How to Make Market-Style Gajak at Home: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में गजक, रेवड़ी और तिल की मिठाइयों की खुशबू फैलने लगती है। खासकर तिल और गुड़ से बनी गजक न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होती है, बल्कि सर्दियों में सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद मानी जाती है।
{"_id":"692289b1e5d95192eb03956b","slug":"kitchen-tips-how-to-make-market-style-gajak-at-home-recipe-step-by-step-process-2025-11-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"How to Make Market Style Gajak: बाजार जैसी गजक बनाएं घर पर, ये रही आसान विधि","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
How to Make Market Style Gajak: बाजार जैसी गजक बनाएं घर पर, ये रही आसान विधि
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 23 Nov 2025 10:30 AM IST
सार
How to Make Market-Style Gajak at Home: सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है तो गजक की खुशबू भी चारों ओर से आने लगी है। ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही गजक तैयार कर सकते हैं।
विज्ञापन
बाजार जैसी गजक बनाएं घर पर, ये रही आसान विधि
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
घर पर गजक बनाने का सामान
- फोटो : Instagram
घर पर गजक बनाने का सामान
- तिल (सफेद) – 1 कप
- गुड़ – 1 कप
- देसी घी – 1 छोटा चम्मच
- इलायची पाउडर – ½ चम्मच
विज्ञापन
विज्ञापन
विधि
- फोटो : Adobe stock
विधि
अगर आप घर पर गजक बनाना चाहती हैं तो सबसे पहले तो सबसे पहले तिल को हल्की आंच पर 5–6 मिनट सूखा भूनें और अलग रख दें। तिल को साइड में रखने के बाद अब एक पैन में घी गर्म करें, फिर गुड़ और थोड़ा पानी डालकर पकाएं।
अगर आप घर पर गजक बनाना चाहती हैं तो सबसे पहले तो सबसे पहले तिल को हल्की आंच पर 5–6 मिनट सूखा भूनें और अलग रख दें। तिल को साइड में रखने के बाद अब एक पैन में घी गर्म करें, फिर गुड़ और थोड़ा पानी डालकर पकाएं।
विधि
- फोटो : instagram
जब गुड़ चाशनी जैसा हो जाए और तार बनने लगे, तब तब इसमें भुने हुए तिल और इलायची पाउडर मिक्स करें। दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें। अब इस मिश्रण को घी लगी प्लेट पर फैलाएं। चाहें तो बेलन से हल्का बेलें और मनचाहे आकार में काटकर ठंडा होने दें। ठंडा होते ही आपकी कुरकुरी, स्वादिष्ट और हेल्दी देसी गजक तैयार है।
विज्ञापन
विधि
- फोटो : instagram
गजक बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान
1. तिल को ज्यादा न भूनें
तिल हल्का सुनहरा होने तक ही भूनें। ज्यादा भूनने पर स्वाद कड़वा हो जाता है और गजक का रंग भी खराब होता है।
1. तिल को ज्यादा न भूनें
तिल हल्का सुनहरा होने तक ही भूनें। ज्यादा भूनने पर स्वाद कड़वा हो जाता है और गजक का रंग भी खराब होता है।