके शब्दकोश की याद आती है। आज का युवा नए नए शब्दों का इस्तेमाल अपनी भाषा में कर रहा है, जो पिछली पीढ़ियों के लिए समझना कुछ मुश्किल है। आए दिन जेन जी स्लैंग्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते हैं और फिर लोग गूगल का सहारा लेते हैं ये समझने के लिए कि इस शब्द का मतलब क्या होता है।
Trending Videos
Gen Z से बात करना आज सिर्फ़ भाषा का नहीं, वाइब का खेल है। ये वो पीढ़ी है जो कम शब्दों में ज़्यादा कह देती है, इमोजी को वाक्य बना देती है और हर भाव के लिए एक नया स्लैंग गढ़ लेती है। अगर आप चाहते हैं कि Gen Z आापको “ओल्ड स्कूल” न समझें तो उनके शब्दकोश से दोस्ती ज़रूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Gen Z की भाषा तेज़ है, डिजिटल है और भावनाओं से भरी हुई है। ये जेनेरेशन सिर्फ बोलती नहीं है, एक्सप्रेस करती है। इन स्लैंग्स को समझने का मतलब है, जेन जी के साथ बेहतर संवाद, जेनरेशन गैप कम होना और सोशल मीडिया से जुड़े रहना। यहां Top 20 Gen Z Slangs दिए जा रहे हैं, जिनका मतलब समझ लिया तो आधी बातचीत अपने आप आसान हो जाएगी।
Gen-Z के टाॅप 20 स्लैंग्स
1. Slay
- उच्चारण- स्ले
- मतलब- कमाल कर देना, छा जाना
- इस्तेमाल- “तू आज इस आउटफिट में slay कर रही है।”
2. Cringe
- उच्चारण- क्रिन्ज
- मतलब- बहुत अजीब या शर्मनाक
- इस्तेमाल- "ये वीडियो बहुत Cringe है।"
3. Savage
- उच्चारण- सैवेज
- मतलब- मजेदार लेकिन तीखा जवाब
- इस्तेमाल- "तेरा जवाब बहुत Savage था।"
4. Flex
- उच्चारण- फ्लेक्स
- मतलब- दिखावा करना
- इस्तेमाल- "वो अपना नया फोन Flex कर रहा था।"
5. Low-key
- उच्चारण- लो-की
- मतलब- चुपचाप, थोड़ा सा या ज्यादा दिखाए बिना
- इस्तेमाल- "मैं एक्जाम की Lowkey तैयारी कर रहा हूं।"
6. High-key
- उच्चारण- हाई-की
- मतलब- खुलकर या बहुत ज्यादा, पूरी तरह
- इस्तेमाल- मैं high-key excited हूं।"
7. Ghost
- उच्चारण- घोस्ट
- मतलब- बिना बताए बात बंद कर देना
- इस्तेमाल- उसने बिना बताए बात बंद कर दी/ She Ghosted Me"
8. Vibe / Vibes
- उच्चारण- वाइब
- मतलब- माहौल, फील
- इस्तेमाल- “इस जगह की vibes सही नहीं लग रही।”
9. No Cap
- उच्चारण- नो कैप
- मतलब- सच में, बिना झूठ
- इस्तेमाल- “No cap, ये movie शानदार है।”
10. Cap
- उच्चारण- कैप
- मतलब- झूठ
- इस्तेमाल- “ये cap है, ऐसा नहीं हुआ।”
जेन जी के पसंदीदा स्लैंग्स
- फोटो : Adobe
11. Sus (Suspicious)
12. CEO Of
13. Main Character Energy
14. NPC
15. Rizz
16. Delulu
17- IYKYK (If You Know You Know)
18. Soft Launch
19. Hard Launch
20. Touch Grass
- उच्चारण- सस
- मतलब- शक वाला
- इस्तेमाल- “उसका बर्ताव थोड़ा sus लग रहा है।”
12. CEO Of
- उच्चारण- सीईओ ऑफ
- मतलब- किसी काम में अव्वल, उस काम में परफेक्ट
- इस्तेमाल- "तुम तो CEO Of Dance हो।"
13. Main Character Energy
- उच्चारण- मेन कैरेक्टर एनर्जी
- मतलब- आत्मविश्वास से भरा होना
- इस्तेमाल- “आज तू full main character energy में है।”
14. NPC
- उच्चारण- एनपीसी
- मतलब- बिना सोच-समझे चलने वाला
- इस्तेमाल- “भीड़ में सब NPC लग रहे हैं।”
15. Rizz
- उच्चारण- रिज
- मतलब- आकर्षण, फ्लर्टिंग स्किल्स
- मतलब- “उसके पास full rizz है।”
16. Delulu
- उच्चारण- डेलुलू
- मतलब- भ्रम में जीना
- इस्तेमाल- “ज़्यादा delulu मत हो।”
17- IYKYK (If You Know You Know)
- उच्चारण- आईकिक, आई-वाय-के-वाय-के
- मतलब: जिसे पता है, उसे पता है
- इस्तेमाल- “वो जगह खास है, IYKYK।”
18. Soft Launch
- उच्चारण- सॉफ्ट लॉन्च
- मतलब- किसी चीज को बिना ऐलान के दिखाना
- इस्तेमाल- “उसने हमारा रिलेशनशिप soft launch किया।”
19. Hard Launch
- उच्चारण- हार्ड लॉन्च
- मतलब: खुलकर सबको बताना
- इस्तेमाल- “उसने अपना रिश्ता hard launch कर दिया।”
20. Touch Grass
- उच्चारण- टच ग्रास
- मतलब: स्क्रीन से बाहर निकलो, रियल लाइफ जियो
- इस्तेमाल- " ज्यादा आॅनलाइन हो गए हो, टच ग्रास करो।"