सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   World Aids Day 2025 Theme History And Significance know hiv aids awareness

World AIDS Day Theme 2025: क्यों 1 दिसंबर को एड्स दिवस मनाया जाता है? जानिए इतिहास और 2025 की थीम

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 01 Dec 2025 10:24 AM IST
सार

World Aids Day 2025 Theme : आंकड़ों से पता चलता है कि साल 2024 के आखिर तक दुनियाभर में लगभग 40.8 मिलियन (4 करोड़ से अधिक) लोग एचआईवी के साथ जी रहे थे। इस साल 13 लाख नए मामले भी सामने आए जबकि 6.30 लाख लोगों की इस संक्रमण से मौत भी हो गई।

विज्ञापन
World Aids Day 2025 Theme History And Significance know hiv aids awareness
विश्व एड्स दिवस 2025 की थीम - फोटो : Freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

World Aids Day 2025: हर साल 1 दिसंबर को विश्व भर में एड्स दिवस मनाया जाता है। यह केवल एक दिन नहीं, बल्कि उन लाखों जिंदगियों को समर्पित है, जिन्हें एचआईवी या एड्स ने छुआ है। दुनियाभर में हर साल एचआईवी और एड्स के लाखों नए मामले सामने आते हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि साल 2024 के आखिर तक दुनियाभर में लगभग 40.8 मिलियन (4 करोड़ से अधिक) लोग एचआईवी के साथ जी रहे थे। इस साल 13 लाख नए मामले भी सामने आए जबकि 6.30 लाख लोगों की इस संक्रमण से मौत भी हो गई। 

Trending Videos


हैरान कर देने वाली बात ये है कि एड्स के प्रति लोगों की जागरूकता आज भी उतनी नहीं है। एड्स पर भ्रांतियां शुरू से फैली थीं, जिसे कम करने और लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व एड्स दिवस मनाने की शुरुआत हुई। आइए जानते हैं कि 1 दिसंबर को ही एड्स दिवस क्यों मनाते हैं, साल 2025 एड्स दिवस की थीम और महत्व क्या है।
विज्ञापन
विज्ञापन



एड्स दिवस का इतिहास 


विश्व एड्स दिवस मनाने की शुरुआत 1988 में हुई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दो जनसुचना अधिकारियों ने 1987 में इस की प्रस्तावना दी थी। उन्होंने 1 दिसंबर की तारीख इसलिए चुनी क्योंकि उस वक्त पश्चिमी मीडिया में कवरेज के लिहाज से यही सबसे उपयुक्त समय माना गया। दरअसल ये वक्त अमेरिकी चुनाव के बाद और क्रिसमस की छुट्टियों से पहले का था। उसके बाद पहली बार विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर 1988 को मनाया गया। तब से हर साल इसी दिन, दुनिया भर में स्मरण और जागरूकता के रूप में इस दिवस को मनाया जाना शुरू हुआ।



एड्स दिवस का उद्देश्य और महत्व

  • इस दिन का उद्देश्य एड्स या HIV संक्रमण से जुड़ी भांतियां, कलंक, डर और बहुत-सी गलत धारणाओं को मिटाना है।
  • लोगों को एचआईवी/एड्स के बारे में सही जानकारी, रोकथाम, उपचार और देखभाल के बारे में जागरूकता फैलाना।
  • जिन लोगों ने इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवाई, उनकी याद में और जो इस वायरस से संक्रमित हैं उन्हें समर्थन देना भी इसका एक मुख्य उद्देश्य है।
  • इस दिन का लक्ष्य है सामाजिक भेदभाव, असमानता और मानव-अधिकार उल्लंघन के खिलाफ आवाज़ उठाना, ताकि एचआईवी प्रभावित लोगों को सम्मान, समानता और सुरक्षा मिले।
  • वैश्विक स्वास्थ्य एवं मानवाधिकार के दृष्टिकोण से, एचआईवी/एड्स के खिलाफ दीर्घकालिक लड़ाई में वैश्विक एकजुटता और संकल्प को मजबूती देना भी इसका उद्देश्य है।


एड्स दिवस 2025 की थीम

इस बार, 2025 में विश्व एड्स दिवस की थीम है “Overcoming disruption, transforming the AIDS response” यानी बाधाओं को पार करते हुए, एड्स प्रतिक्रिया में बदलाव लाना। इस थीम के तहत उन चुनौतियों को पहचाना जाएगा जो अब HIV/एड्स महामारी के खिलाफ लड़ाई में खड़ी हैं, जैसे स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में कमी, फंडिंग में गिरावट, सामाजिक असमानताएं, भेदभाव, कलंक। साथ ही नई रणनीति, नवीनीकरण और प्रतिबद्धता के साथ एड्स प्रतिक्रिया में बदलाव लाने का प्रयास होगा। वहीं 2030 तक एड्स को एक सार्वजनिक-स्वास्थ्य खतरे के रूप में पूरी तरह समाप्त करने के वैश्विक लक्ष्य की दिशा में मेहनत को तीव्र करने का लक्ष्य है।

इस वर्ष की थीम हमें याद दिलाती है कि एड्स से लड़ाई सिर्फ दवाओं या चिकित्सा तक सीमित नहीं, यह सामाजिक न्याय, समानता, मानवाधिकार और मानवीय संवेदना की लड़ाई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed