सब्सक्राइब करें

Yoga For Cold And Cough: सर्दी आते ही खांसी से हो गए हैं परेशान? जानिए किस योगासन से मिलेगा आराम

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 01 Dec 2025 10:49 AM IST
सार

Yoga For Cold And Cough: योग एक सुरक्षित और प्राकृतिक तरीका है, जिससे खांसी, कंजेशन और सांस की तकलीफ में काफी राहत मिल सकती है। ये फेफड़ों और पाचन को भी स्वस्थ बनाता है। यहां जानिए वे योगासन और प्राणायाम जो आपको सर्दियों में होने वाली खांसी से आराम दिला सकते हैं।

विज्ञापन
Best Yoga For Cold And Cough In Winter in hindi sardi khansi ke liye yogasan
सर्दी खांसी के लिए योग - फोटो : Freepik.com

Yoga For Cold And Cough: सर्दियों के मौसम में खांसी आम समस्या बन जाती है। ठंडी हवा, संक्रमण, कमजोर इम्युनिटी और सूखी जलवायु गले व फेफड़ों पर असर डालती है। बार-बार खांसी आना न केवल असुविधाजनक होता है, बल्कि शरीर को थका भी देता है। खांसी के इलाज के लिए लोग दवाओं या घरेलू उपचार का सहारा लेते हैं। लेकिन प्राकृतिक तरीके से खांसी से राहत पाने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल किया जा सकता है। इसका एक फायदा ये भी है कि योग सिर्फ खांसी से आराम नहीं देंगे, बल्कि जुकाम, अन्य मौसमी बीमारियों से भी राहत दिलाएंगे। साथ ही इम्यूनिटा मजबूत कर कई रोगों से लड़ने की शक्ति देगा।



ऐसे में योग एक सुरक्षित और प्राकृतिक तरीका है, जिससे खांसी, कंजेशन और सांस की तकलीफ में काफी राहत मिल सकती है। ये फेफड़ों और पाचन को भी स्वस्थ बनाता है। यहां जानिए वे योगासन और प्राणायाम जो आपको सर्दियों में होने वाली खांसी से आराम दिला सकते हैं।

Trending Videos
Best Yoga For Cold And Cough In Winter in hindi sardi khansi ke liye yogasan
भस्त्रिका प्राणायाम - फोटो : Amar Ujala

भस्त्रिका प्राणायाम 

भस्त्रिका प्राणायाम फेफड़ों को खोलता है, जमाव कम करता है और खांसी में राहत देता है। इसके नियमित अभ्यास से श्वसन तंत्र मजबूत होता है। बलगम पिघलता है और इम्यूनिटी बढ़ती है। इसके अभ्यास के लिए रीढ़ सीधी रखकर बैठें। नाक से तेजी से सांस अंदर लें और बाहर छोड़ें। इस प्रक्रिया को 20–30 राउंड करें।

विज्ञापन
विज्ञापन
Best Yoga For Cold And Cough In Winter in hindi sardi khansi ke liye yogasan
कपालभाति प्राणायाम - फोटो : Amar Ujala

कपालभाति प्राणायाम

यह प्राणायाम फेफड़ों की सफाई करने में मदद करता है और खांसी व बलगम को कम करता है। इससे सर्दी-खांसी में तेजी से राहत मिलती है। साथ ही साइनस की समस्या भी कम होती है। कपालभाति का नियमित अभ्यास फेफड़ों की क्षमता को बढ़ाता है। कपालभाति का अभ्यास करने के लिए आराम से बैठें। पेट को अंदर की ओर खींचते हुए सांस जोर से बाहर छोड़ें। इसे 30 से 60 स्टोक करें।

Best Yoga For Cold And Cough In Winter in hindi sardi khansi ke liye yogasan
अनुलोम विलोम प्राणायाम - फोटो : Amar Ujala

अनुलोम-विलोम प्राणायाम

यह सर्दी और खांसी में सबसे लोकप्रिय योग तकनीक है। अनुलोम विलोम का अभ्यास नासिका मार्ग खोलता है और फेफड़ों को मजबूती देता है। यह प्राणायाम श्वसन तंत्र में ऑक्सीजन का प्रवाह बेहतर बनाता है। खांसी और जकड़न में राहत देता है और इम्यूनिटी को बूस्ट करता है। अभ्यास के लिए दाहिने नथुने को बंद कर बाएं से सांस लें। फिर बाएं को बंद कर दाएं से सांस बाहर छोड़ें। इस क्रिया को पांच से 10 मिनट तक करें। 

विज्ञापन
Best Yoga For Cold And Cough In Winter in hindi sardi khansi ke liye yogasan
भुजंगासन - फोटो : Amar Ujala

भुजंगासन

यह योगासन फेफड़ों को फैलाता है और जमाव हटाता है। भुजंगासन के अभ्यास से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। जैसे खांसी में आराम देने के साथ ही फेफड़ों की क्षमता को बढ़ाता है और सीने का दबाव करने में सहायक है। इसके अभ्यास के लिए पेट के बल लेट जाएं।  दोनों हथेलियों को जमीन पर टिकाकर शरीर को उठाएं। इस स्थिति में 10 से 15 मिनट तक रुकें।

ध्यान रखें जल्दी लाभ पाने के लिए योग के साथ ही रोजाना गुनगुना पानी पिएं। भाप लें और धूल या ठंडी हवा से बचें। सोने से पहले हल्दी वाला दूध पिएं।

नोट: यह लेख सामान्य स्वास्थ्य जानकारी के लिए है। किसी भी गंभीर या लंबी खांसी की स्थिति में डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed