सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Stress Management ›   watching movies will improve your mental health

डिप्रेशन से खुद को रखना चाहते हैं दूर तो फिल्मों का लें सहारा, रिसर्च में हुआ खुलासा

ऊर्जा डेस्क, अमर उजाला Published by: मोना नारंग Updated Sun, 30 Dec 2018 12:33 PM IST
विज्ञापन
watching movies will improve your mental health
demo pic
विज्ञापन

सिनेमा, थिएटर या संग्रहालय जैसी सांस्कृतिक गतिविधियों के नियमित रूप से संपर्क में रहने से बुजुर्ग अवसाद से दूर रह सकते हैं। एक नए अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है। अध्ययन में सामने आया कि वे लोग जो प्रत्येक दो-तीन महीने में फिल्में, नाटक या प्रदर्शनी देखते हैं, उनमें अवसाद विकसित होने का जोखिम 32 फीसदी कम होता है, वहीं जो महीने में एक बार यह सब चीजें करते हैं, उनमें 48 फीसदी तक कम जोखिम रहता है।

Trending Videos


ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन की वरिष्ठ रिसर्च एसोसिएट डेजी फैनकोर्ट कहती हैं कि लोग मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़ते हैं, लेकिन हमें इसके व्यापक फायदों के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत है। ब्रिटिश जर्नल ऑफ साइकियाट्री में प्रकाशित इस अध्ययन के मुताबिक, इन सांस्कृतिक गतिविधियों की शक्ति सामाजिक संपर्क, रचनात्मकता, मानसिक उत्तेजना और सौम्य शारीरिक गतिविधि के संयोजन में निहित है, जो उन्हें प्रोत्साहित करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


फैनकोर्ट के मुताबिक, सांस्कृतिक जुड़ाव वह सामान्य चीज है, जिससे हम मानसिक स्वास्थ्य की सक्रिय रूप से मदद कर सकते हैं, ताकि वह उस बिंदु तक न पहुंचे, जहां हमें किसी पेशेवर चिकित्सा मदद लेने की जरूरत आ पड़े। अध्ययन के निष्कर्षों से पता चला है कि बुजुर्गों में बेचैनी बढ़ने के लक्षण एमिलॉइड बीटा स्तरों में वृद्धि के साथ जुड़े हो सकते हैं, जो अल्जाइमर रोग के बढ़ने का एक प्रमुख कारक है। शोध के दौरान जब अवसाद के अन्य लक्षणों जैसे दुख और एकाग्रता में कमी से तुलना की गई, तो घबराहट के लक्षण मस्तिष्क में बीटा स्तर बढ़ने से जुड़े पाए गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all update about bollywood news, fitness news, cricket news, Entertainment news in Hindi. Stay updated with us for all breaking hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed