{"_id":"6967bd159eb64d50150da59d","slug":"ahmedabad-biggest-flower-festival-2026-sabarmati-travel-guide-2026-01-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ahmedabad Biggest Flower Festival: सबरमती रिवरफ्रंट पर फूलों की बाढ़, जानें कब जाएं और कितना खर्च आएगा?","category":{"title":"Travel","title_hn":"यात्रा","slug":"travel"}}
Ahmedabad Biggest Flower Festival: सबरमती रिवरफ्रंट पर फूलों की बाढ़, जानें कब जाएं और कितना खर्च आएगा?
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Thu, 15 Jan 2026 04:39 PM IST
विज्ञापन
सार
Ahmedabad Biggest Flower Festival: देसी और विदेशी प्रजातियों से बनी विशाल फ्लोरल संरचनाएं आपका ध्यान खींचेंगी। इस फ्लावर फेस्टिवल की थीम 'भारत एक गाथा' है। इसमें भारत की सभ्यता, संस्कृति और विरासत को फूलों से उकेरा गया।
फ्लावर फेस्टिवल
- फोटो : instagram
विज्ञापन
विस्तार
Ahmedabad Biggest Flower Festival: सर्दियों में अहमदाबाद का सबरमती रिवरफ्रंट जब रंगों और खुशबू से भर जाता है, तो शहर सिर्फ देखने की जगह नहीं रहता, अनुभव बन जाता है। अहमदाबाद फ्लावर शो 2026 इसी अनुभव का नाम है, जहां 10 लाख से ज्यादा फूलों से भारत की कहानियां बुनी जा रही हैं। इस साल की थीम “भारत: एक गाथा” है यानी इतिहास, संस्कृति और विरासत को फूलों की भाषा में पेश किया गया है। रिकॉर्ड तोड़ फ्लोरल इंस्टॉलेशन, नदी किनारे की सैर, फोटो-परफेक्ट सेटअप और परिवार के साथ बिताने लायक माहौल, यह फ्लावर फेस्टिवल सर्दियों की सबसे बड़ी अर्बन ट्रैवल अट्रैक्शन बन चुका है।
Trending Videos
कहां हो रहा है फ्लावर फेस्टिवल?
अहमदाबाद के सबरमती रिवरफ्रंट में फ्लावर फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। इस जगह की खास बात हैं यहां का खुला रिवरफ्रंट, वाॅकिंग ट्रैक और फोटोजेनिक बैकड्राॅप। यहां नदी किनारे फूलों का संगम और शहर के बीच प्रकृति का उत्सव देखनो को मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कब तक देख सकते हैं यह फूलों की दुनिया?
आयोजन जनवरी 2026 में होगा जो किसर्दियों का पीक सीजन है। यहां घूमने के लिए बेस्ट समय सुबह या शाम का होता है। इस दौरान रोशनी और मौसम दोनों अनुकूल होते हैं।
टिकट की कीमत
फ्लावर फेस्टिवल का एंट्री टिकट लगभग 50 से 100 रुपये के बीच मिल सकता है। बच्चों या सीनियर सिटीजन के लिए रियायत संभव है। हालांकि ये अनुमानित रेट है। अंतिम टिकट दरें आयोजन समिति द्वारा तय की जाती हैं।
मुख्य आकर्षण जो इस शो को खास बनाते हैं
यहां 10 लाख से ज्यादा फूल देखने को मिलेंगे। देसी और विदेशी प्रजातियों से बनी विशाल फ्लोरल संरचनाएं आपका ध्यान खींचेंगी। इस फ्लावर फेस्टिवल की थीम 'भारत एक गाथा' है। इसमें भारत की सभ्यता, संस्कृति और विरासत को फूलों से उकेरा गया।
क्यों बन चुका है यह शो ट्रैवल हॉटस्पॉट?
- सर्दियों में अहमदाबाद घूमने का परफेक्ट बहाना
- कम खर्च में बड़ा विजुअल अनुभव
- गुजरात टूरिज्म को बढ़ावा
- लोकल और इंटरनेशनल विज़िटर्स की पसंद