Haldi-Mehendi Decoration Ideas: हल्दी से लेकर मेहंदी कार्यक्रम के लिए घर की सजावट के धमाकेदार आइडिया
Haldi-Mehendi Decoration Ideas: बजट चाहे छोटा हो या बड़ा सजावट में बस आइडिया और क्रिएटिविटी चाहिए। घर को ऐसा सजा दें कि मेहमान दंग रह जाएं और हर फोटो बने इंस्टा-शो-स्टॉपर।
विस्तार
Haldi-Mehendi Decoration Ideas: शादी से पहले हल्दी और मेहंदी के फंक्शन घर में खुशियां लेकर आते हैं। आजकल शादियांं बैंक्विट हाॅल, गेस्ट हाउस या लाॅन में होने लगी हैं लेकिन उसके पहले के कार्यक्रम अगर आप घर पर कर रहे हैं तो सजावट शादी से कम नहीं होनी चाहिए, खासकर जब जमाना इंस्ट्राग्राम पर फोटो शेयरिंग और रील वाला हो। ऐसे में घर की सजावट कम बजट में एकदम इंस्ट्रा स्टाइल की जा सकती है। शादी से पहले दो तीन बड़े फंक्शन होते हैं, जैसे हल्दी, मेहंदी और संगीत। सबके लिए अलग अलग सजावट करना मुश्किल है। ऐसे में हल्दी से लेकर मेहंदी तक के लिए सजावट के आइडियाज यहां दिए जा रहे हैं। बजट चाहे छोटा हो या बड़ा सजावट में बस आइडिया और क्रिएटिविटी चाहिए। घर को ऐसा सजा दें कि मेहमान दंग रह जाएं और हर फोटो बने इंस्टा-शो-स्टॉपर।
गेंदा फूल और बनारसी फैब्रिक
पारंपरिक और रायॅल फील देने के लिए सजावट में गेंदे के फूलों के साथ ही बनारसी फैब्रिक का उपयोग करें। गेंदे की मालाएं बालकनी, दरवाजों और बैक ड्रॉप पर लगाएं। बनारसी दुपट्टों या साड़ियों से फोटो बूथ बनाएं। ये आर्टिस्टिक और डीसेंट वाइब देता है।
डीआईवाई फूलों का छत्ता
इंस्ट्रा परफेक्ट डेकोर के लिए रंग बिरंगे कागजी फूल और लाइट्स से सजावट करें। फोटो क्लिक कराने के लिए यह सुपरहिट काॅर्नर बन सकता है।
फ्लोर डेकोर
रंगोली, फूल और कैंडल्स से फ्लोर को मिनिमल रखते हुए सजावट करें। पीले और हरे रंग की सजावट हल्दी से लेकर मेहंदी तक के लिए परफेक्ट कलर रहता है।
लो-सीटिंग और स्टेज के लिए फर्नीचर
घर के जिस एरिया में हल्दी और मेहंदी का फंक्शन रखा है, वहां बैठने के लिए चारों ओर कुशन और चमकीले कवर बिछाएं जो कि हल्की-सी रॉयल्टी देंगे। साथ ही लो सीटिंग फर्नीचर रखें, ये मेहंदी के दौरान बैठते वक्त सहज भी रहेगा।
वॉल हैंगिंग्स विद दुल्हन-दूल्हा नाम
गोटा-पत्ती के हैंगिंग्स और नेम एलईडी बोर्ड से सजावट करें। हर किसी की नज़र इसी स्पॉट पर टिक जाएगी। ये थीम आधारित भी होगा और अट्रैक्टिव भी लगेगा।
फैरी लाइट्स
ये नाइट फंक्शन का असली ग्लैमर लाती हैं। लाइट्स से सजावट फंक्शन में ड्रीमी वाइब देती है, जैसे पूरा माहौल प्यार से जगमगा उठा हो।