सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Food ›   medicinal benefits of gram flour with delicious recipes

स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ ये हैं बेसन के औषधीय लाभ, विभिन्न रोगों को दूर करने में है सहायक

Advertorial Published by: अनिल पांडेय Updated Fri, 28 May 2021 08:58 PM IST
सार

बेसन का प्रयोग पूरे भारत में काफी मात्रा में किया जाता है। देश के हर एक कोने में बेसन का प्रयोग विभिन्न तरीकों से होता है। फिर चाहे वो पकोड़े हों, कढ़ी या और कोई व्यंजन।

विज्ञापन
medicinal benefits of gram flour with delicious recipes
राजधानी बेसन - फोटो : Advertorial
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेसन ढेरों औषधीय गुणों से भी भरपूर है। बेसन के पकवान खाने में स्वादिष्ट तो होते ही हैं, साथ ही वो हमारे स्वास्थ्य को भी अच्छा करते हैं। आज हम आपको बेसन के कुछ ऐसे ही औषधीय गुणों के बारे में बताएंगे:

Trending Videos
  • ब्लड शुगर को करता है नियंत्रित

बेसन में ग्लाइसेमिक बहुत कम मात्रा में होता है। इसका उपयोग आपके ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में काफी सहायक हो सकता है। इसके लिए आपको गेहूं की जगह बेसन की रोटी बनाकर खानी चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन
  • दिल के रोगों को रखता है दूर

100 ग्राम बेसन में लगभग 11 ग्राम उच्च घुलनशील फाइबर होता है। इसके साथ ही बेसन में कोलेस्ट्राल बिल्कुल भी नहीं होता है। यह उच्च घुलनशील फाइबर दिल को लम्बे समय तक मजबूत रखने में काफी सहायक होता है।

  • खून की कमी करता है दूर

शरीर में आयरन की कमी से एनीमिया रोग होता है। जिससे थकान, कमजोर व सांस लेने में दिक्कत होती है। बेसन में फाइबर, प्रोटीन के साथ साथ फोलेट व आयरन भी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। जो कि खून की कमी को दूर करने में सहायक होते हैं।

  • हड्डियां होती हैं मजबूत

बेसन में मौजूद कैल्शियम, मैग्नीशियम, व ढेरों अन्य खनिज हड्डियों को ताकत प्रदान करते हैं। बेसन फास्फोरस का भी अच्छा स्रोत है जो कि कैल्शियम के साथ मिलकर हड्डियों के निर्माण में सहायक होता है।

  • इम्युनिटी होती है अच्छी

बेसन में 25% विटामिन बी6 होता है, जो कि इम्युनिटी बढ़ाने में काफी सहायक होता है। इसके अलावा बेसन मैग्नीशियम, फास्फोरस, प्रोटीन व अमीनो एसिड का एक बेहतरीन संतुलित मिश्रण होता है जो कि हमारी इम्युनिटी को काफी बेहतर करता है।

  • स्किन को रखता है स्वस्थ

अगर आपके चेहरे या स्किन पर मुहांसे हैं तो बेसन आपकी काफी सहायता कर सकता है। बस एक चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी व 2 बड़े चम्मच दूध के मिलाकर चेहरे व स्किन पर लगाएं। लगभग 30 मिनट बाद इसे गर्म पानी से धुल लें। इससे आपको मुहांसो से छुटकारा मिलेगा व आपकी स्किन भी स्वस्थ होगी।

तो देखा आपने कैसे बेसन विभिन्न औषधीय गुणों से भरपूर है। इसलिए आपको रोज अपने खाने में उच्च गुणवत्ता के बेसन का प्रयोग करना ही चाहिए। इससे खाने में स्वाद तो आएगा ही साथ ही आपका स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। अगर आप भी अच्छी गुणवत्ता का बेसन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको राजधानी बेसन का उपयोग करना चाहिए। राजधानी बेसन पिछले कई सालों से अपनी गुणवत्ता के लिए जाना जाता है और लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed