सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   How To Organize Woolen Clothes in Winter Wardrobe Tips In Hindi

Winter Wardrobe: हर सुबह कपड़े ढूंढने की टेंशन खत्म! इन स्मार्ट हैक्स से ऊनी कपड़े होंगे मिनटों में सेट

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Fri, 30 Jan 2026 04:34 PM IST
विज्ञापन
सार

ऊनी कपड़ों से भरी अलमारी अक्सर अव्यवस्थित लगती है। लेकिन अगर कुछ स्मार्ट हैक्स अपनाए जाएं तो वह व्यवस्थित हो जाएगी, आपका समय बचाएगी और हर दिन की शुरुआत भी आसान कर देगी।

 

How To Organize Woolen Clothes in Winter Wardrobe Tips In Hindi
वार्डरोब - फोटो : instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रज्ञा तिवारी

Trending Videos


सर्दी के मौसम में अलमारी खोलते ही ऊनी कपड़ों का ढेर मानो मुंह चिढ़ाने लगता है। मोजे, स्वेटर, मफलर, इनर और ओवरकोट सबकी जरूरत एक साथ पड़ती है, लेकिन इन्हें सही तरीके से रखना आसान नहीं होता। ऊनी कपड़े ज्यादा जगह घेरते हैं और अगर व्यवस्थित न हों तो पूरी वार्डरोब बिखरी-बिखरी लगती है। ऐसे में अगर कुछ स्मार्ट हैक्स अपनाए जाएं तो आपकी अलमारी न सिर्फ विंटर रेडी बन जाएगी, बल्कि हर सुबह समय और मेहनत दोनों की बचत भी होगी।

कपड़ों के स्मार्ट सेट

सर्दियों के कपड़ों के सेट बनाना सबसे कारगर तरीका है। आप अपनी जरूरत और लाइफस्टाइल के अनुसार अलग-अलग कैटेगरी तय करें, जैसे लोअर, ट्राउजर, जींस, हुडी, नॉर्मल टी-शर्ट, वूलन टी-शर्ट, कोट्स और जैकेट्स। ऑफिस, घर और बाहर जाने वाले कपड़ों के अलग-अलग सेट बनाकर रखें। इससे रोजाना कपड़े चुनने में उलझन नहीं होगी और अलमारी ज्यादा सलीकेदार दिखेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


हैंगर का इस्तेमाल

सर्दियों में भारी कपड़ों को हैंगर पर टांगते समय उनकी स्लीव्स को हल्का मोड़कर टांगें, इससे जगह बचेगी। मल्टी-लेयर हैंगर का इस्तेमाल करके आप एक ही जगह तीन से पांच कपड़े टांग सकती हैं। जैकेट और कोट के लिए मजबूत लकड़ी या मेटल हैंगर चुनें, ताकि कपड़ों का आकार खराब न हो।

कॉटन बैग्स

अगर आपके पास भारी, कीमती या कम इस्तेमाल होने वाले ऊनी कपड़े हैं, तो उन्हें कॉटन बैग में रखना बेहतर होता है। पूरे आउटफिट को एक साथ एक बैग में रखने से कपड़े सुरक्षित रहते हैं और जल्दी मिल भी जाते हैं। असल में कॉटन बैग्स टिकाऊ होते हैं, हवा पास करते हैं और प्लास्टिक कवर की तरह नमी नहीं पकड़ते।

वार्डरोब ऑर्गनाइजर

आजकल बाजार में कई तरह के वार्डरोब ऑर्गनाइजर उपलब्ध हैं। ये मेटल, प्लास्टिक या फैब्रिक बॉक्स के रूप में आते हैं, जिनमें अलग-अलग चैंबर बने होते हैं। इनमें आप स्वेटर, इनर, स्कार्फ और थर्मल्स अलग-अलग रख सकती हैं। इससे अलमारी ज्यादा साफ-सुथरी दिखती है और हर चीज अपनी जगह पर रहती है।

रंगों की भूल-भुलैया

कपड़ों को रंगों के आधार पर व्यवस्थित करना अलमारी को आकर्षक और रोज-रोज कपड़ों को ढूंढने में होने वाली परेशानी को कम करता है। हल्के से गहरे रंग के क्रम में कपड़े रखने से हर कपड़ा नजर आ जाता है। काले और गहरे रंग के कपड़ों को हैंगर पर टांगना बेहतर होता है, क्योंकि ये जल्दी सिलवटें पकड़ लेते हैं।

मोजे, दस्ताने और मफलर

सर्दियों में सबसे ज्यादा परेशानी मोजे और दस्ताने ढूंढने में होती है। अक्सर एक जोड़ी गायब ही रहती है। इसके लिए अलमारी में एक अलग बॉक्स फिक्स करें। अलमारी के दरवाजे के पीछे लगे पॉकेट ऑर्गनाइजर या हुक्स भी बहुत काम आते हैं। इन पर आप मफलर, दस्ताने, टाई या छोटे पर्स टांग सकती हैं, जिससे ये चीजें हमेशा नजर में रहें।

छंटनी भी जरूरी

अगर अलमारी जरूरत से ज्यादा बिखरी हुई लग रही है, तो सबसे पहले कपड़ों की छंटनी करें। जो कपड़े छोटे हो गए हों, खराब हों या लंबे समय से इस्तेमाल में न आए हों, उन्हें अलग निकाल दें। इससे अलमारी में अनावश्यक भीड़ कम होगी और जरूरी ऊनी कपड़ों के लिए पर्याप्त जगह बनेगी। नियमित छंटनी से आपकी अलमारी हमेशा साफ-सुथरी रहेगी और सर्दियों के लिए पूरी तरह विंटर रेडी बन जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed