सब्सक्राइब करें

2022 Maruti Suzuki Baleno Launch Today: आकर्षक लुक और नए फीचर्स के साथ नई बलेनो 2022 हुई लॉन्च, जानें कीमत

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 23 Feb 2022 01:41 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने आज, 23 फरवरी को न्यू जेनरेशन Baleno (बलेनो) प्रीमियम हैचबैक लॉन्च कर दिया है। मारुति बलेनो भारतीय बाजार में Tata Altroz (टाटा अल्ट्रोज), Hyundai i20 (ह्यूंदै i20) और Honda Jazz (होंडा जैज) जैसी कारों को टक्कर देगी। बलेनो 2015 में लॉन्च होने के बाद से मारुति के लिए अपने सेगमेंट में एक मजबूत खिलाड़ी रही है।

2022 Maruti Suzuki Baleno Launch Today Maruti Suzuki new generation Baleno premium hatchback launch today latest and live updates on new Baleno 2022 launch event
Maruti Suzuki Baleno Facelift 2022 - फोटो : Maruti Suzuki
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

01:24 PM, 23-Feb-2022
लॉन्च इवेंट खत्म हुई
इसके साथ ही मारुति सुजुकी की 2022 बलेनो प्रीमियम हैचबैक लॉन्च इवेंट खत्म हो गई है। 
12:45 PM, 23-Feb-2022
Maruti Suzuki Baleno Facelift 2022 - फोटो : Maruti Suzuki
लॉन्च हुई नई बलेनो
2022 Maruti Suzuki Baleno की शुरुआती कीमत 6.35 लाख रुपये रखी गई है जो टॉप वैरिएंट के लिए 9.49 लाख रुपये तक जाती है। 
12:38 PM, 23-Feb-2022
Maruti Suzuki Baleno Facelift 2022 - फोटो : Maruti Suzuki
6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स
2022 Maruti Suzuki Baleno को कई सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह नई पीढ़ी के मॉडल में छह एयरबैग, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट फीचर्स के साथ आएगी।
12:27 PM, 23-Feb-2022
Shashank Srivastava, Senior Executive Director of Sales and Marketing at Maruti Suzuki - फोटो : Maruti Suzuki
हर तीन मिनट में एक बलेनो की बिक्री
मारुति सुजुकी में बिक्री और विपणन के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी हर तीन मिनट में कम से कम एक बलेनो हैचबैक बेचती है। उन्होंने यह भी कहा कि बलेनो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले पांच मॉडलों में से एक है।
12:22 PM, 23-Feb-2022
Kenichi Ayukawa, MD and CEO Maruti Suzuki India Ltd, - फोटो : Maruti Suzuki
न्यू एज बलेनो भविष्य के प्रति नजरिया
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ केनिची आयुकावा बलेनो हैचबैक की लॉन्च इवेंट की शुरुआत की और इसके नए फीचर्स के बारे में बताया। आयुकावा ने कहा कि न्यू एज बलेनो भविष्य के प्रति हमारा नया नजरिया है। उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी ने नई पीढ़ी की बलेनो को विकसित करने के लिए 1,150 करोड़ रुपये का निवेश किया है। 102 देशों में बेची जाने वाली बलेनो 2015 में लॉन्च होने के बाद से मारुति सुजुकी के लिए सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक है।
12:17 PM, 23-Feb-2022
Maruti Suzuki Baleno Latin NCAP Rating - फोटो : NCAP
पहले से होगी ज्यादा सुरक्षित
दो एयरबैग के साथ आनेवाली मेड-इन-इंडिया मारुति बलेनो प्रीमियम हैचबैक कार को पिछले साल लैटिन अमेरिकी एजेंसी लैटिन एनसीएपी द्वारा टेस्ट किया गया था। जिसमें इस हैचबैक ने जीरो-स्टार रेटिंग हासिल की थी। हालाकि, मारुति ने वादा किया है कि नई पीढ़ी की बलेनो में ज्यादा सेफ्टी फीचर्स होंगी, जिसमें 6 एयरबैग शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
12:11 PM, 23-Feb-2022
कितनी हो सकती है कीमत
मौजूदा बलेनो मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 7.01 लाख रुपये और 10.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। 2022 Maruti Suzuki Baleno को 6.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किए जाने की संभावना है और टॉप वैरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये से कम रहने की संभावना है।
11:53 AM, 23-Feb-2022
Maruti Suzuki Baleno Facelift 2022 - फोटो : Maruti Suzuki
लॉन्च को लाइव कैसे देखें
मारुति सुजुकी कुछ ही देर में 2022 बलेनो फेसलिफ्ट प्रीमियम हैचबैक लॉन्च करेगी। लॉन्च इवेंट का सीधा प्रसारण मारुति के प्रीमियम कार आउटलेट नेक्सा के सोशल मीडिया हैंडल पर होगा।
11:49 AM, 23-Feb-2022
Maruti Suzuki Baleno Facelift 2022 - फोटो : Maruti Suzuki
हेड अप डिस्प्ले मिलेगा
कनेक्टेड कार टेक फीचर के अलावा, नई बलेनो को अन्य सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स जैसे कि नया 9-इंच डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 व्यू कैमरा और एक हेड अप डिस्प्ले (HUD) स्क्रीन के साथ पेश किया जाएगा। 
11:44 AM, 23-Feb-2022
होगी कनेक्टेड कार
हाल ही में मारुति ने नई बलेनो फेसलिफ्ट मॉडल के कनेक्टेड कार टेक फीचर्स का एक टीजर वीडियो जारी किया था। टीजर वीडियो सुजुकी कनेक्ट एप को दिखाता है, जिसे 2022 मारुति बलेनो के साथ कनेक्ट किया जाएगा। सुजुकी कनेक्ट एप में वाहन से संबंधित कई जानकारी जैसे फ्यूल गेज रीडिंग, डिस्टेंस टू एम्प्टी, ओडोमीटर और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़े शामिल होंगे। एप कार के ओवरऑल हेल्थ के बारे में भी जानकारी देगा, दूर से हैजर्ड लाइट को चालू करने के साथ-साथ कार को लॉक या अनलॉक भी करेगा।
Load More
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed