December Weddings Winter Places to Visit: दिसंबर का महीना आ गया है और अपने साथ शादी सीजन भी ले आया है। ्दिसंबर के पहले हफ्ते में सैकड़ों शादियां होती हैं। इस साल भी कई कपल वैवाहिक बंधन में बंध अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं। दिसंबर शादी का महीना है तो रोमांस और हनीमून का भी महीना है। दिसंबर की सर्दी रोमांस बढ़ा देने वाली होती है। घूमने के लिए तो ये महीना एकदम परफेक्ट मौका देता है। शादी का शौर, रस्मों का तनाव, थकान और नए रिश्ते को सांस लेने का मौका देने के लिए शादी के तुरंत बाद एक मिनी ट्रिप की जरूरत होती है। ये ट्रिप शादी की शुरुआत को और खूबसूरत बना देगी।
December Weddings: दिसंबर के पहले हफ्ते में है शादी तो बनाएं इन जगहों पर घूमने का प्लान
December Weddings Winter Places to Visit: यहां 5 ऐसी ट्रैवल डेस्टिनेशन के बारे में बताया जा रहा है जहां दिसंबर की शादी के बाद लोग घूमने जा सकते हैं और दोगुना आनंद महसूस कर सकते हैं।
शादी की बाद घूमने की योजना कैसे बनाएं
सामान्य परिवारों में शादी के तुरंत बाद घूमना कपल्स के लिए संभव नहीं होता। शादी के लिए लंबी छुट्टी, खर्च और बजट बिगड़ने के साथ ही रस्मों में वक्त देना होता है जो शादी के बाद हनीमून को कुछ समय के लिए टालने पर मजबूर कर सकती है। बिल्कुल हनीमून पर भले ही आप अपनी छुट्टियां, बजट और सुविधा के मुताबिक जाएं। लेकिन शादी के तुरंत बाद एक मिनी ट्रिप जरूर प्लान करें। इसके लिए आपको दो से तीन दिन की छुट्टियों की जरूरत होगी।
शादी की तारीख के हिसाब से 2 से तीन दिन की शाॅर्ट ट्रिप चुनें। होटल और फ्लाइट या ट्रेन की बुकिंग अभी से कर लें। ज्यादा सामान नहीं, लेकिन ट्रैवल फ्रेंडली वार्म कपड़े साथ ले जाएं। इसे हनीमून नहीं, शादी की थकावट और तनाव कम करने के लिए मिनी ट्रिप में काउंट करें।
उदयपुर
रोमांस का दूसरा नाम उदयपुर हो सकता है। राजस्थान की यह खूबसूरत झीलों की नगरी कपल्स के लिए बेस्ट रोमांटिक जगह है। शादी बाद अपने पार्टनर के साथ उदयपुर में पिचोला झील, सिटी पैलेस और झील किनारे शांत माहौल में नवविवाहित कपल कुछ पल एक दूसरे को समझने, निहारने और स्नेह जताने के लिए दे सकते हैं। उदयपुर नवविवाहित जोड़ों के लिए इसलिए भी बेस्ट है, क्योंकि कई सेलेब्स इसे अपना ड्रीमी वेडिंग डेस्टिनेशन बना रहे हैं। ऐसे में भले आपकी शादी यहां न भी हुई हो लेकिन यादों में उदयपुर की सुनहरी धूप, झील के नीले पानी में आपका अक्स और खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया के लिए भी परफेक्ट वेडिंग कंटेंट देगी।
जयपुर
शाही अंदाज में अगर मिनी हनीमून चाहते हैं तो जयपुर कपल्स के लिए बेस्ट जगह है। जयपुर में हवा महल, आमेर का किला, पिंक सीटी की रौनक कपल्स को मस्ती, रोमांस और शाही अनुभव, तीनों का अहसास कराएगी। खरीदारी के लिए और इतिहास प्रेमियों के लिए जयपुर स्वर्ग सा है। दिसंबर में यहां का मौसम सुहाना और भीड़ कम होती है। ऐसे में दिसंबर में शादी के बाद बजट मिनी ट्रिप के लिए कपल्स यहां आने के बारे में विचार कर सकते हैं।
मसूरी
उत्तराखंड में स्थित पहाड़ों की रानी मसूरी दिसंबर में गुलजार हो जाती है। ठंडी हवा और बादलों का साथ मसूरी घूमने का अनुभव ज्यादा रोमांचक बन जाता है। यहां आप लाइब्रेरी रोड, कैंपिटी फाॅल, कंपनी गार्डन, बुद्धा टेंपल, दलाई हिल्स जैसी जगहों पर जाकर रोमांच और रोमांस दोनों को अनुभव कर सकते हैं। कंपनी गार्डन और माल रोड कपल वाॅक के लिए बेस्ट है। लाइब्रेरी रोड की काॅफी और केबल कार राइड रोमांस को अपने शिखर पर पहुंचा देता है। यहां घूमकर आप अपने वेडिंग एल्बम को अपडेट कर सकते हैं।