सब्सक्राइब करें

Health Tips: गले में सूजन के साथ दिख रहे हैं ये लक्षण, कहीं ये थायराइड के संकेत तो नहीं

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Sat, 20 Dec 2025 06:49 PM IST
सार

Thyroid Problem Symptoms: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में थायराइड से जुड़ी परेशानी होना बहुत आम बात है। लेकिन कई मामलों में लोग लक्षणों को सामान्य थकान समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं कि थायराइड के शुरुआती लक्षण कैसे होते हैं।

विज्ञापन
Swollen Throat With These Symptoms Thyroid Sign Health Tips Gale me Sujan ke karan
थायरॉइ़ड - फोटो : Adobe Stock

Thyroid Symptoms Throat Swelling: थायराइड आज के समय में एक आम लेकिन बेहद गंभीर स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है। यह गर्दन के निचले हिस्से में स्थित एक छोटी, तितली के आकार की ग्रंथि है, जो शरीर के मेटाबॉलिज्म, एनर्जी लेवल और हृदय गति को नियंत्रित करने वाले महत्वपूर्ण हार्मोन बनाती है। अक्सर लोग गले में होने वाली हल्की सूजन या भारीपन को सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यह थायराइड का शुरुआती संकेत हो सकता है। 



जब यह ग्रंथि बहुत अधिक या बहुत कम हार्मोन का उत्पादन करने लगती है, तो शरीर के कई अंगों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। जब थायराइड ग्रंथि अधिक हार्मोन का उत्पादन करती है तो हाइपरथायरायडिज्म कहते हैं और जब यह ग्रंथि जरूरत से कम हार्मोन का उत्पादन करती है तो उसे हाइपोथायरायडिज्म कहते हैं। समय पर पहचान और सही उपचार के अभाव में थायराइड की समस्या शरीर के आंतरिक साइकिल को पूरी तरह बिगाड़ सकती है, जिससे दिल की बीमारी और प्रजनन क्षमता पर भी असर पड़ सकता है। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos
Swollen Throat With These Symptoms Thyroid Sign Health Tips Gale me Sujan ke karan
थायरॉइ़ड - फोटो : Adobe Stock

वजन में अचानक बदलाव और थकान
थायराइड का सबसे प्रमुख लक्षण वजन में अनपेक्षित बदलाव होना है। अगर डाइट कंट्रोल के बावजूद भी तेजी से आपका वजन बढ़ा रहे हैं, तो यह हाइपोथायरायडिज्म (हार्मोन की कमी) हो सकता है। इसके विपरीत अचानक वजन घटना हाइपरथायरायडिज्म का संकेत है। इसके साथ ही रात भर सोने के बाद भी दिन भर अत्यधिक थकान और कमजोरी महसूस होना इस बीमारी का एक बड़ा लक्षण माना जाता है।


ये भी पढ़ें- Health Alert: कोलेस्ट्रॉल हो रहा है कंट्रोल से बाहर? तुरंत सुधार लें सुबह की ये गड़बड़ आदत
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Swollen Throat With These Symptoms Thyroid Sign Health Tips Gale me Sujan ke karan
थायरॉइ़ड - फोटो : Adobe Stock

तापमान के प्रति संवेदनशीलता
थायराइड ग्रंथि शरीर के 'थर्मोस्टेट' की तरह काम करती है। अगर आपको दूसरों की तुलना में बहुत अधिक ठंड लगती है या आप गर्मी और पसीना बिल्कुल सहन नहीं कर पाते, तो यह थायराइड असंतुलन की निशानी है। इसके अलावा त्वचा का बहुत अधिक रूखा होना, बालों का तेजी से झड़ना और नाखूनों का कमजोर होकर टूटना भी इसी बीमारी की ओर इशारा करते हैं।


ये भी पढ़ें- Air Pollution: एयर प्यूरीफायर यूज करने वाले जरूर जान लें ये बातें, वरना बढ़ सकती है आपकी परेशानी
 
Swollen Throat With These Symptoms Thyroid Sign Health Tips Gale me Sujan ke karan
हार्ट - फोटो : Adobe Stock Images

हृदय गति और मानसिक स्वास्थ्य पर असर
क्या आपकी धड़कन अचानक तेज हो जाती है या फिर बहुत धीमी महसूस होती है? थायराइड हार्मोन सीधे तौर पर हृदय की कार्यप्रणाली को प्रभावित करते हैं। मानसिक स्तर पर यह बीमारी एकाग्रता की कमी, याददाश्त कमजोर होना और बेवजह चिंता या डिप्रेशन का कारण बन सकती है। महिलाओं में पीरियड्स की अनियमितता भी थायराइड का एक सामान्य लेकिन महत्वपूर्ण लक्षण है।

विज्ञापन
Swollen Throat With These Symptoms Thyroid Sign Health Tips Gale me Sujan ke karan
थायरॉइ़ड - फोटो : Adobe Stock
बचाव के उपाय और कब कराएं जांच?
अगर आपको गले में सूजन महसूस हो या ऊपर दिए गए लक्षणों में से दो-तीन लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत ब्लड टेस्ट कराएं। खानपान में आयोडीन की सही मात्रा लें और तनाव से दूर रहने के लिए योग व प्राणायाम का सहारा लें। ध्यान रखें थायराइड कोई लाइलाज बीमारी नहीं है, सही दवा और अनुशासित जीवनशैली से इसे पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed