सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Travel ›   Top 5 Noida Markets to visit for Christmas Shopping This Year Noida ke top shopping market

Christmas 2025 Markets: नोएडा के पांच मार्केट, जहां क्रिसमस की खरीदारी के लिए जा सकते हैं

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 20 Dec 2025 11:46 AM IST
सार

Christmas Markets in Noida: अगर आप क्रिसमस पर शाॅपिंग करना चाहते हैं तो नोएडा की कुछ बाजार बेस्ट विकल्प हो सकती हैं, जहां क्रिसमस के मौके पर पहुंचकर आपको मिनी ट्रिप जैसा अनुभव महसूस हो सकता है।

विज्ञापन
Top 5 Noida Markets to visit for Christmas Shopping This Year Noida ke top shopping market
सबसे लोकप्रिय क्रिसमस बाजार - फोटो : instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Christmas Markets in Noida: दिसंबर आते ही शहरों की रफ्तार बदल जाती है। हवा में ठंड के साथ-साथ रोशनी, केक और कैरोल्स की खुशबू घुल जाती है। क्रिसमस अब सिर्फ चर्च तक सीमित नहीं रहा, यह बाज़ारों में उतर आया है। नोएडा जैसा आईटी हब भी क्रिसमस के वक्त एक अलग ही रंग में दिखता है। यहां के कुछ बाजार ऐसे हैं, जहां खरीदारी महज शॉपिंग नहीं, बल्कि एक छोटा सा ट्रैवल एक्सपीरियंस बन जाती है।

Trending Videos


अगर आप क्रिमस 2025 में पूरे फेस्टिव मूड में खरीदारी करना चाहते हैं ,लेकिन दिल्ली तक नहीं जाना चाहते हैं तो नोएडा में ही कई ऐसी बाजारें हैं जो क्रिसमस पर खरीदारी के लिए बेहतरीन विकल्प हैं। यहां पहुंचकर आपको महसूस होगा कि आप एक छोटी सी ट्रिप पर आ गए हैं। नोएडा के ये मार्केट यह साबित करते हैं कि ट्रैवल हमेशा शहर बदलने से नहीं होता, कभी-कभी अपने ही शहर को नए नज़रिए से देख लेना भी एक यात्रा है। क्रिसमस डे 2025 में अगर आप रोशनी, स्वाद और लोगों की मुस्कान को करीब से महसूस करना चाहते हैं, तो इन बाज़ारों में ज़रूर घूमिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


ब्रह्मपुत्र मार्केट, सेक्टर 29

नोएडा का दिल अगर कहीं धड़कता है, तो वह ब्रह्मपुत्र मार्केट है। सेक्टर 29 में लगने वाली इस बाजार में क्रिसमस के दौरान आपको सस्ते लेकिन स्टाइलिश डेकोरेशन आइटम मिल जाते हैं। सांता कैप, लाइट्स और छोटे क्रिसमस ट्री देख और खरीद सकते हैं। स्ट्रीट फूड के साथ फेस्टिव वाइब का लुत्फ उठा सकते हैं। शाम ढलते ही यहां की रौनक बढ़ जाती है। यह मार्केट उन लोगों के लिए है जो कम बजट में ज्यादा फील चाहते हैं।


डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, सेक्टर 18

अगर क्रिसमस आपके लिए थोड़ा ग्लैमरस है, तो सेक्टर 18 का यह मॉल आपकी मंज़िल है। यहां आपको इंटरनेशनल ब्रांड्स के क्रिसमस कलेक्शन, प्रीमियम गिफ्ट्स और लग्ज़री चॉकलेट्स मिलेंगे। साथ ही थीम बेस्ड डेकोरेशन और लाइव इवेंट्स को पास से देख सकेंगे। यह जगह शॉपिंग से ज्यादा एक हॉलिडे गेटअवे जैसा फील देती है।


अट्टा मार्केट, सेक्टर 18

सेक्टर 18 में ही मेट्रो स्टेशन के दूसरी तरफ अट्टा मार्केट लगती है। जो लोग क्रिसमस को ट्रेंडी लेकिन पॉकेट-फ्रेंडली रखना चाहते हैं, उनके लिए अट्टा मार्केट सबसे सही है। यहां आाप सर्दियों के कपड़े, जैकेट, स्वेटर कम दाम में खरीद सकते हैं। क्रिसमस पार्टी के लिए रेड-ग्रीन आउटफिट्स का शानदार कलेक्शन आपको मिल जाता है और मोल-भाव करने का पूरा मौका मिलता है। यहां की भीड़, आवाजें और रंग सब मिलकर त्योहार को जमीनी हकीकत में बदल देते हैं।


गार्डन गैलेरिया मॉल

क्रिसमस सिर्फ खरीदारी नहीं, एंजॉयमेंट भी है और गार्डन गैलेरिया यही देता है। यहां के ओपन एयर कैफे और क्रिसमस स्पेशल मेन्यू आपका दिल खुश कर देंगे। क्रिसमस की शानदार सजावट के साथ ही आपको फोटो स्पाॅट्स मिलते हैं, जहां आप तस्वीरें क्लिक करा सकती हैं।  क्रिसमस पर यहां युवा भीड़ और पार्टी वाइब देखने को मिलती है। यह जगह खासतौर पर दोस्तों के साथ क्रिसमस ईव बिताने के लिए परफेक्ट है।


सेक्टर 50 और सेक्टर 76 के लोकल मार्केट

हर क्रिसमस चमकदार नहीं होता, कुछ त्योहार सादगी में भी खूबसूरत होते हैं। इन लोकल मार्केट्स में आपको मिलेंगे, हैंडमेड डेकोरेशन, लोकल बेकरी के फ्रेश प्लम केक और शांत घरेलू फील। अगर आप क्रिसमस को दिखावे से नहीं, दिल से मनाना चाहते हैं तो यही जगहें सही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed