सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Travel ›   Honeymoon Travel Tips Common Airport Mistakes Couples Should Avoid

Travel Tips: हनीमून पर जा रहे कपल एयरपोर्ट पर न करें ये गलतियां, रखें कुछ बातों का खास ध्यान

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 29 Nov 2025 11:53 AM IST
सार

Common Airport Mistakes: अधिकतर हनीमून पर जा रहे कपल्स सबसे ज्यादा शिकार बनते हैं ओवर पैकिंग, दस्तावेजों में गड़बड़ी, गड़बड़ी, सुरक्षा नियमों की अनदेखी और आखिरी समय में घबराहट से। इन परेशानियों से बचने के लिए सफर से पहले या एयरपोर्ट पर हनीमून पर जा रहे कपल्स को कुछ टिप्स को अपनाना चाहिए।

विज्ञापन
Honeymoon Travel Tips Common Airport Mistakes Couples Should Avoid
हनीमून पर जा रहे कपल्स के लिए एयरपोर्ट टिप्स - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Common Airport Mistakes: शादियों का सीजन है। इस मौसम में अधिकर लोग नए रिश्ते की प्यारी सी शुरुआत करते हैं। शादी के बाद वह हनीमून पर जाने का चलन है। हनीमून जीवन की सबसे खूबसूरत शुरुआत है। ऐसे में कई कपल्स ने हनीमून की प्लानिंग की होगी। लेकिन अगर हनीमून की उत्सुकता और शादी की खुशी में लोग अक्सर कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं,जो उनके सफर को बिगाड़ सकती है। कपल को ध्यान रखना चाहिए कि एयरपोर्ट की गलतियां आपके सुनहरे सफर पर धब्बा न बनें।

Trending Videos


अगर आपका सफर एयरपोर्ट की भागदौड़, गलतियों और परेशामियों में फंस जाए तो रोमांस का सारा मूड खराब हो जाता है। इसलिए कपल्स ध्यान रखें कि एयरपोर्ट पर दिखावा नहीं, तैयारी काम आती है। अधिकतर हनीमून पर जा रहे कपल्स सबसे ज्यादा शिकार बनते हैं ओवर पैकिंग, दस्तावेजों में गड़बड़ी, गड़बड़ी, सुरक्षा नियमों की अनदेखी और आखिरी समय में घबराहट से। इन परेशानियों से बचने के लिए सफर से पहले या एयरपोर्ट पर हनीमून पर जा रहे कपल्स को कुछ टिप्स को अपनाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन



हनीमून कपल एयरपोर्ट की इन गलतियों से बचें

दस्तावेजों को लेकर न बनें लापरवाह

सफर पर जाने से पहले अपना पासपोर्ट, टिकट, होटल बुकिंग, आईडी सब कुछ एक फोल्डर में रखें। बोर्डिंग के वक्त “कहां रखा?” वाले ड्रामे में न फंसें। बल्कि दस्तावेजों को खास संभालकर रखें।


ओवर पैकिंग सबसे बड़ी गलती

नई दुल्हन होने का मतलब 3 बैग नहीं होता है। एयरलाइन की वज़न सीमा पार की तो अतिरिक्त शुल्क देखकर प्यार से ज्यादा गुस्सा खिल उठेगा। इसलिए सफर में उतना ही सामान ले जाएं जितना कैरी करना और एयरलाइन में ले जाना संभव हो।


आखिरी मिनट चेक-इन

ट्रैफिंक में में फंस गए, ऐसा कहने से तय समय पर टेक आफ करने वाली फ्लाइट आपके लिए नहीं रुकने वाली है। जरूरी है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए 3 घंटे पहले और घरेलू फ्लाइट के लिए कम से कम 2 घंटे पहले पहुंचें। समय पर घर से निकलें ताकि जाम में फंसने, बाॅर्डिंग और चेकिंग आदि के लिए आपके पास पर्याप्त समय हो। 


सुरक्षा नियमों को न करें अनदेखा

फ्लाइट उड़ान से जुड़े शराब, काॅस्मेटिक और इलेक्ट्राॅनिक्स के नियम पहले से जान लें। ऐसा न हो कि हनीमून पर जाने से पहले ही आपके मेकअप आइटम जब्त हो जाएं। और उनकी टेंशन आपका सफर किरकिरा कर दें। 


ज्यादा फोटो खींचने में ध्यान न भटकाएं

ख्याल रखें कि सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो अपलोड करने के चक्कर में बोर्डिंग टाइम न निकल जाए। पहले फ्लाइट पकड़ें, बाद में रील बनाएं।


करेंसी और पेमेंट विकल्प तैयार रखें

नगदी, कार्ड और यूपीआई के बैलेंस की जांच कर लें। सफर में सरप्राइज अच्छा होता है, लेकिन पैसों से जुड़ा नहीं। ऐसा न हो कि यात्रा के दौरान आपका कार्ड या यूपीआई काम न आए।


असहज कपड़ों से बचें 

फर्स्ट इम्प्रेशन फ्लाइट में नहीं, डेस्टिनेशन पर देना है। इसलिए सफर पर निकलें तो आरामदायक कपड़े पहनें ताकि सफर का मजा बना रहे। यात्रा के दौरान की असुविधा आपको गंतव्य पर पहुंचकर थकावट महसूस करा सकती है।


स्नेह का सार्वजनिक प्रदर्शन

हनीमून पर जा रहे कपल्स आमतौर पर अधिक रोमांटिक हो सकते हैं जो अच्छी बात हैं लेकिन मर्यादा जरूरी है। प्यार को सफर तक संभाल कर रखें। स्नेह का सार्वजिनक प्रदर्शन (PDA) अधिक न दिखाएं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed