सब्सक्राइब करें

New Year 2026: शिमला, मनाली या मसूरी? नए साल पर हिल स्टेशन जा रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 20 Dec 2025 01:20 PM IST
सार

New Year 2026 Travel Guide: पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला, मनाली जैसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनों की सैर पर जाते हैं लेकिन वहां पहुंचकर उन्हें सच्चाई पता चलती हैं जो कि इंस्टाग्राम रील और तस्वीरों से एकदम अलग होती है और उनकी छुट्टी खराब कर देती है।

विज्ञापन
New Year 2026 Celebration Travel Guide Avoid These Mistakes Advisory in Hindi
नए साल पर हिल स्टेशन जाने वाले न करें ये गलतियां - फोटो : Amar ujala

New Year 2026 Travel Guide: नया साल आते ही दिल पहाड़ों की ओर भागता है। बर्फ, ठंडी हवा और पहाड़ों की खामोशी, सब कुछ परफेक्ट लगता है। लेकिन न्यू ईयर पर हिल स्टेशन जाना जितना रोमांटिक दिखता है, उतना ही जोखिम भरा भी हो सकता है, अगर तैयारी अधूरी हो। हर साल हजारों लोग सिर्फ एक गलती की वजह से अपनी छुट्टियां ट्रैफिक जाम, होटल फ्रॉड, ठंड और अफरा-तफरी में बर्बाद कर देते हैं।



अगर आप New Year 2026 पर हिल स्टेशन का प्लान बना रहे हैं तो इन बातों को हल्के में लेने की गलती बिल्कुल न करें। नया साल पहाड़ों में मनाना तभी खूबसूरत होता है, जब आप उम्मीदें कम और तैयारी पूरी रखते हैं।,जो लोग सिर्फ इंस्टाग्राम रील्स देखकर प्लान बनाते हैं, वही सबसे ज्यादा पछताते हैं। साल 2026 के पहले दिन को वाकई खास बनाना है, तो भीड़ से नहीं, समझदारी से ट्रैवल कीजिए और सफर पर जाने से पहले इन बातों को ध्यान में रखें। 

 

Trending Videos
New Year 2026 Celebration Travel Guide Avoid These Mistakes Advisory in Hindi
बिना प्री-बुकिंग जाना मतलब मुसीबत बुलाना - फोटो : Adobe Stock

बिना प्री-बुकिंग जाना मतलब मुसीबत बुलाना

नए साल पर हिल स्टेशन पर सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक के अधिकतर सभी लोकप्रिय हिल स्टेशनों पर बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं। इस कारण होटल्स ओवरबुक हो जाते हैं। मौके पर कमरे या तो मिलते नहीं या दोगुनी कीमत पर मिलते हैं। अगर बस या ट्रेन से यात्रा करनी है तो इस वक्त टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है। टैक्सी और स्थानीय परिवहन जैसे गायब ही हो जाते हैं। ऐसे में आपकी यात्रा मुश्किल हो सकती है। लेकिन अगर आपको सफर करना ही है तो होटल, ट्रेन रिजर्वेशन, कैप या रिटर्न टिकट सबकुछ पहले से ही बुक कर लीजिए। पहले से बुकिंग होने पर वहां पहुंचकर आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होगी और न ही यात्रा महंगी पड़ेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
New Year 2026 Celebration Travel Guide Avoid These Mistakes Advisory in Hindi
मौसम को हल्के में लिया तो बीमार पड़ना तय - फोटो : Istock

मौसम को हल्के में लिया तो बीमार पड़ना तय

हिल स्टेशन की ठंड और बर्फ फोटो में जितनी खूबसूरत लगती है, असल में उतनी ही बेरहम होती है। दिन में धूप और रात में माइनस तापमान आपको कड़कड़ाने पर मजबूर कर सकता है। यहां अचानक बर्फबारी या बारिश होने की संभावना बनी रहती है। अधिक ठंड और आॅक्सीजन की कमी के कारण सांस व स्किन से जुड़ी दिक्कतें आ सकती हैं। इसलिए सिर्फ तस्वीरों की खूबसूरती देखकर न जाएं, बल्कि ठंड से बचने की पूरी तैयारी के साथ जाएं। थर्मल, वॉटरप्रूफ जैकेट, अच्छे ग्लव्स और मॉइस्चराइज़र ये सब अपने सामान में पैक करें। 

New Year 2026 Celebration Travel Guide Avoid These Mistakes Advisory in Hindi
ड्राइव करके जाना सबसे बड़ा रिस्क  - फोटो : Freepik

ड्राइव करके जाना सबसे बड़ा रिस्क 

नए साल के आसपास पहाड़ी सड़कों पर ब्लैक आइस जम जाती है, जिससे सड़के काफी फिसलन भरी और खतरनाक हो जाती हैं। हजारों सैलानियों के आगमन के कारण लंबा ट्रैफिक जाम हो सकता है। पार्किंग की भारी कमी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अगर पहाड़ों में ड्राइविंग का अनुभव नहीं है, तो खुद गाड़ी चलाने का अहंकार छोड़िए। हो सके तो निजी वाहन के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लें। ट्रेन, बस या हवाई यात्रा करें। गंतव्य पर घूमने के लिए लोकल टैक्सी, स्कूटी आदि का विकल्प अपना सकते हैं और लंबे जाम में सुरक्षित सफर का लुत्फ उठा सकते हैं।

विज्ञापन
New Year 2026 Celebration Travel Guide Avoid These Mistakes Advisory in Hindi
भीड़भाड़ वाले हॉटस्पॉट से दूरी बनाएं - फोटो : instagram

भीड़भाड़ वाले हॉटस्पॉट से दूरी बनाएं

मनाली, शिमला, मसूरी जैसे हिलस्टेशनों के नाम बड़े हैं, लेकिन न्यू ईयर पर यही सबसे ज्यादा परेशान करते हैं। इन प्रसिद्ध हिल स्टेशनों पर इतने अधिक सैलानी क्रिसमस और न्यू ईयर में हर साल आते हैं, जिससे घंटों जाम, रेस्तरां में जगह की कमी और शांति गायब सी हो जाती है। भीड़भाड़ वाले इन हाॅटस्पाॅट हिल स्टेशनों पर जाने से बचें। आॅफबीट लोकेशन चुनें, जैसे चोपता, लैंसडाउन, बिनसर या कसौली। ये शांत इलाके आपको प्रकृति की खूबसूरती को महसूस करने का पूरा मौका देते हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed