New Year 2026 Travel Guide: नया साल आते ही दिल पहाड़ों की ओर भागता है। बर्फ, ठंडी हवा और पहाड़ों की खामोशी, सब कुछ परफेक्ट लगता है। लेकिन न्यू ईयर पर हिल स्टेशन जाना जितना रोमांटिक दिखता है, उतना ही जोखिम भरा भी हो सकता है, अगर तैयारी अधूरी हो। हर साल हजारों लोग सिर्फ एक गलती की वजह से अपनी छुट्टियां ट्रैफिक जाम, होटल फ्रॉड, ठंड और अफरा-तफरी में बर्बाद कर देते हैं।
New Year 2026: शिमला, मनाली या मसूरी? नए साल पर हिल स्टेशन जा रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान
New Year 2026 Travel Guide: पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला, मनाली जैसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनों की सैर पर जाते हैं लेकिन वहां पहुंचकर उन्हें सच्चाई पता चलती हैं जो कि इंस्टाग्राम रील और तस्वीरों से एकदम अलग होती है और उनकी छुट्टी खराब कर देती है।
बिना प्री-बुकिंग जाना मतलब मुसीबत बुलाना
नए साल पर हिल स्टेशन पर सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक के अधिकतर सभी लोकप्रिय हिल स्टेशनों पर बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं। इस कारण होटल्स ओवरबुक हो जाते हैं। मौके पर कमरे या तो मिलते नहीं या दोगुनी कीमत पर मिलते हैं। अगर बस या ट्रेन से यात्रा करनी है तो इस वक्त टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है। टैक्सी और स्थानीय परिवहन जैसे गायब ही हो जाते हैं। ऐसे में आपकी यात्रा मुश्किल हो सकती है। लेकिन अगर आपको सफर करना ही है तो होटल, ट्रेन रिजर्वेशन, कैप या रिटर्न टिकट सबकुछ पहले से ही बुक कर लीजिए। पहले से बुकिंग होने पर वहां पहुंचकर आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होगी और न ही यात्रा महंगी पड़ेगी।
मौसम को हल्के में लिया तो बीमार पड़ना तय
हिल स्टेशन की ठंड और बर्फ फोटो में जितनी खूबसूरत लगती है, असल में उतनी ही बेरहम होती है। दिन में धूप और रात में माइनस तापमान आपको कड़कड़ाने पर मजबूर कर सकता है। यहां अचानक बर्फबारी या बारिश होने की संभावना बनी रहती है। अधिक ठंड और आॅक्सीजन की कमी के कारण सांस व स्किन से जुड़ी दिक्कतें आ सकती हैं। इसलिए सिर्फ तस्वीरों की खूबसूरती देखकर न जाएं, बल्कि ठंड से बचने की पूरी तैयारी के साथ जाएं। थर्मल, वॉटरप्रूफ जैकेट, अच्छे ग्लव्स और मॉइस्चराइज़र ये सब अपने सामान में पैक करें।
ड्राइव करके जाना सबसे बड़ा रिस्क
नए साल के आसपास पहाड़ी सड़कों पर ब्लैक आइस जम जाती है, जिससे सड़के काफी फिसलन भरी और खतरनाक हो जाती हैं। हजारों सैलानियों के आगमन के कारण लंबा ट्रैफिक जाम हो सकता है। पार्किंग की भारी कमी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अगर पहाड़ों में ड्राइविंग का अनुभव नहीं है, तो खुद गाड़ी चलाने का अहंकार छोड़िए। हो सके तो निजी वाहन के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लें। ट्रेन, बस या हवाई यात्रा करें। गंतव्य पर घूमने के लिए लोकल टैक्सी, स्कूटी आदि का विकल्प अपना सकते हैं और लंबे जाम में सुरक्षित सफर का लुत्फ उठा सकते हैं।
भीड़भाड़ वाले हॉटस्पॉट से दूरी बनाएं
मनाली, शिमला, मसूरी जैसे हिलस्टेशनों के नाम बड़े हैं, लेकिन न्यू ईयर पर यही सबसे ज्यादा परेशान करते हैं। इन प्रसिद्ध हिल स्टेशनों पर इतने अधिक सैलानी क्रिसमस और न्यू ईयर में हर साल आते हैं, जिससे घंटों जाम, रेस्तरां में जगह की कमी और शांति गायब सी हो जाती है। भीड़भाड़ वाले इन हाॅटस्पाॅट हिल स्टेशनों पर जाने से बचें। आॅफबीट लोकेशन चुनें, जैसे चोपता, लैंसडाउन, बिनसर या कसौली। ये शांत इलाके आपको प्रकृति की खूबसूरती को महसूस करने का पूरा मौका देते हैं।