सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Travel ›   Tallest Lord Ram Statue in World Location and Significance Duniya Ki Sabse Badi Ram Bhagwan Ki Murti

Tallest Lord Ram Statue: दुनिया की सबसे ऊंची श्रीराम प्रतिमा कहां स्थित है ? जानें यहां कैसे पहुंचे

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Sun, 30 Nov 2025 11:56 AM IST
सार

Tallest Lord Ram Statue in World: अगर आप भी भगवान श्रीराम के भक्त हैं और उनकी सबसे बड़ी प्रतिमा के दर्शन करना चाहते हैं तो इस लेख में आपको डिटेल दी जा रही है कि ऐसी प्रतिमा कहां स्थित है, जो सबसे बड़ी है।

विज्ञापन
Tallest Lord Ram Statue in World Location and Significance Duniya Ki Sabse Badi Ram Bhagwan Ki Murti
दुनिया की सबसे ऊंची श्रीराम प्रतिमा कहां है और क्यों है खास - फोटो : X- narendramodi
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Tallest Lord Ram Statue in World: अगर आप भगवान श्रीराम के भक्त हैं और उनकी भव्यतम प्रतिमा के दर्शन करना चाहते हैं, तो अब इसके लिए आपको गोवा की यात्रा करनी चाहिए। हाल ही में दक्षिण गोवा के पर्तगाली स्थित गोकर्ण जीवोत्थम मठ परिसर में भगवान श्रीराम की देश की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है। 77 फीट ऊंची ये विशाल प्रतिमा अपनी भव्यता, कला और धार्मिक महत्व के कारण भक्तों के लिए नए तीर्थ स्थल के रूप में तेजी से लोकप्रिय हो रही है।
Trending Videos


28 नवंबर को किया गया अनावरण

इस प्रतिमा का अनावरण 28 नवंबर 2025 को किया गया है। इसे प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने डिजाइन किया है, जिन्होंने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को भी डिजाइन किया था। कांस्य धातु से निर्मित भगवान श्रीराम की ये प्रतिमा देखने में दिव्य, आकर्षक और अनोखी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मठ परिसर में स्थित ये प्रतिमा भक्तों को शांति, अध्यात्म और शक्ति का अनोखा अनुभव कराती है। आसपास का प्राकृतिक वातावरण, नदी का किनारा और मठ की आस्था-पूर्ण ऊर्जा इसे एक पवित्र दर्शन स्थल बनाते हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं और इसे भगवान श्रीराम का दर्शन करने के लिए एक विशेष स्थान माना जा रहा है। 

कैसे पहुंचे ?

गोवा की राजधानी पणजी से पर्तगाली मठ तक लगभग 65 किलोमीटर की दूरी है। सबसे नज़दीकी हवाई अड्डा डाबोलिम है, जहां से टैक्सी या कार द्वारा 1.5–2 घंटे में पहुंचा जा सकता है। साथ ही मठ के पास स्थानीय बस सेवा भी उपलब्ध है। नजदीकी रेलवे स्टेशन मडगांव रेलवे स्टेशन है, जहां से टैक्सी या ऑटो लेकर आसानी से मठ पहुंच सकते हैं। श्रद्धालु अपनी सुविधा अनुसार निजी वाहन, टैक्सी या बस का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed