Bihar Election LIVE: तेजस्वी ने इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ की मीटिंग, कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप
{"_id":"68e2449f883106990f02c21b","slug":"nda-seat-sharing-in-bihar-2025-mahagathbandhan-seat-sharing-bihar-election-2025-election-commission-live-2025-10-05","type":"live","status":"publish","title_hn":"Bihar Election LIVE: तेजस्वी ने इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ की मीटिंग, कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sun, 05 Oct 2025 09:31 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Bihar Vidhansabha Chunav News Live :बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना अब जारी होने वाली है। दो-तीन दिन का समय है अधिकतम। ऐसे में बिहार चुनाव में उतरने वाले गठबंधनों की सीट शेयरिंग का हर अपडेट देखें यहां।
बिहार में रविवार को बारिश के बीच राजनीतिक तापमान चढ़ा हुआ है।
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
09:22 PM, 05-Oct-2025
इन सीटों पर झामुमो ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई
सूत्र बता रहे हैं इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बिहार की 16 विधानसभा सीटे- कटोरिया, चकाई, ठाकुरगंज, कोचाधामन, रानीगंज, बनमनखी, धमदाहा, रुपौली, प्राणपुर, छातापुर, सोनवर्षा, झाझा, रामनगर, जमालपुर, तारापुर, मनिहारी पर उतरने की इच्छा जताई है। झामुमो का दावा है कि अगर इन सीटों पर उनके उम्मीदवार उतरते हैं तो इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित है। अब झामुमो को कितनी सीटें मिलती है? यह बैठक के बाद ही साफ हो पाएगा।
सूत्र बता रहे हैं इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बिहार की 16 विधानसभा सीटे- कटोरिया, चकाई, ठाकुरगंज, कोचाधामन, रानीगंज, बनमनखी, धमदाहा, रुपौली, प्राणपुर, छातापुर, सोनवर्षा, झाझा, रामनगर, जमालपुर, तारापुर, मनिहारी पर उतरने की इच्छा जताई है। झामुमो का दावा है कि अगर इन सीटों पर उनके उम्मीदवार उतरते हैं तो इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित है। अब झामुमो को कितनी सीटें मिलती है? यह बैठक के बाद ही साफ हो पाएगा।
08:11 PM, 05-Oct-2025
कांग्रेस ने फिर से भारत निर्वाचन आयोग पर लगाया बड़ा आरोप
बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले कांग्रेस ने भारत निर्वाचन आयोग पर फिर से बड़ा आरोप लगा दिया है। कांग्रेस ने कहा कि मतदाता सूची में भारी फर्जीवाड़ा हुआ है। महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने रविवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर 38 लाख लोगों के नाम काट दिए गए हैं। इसमें 23 लाख महिलाएं और 15 लाख पुरुष शामिल हैं, जो आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार से वंचित हो जाएंगे। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह सब मोदी सरकार के इशारे पर हुआ है।
07:29 PM, 05-Oct-2025
तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ की मीटिंग
सीट शेयरिंग समेत अन्य मुद्दों को लेकर नेता प्रतिपक्ष और इंडिया गठबंधन के कॉर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने गठबंधन के सभी घटक दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई। तेजस्वी यादव के पोलो रोड स्थित आवास में आयोजित इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत सभी प्रमुख नेता पहुंचे। मुकेश सहनी ने कहा कि आज की बैठक काफी अहम होने वाली है। इसमें यह तय हो जाएगा कि सीट बंटवारें की घोषणा हमलोग कब करेंगे।
06:49 PM, 05-Oct-2025
एनडीए के नेता।
- फोटो : अमर उजाला
सीट बंटवारे से पहले एनडीए ने दिया एकजुटता का संदेश
सीट बंटवारे से पहले रविवार एनडीए के सभी घटक दल एक मंच पर दिखे और एकजुटता का संकेत दिया। भाजपा प्रदेश कार्यालय से आज पार्टी के घोषणा पत्र के लिए लोगों से सुझाव लेने हेतु 'पेटियां रथों' को रवाना किया गया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल झंडी दिखाकर इन रथों को रवाना किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि भाजपा के द्वारा मतदाताओं से सुझाव लेने के लिए सुझाव संग्रह अभियान की आज से शुरुआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण और किसान के कल्याण के लिए धरातल पर बहुत सारे काम किये है। एनडीए की फिर से सरकार बने इसके लिए हम मतदाताओं से घोषणा पत्र के लिए सुझाव चाहते है कि जनता बिहार विकसित बिहार बनाने के लिए वे अपना सुझाव देने का काम करे। उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी दल पूरी तरह से एकजुट हैं।
सीट बंटवारे से पहले रविवार एनडीए के सभी घटक दल एक मंच पर दिखे और एकजुटता का संकेत दिया। भाजपा प्रदेश कार्यालय से आज पार्टी के घोषणा पत्र के लिए लोगों से सुझाव लेने हेतु 'पेटियां रथों' को रवाना किया गया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल झंडी दिखाकर इन रथों को रवाना किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि भाजपा के द्वारा मतदाताओं से सुझाव लेने के लिए सुझाव संग्रह अभियान की आज से शुरुआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण और किसान के कल्याण के लिए धरातल पर बहुत सारे काम किये है। एनडीए की फिर से सरकार बने इसके लिए हम मतदाताओं से घोषणा पत्र के लिए सुझाव चाहते है कि जनता बिहार विकसित बिहार बनाने के लिए वे अपना सुझाव देने का काम करे। उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी दल पूरी तरह से एकजुट हैं।
06:13 PM, 05-Oct-2025
मुकेश सहनी को लेकर चर्चा गरम हो गई है
महागठबंधन के लिए लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के साथ लगातार मेहनत करने के बाद अब उन्हें विधानसभा चुनाव में इंडी एलायंस से उप मुख्यमंत्री पद के साथ 40-50 सीटों का लोभ है। यह होता नहीं दिख रहा है। इस बीच रविवार को भाजपा की सक्रियता के साथ मुकेश सहनी को लेकर चर्चा गरम हो गई है। पहले वह ऐसी चर्चाओं को बकवास बता चुके हैं, लेकिन फिर अब कहा जा रहा है कि उन्हें एनडीए में संभावना नजर आ रही है। वह संकेत दे रहे हैं।
05:38 PM, 05-Oct-2025
वीआईपी के मुकेश सहनी को लेकर अब अचानक चर्चा गरम
मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ थी। उसके बाद उसके चार में से एक विधायक का निधन हो गया और बाकी तीन भाजपा के साथ चले गए क्योंकि वह मूल रूप से भाजपाई ही थे। विधान परिषद् के रास्ते मंत्रिपरिषद् तक का सफर करने वाले मुकेश सहनी के दबाव को देखते हुए भाजपा ने उन्हें तब एनडीए से निकलने का रास्ता दे दिया था। विधान परिषद् का कार्यकाल खत्म होने के बाद वह एनडीए से निकल गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
04:58 PM, 05-Oct-2025
जीतन राम मांझी और चिराग पासवान के दलों में कई तरह की रार
एनडीए में दलित वोटरों की जिम्मेदारी लेने वाले चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के दलों के बीच कई तरह की रार है, जिसका समाधान करने के लिए भाजपा को बहुत तरह के पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। मांझी जहां 40 सीटें चाह रहे हैं, ताकि उनकी पार्टी मान्यता प्राप्त दल बनने के लिए जरूरी आठ विधायक बना सके। वह जीतने वाली आठ सीटों के साथ अधिकतम सीट पाने की हसरत पाले बैठे हैं। दूसरी तरफ चिराग पासवान भी अपनी पार्टी के लिए दलित बहुल सीटें चाह रहे हैं। भाजपा-जदयू के बाद बची 43 सीटों में से चिराग ज्यादा सीटें लेना चाह रहे, इससे भी ज्यादा नुकसान मांझी को ही है। कुशवाहा को भाजपा अलग तरीके से मना रही है, इसलिए वह ज्यादा सीटों की जिद पर नहीं अड़ेंगे।
04:30 PM, 05-Oct-2025
भाजपा आज सबसे ज्यादा सक्रिय, कई मोर्चे पर चल रहा काम
भाजपा रविवार को सबसे सक्रिय दल के रूप में नजर आ रही है। जहां भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से मिलने पहुंचे, वहीं कुछ नेताओं को चिराग पासवान के साथ समय तय करने में लगाया गया। दूसरी तरफ, पार्टी के अंदर भी बैठकों के साथ कार्यक्रमों का दौर चल रहा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और संगठन महामंत्री भीखू भाई दालसानिया को नमो ऐप्प की प्रदेश स्तरीय बैठक में देखा गया। उधर, दोनों उप मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को बिहार चुनाव में आम लोगों से घोषणा पत्र पर सुझाव के लिए पत्र-पेटी के रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने में लगाया गया।
04:25 PM, 05-Oct-2025
बिहार चुनाव में जदयू-भाजपा बराबरी के गणित पर
पिछली बार 115 सीटों पर लड़कर 43 पर जीत हासिल करने वाले जदयू को इस बार भी भाजपा से ज्यादा सीटें चाहिए थी, लेकिन ऐसी उम्मीद नहीं है। एक-दो सीटों का आगे-पीछे हो सकता है, लेकिन अब तक की स्थिति यही है कि दोनों दल 100-100 सीटों पर उतरेंगे। भाजपा ने पिछले चुनाव में 110 सीटों पर प्रत्याशी दिए थे, जिनमें से 74 पर उसे जीत मिली थी। भाजपा के तीन, जबकि जदयू के पांच प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई थी। भाजपा के ज्यादा प्रत्याशी जदयू के मुकाबले कम अंतरों से हारे थे। इस बार एनडीए में चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के दल हैं। 243 में से 200 सीटें भाजपा-जदयू में बंट जाने पर 43 सीटों में से तीनों दलों के बीच बंटवारे पर ही अनबन चल रही है।
04:18 PM, 05-Oct-2025
पिछले चुनाव से अलग गणित पर सभी की तैयारी चल रही
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सीट बंटवारे के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी- जनता दल यूनाईटेड की भूमिका बड़े भाई की थी। क्षेत्रीय दल होकर भी जदयू ने तब 115 सीटें ली थीं और भाजपा को 110 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का मौका दिया था। भाजपा के कई नेता तब एनडीए से अलग उतरे चिराग पासवान के चुनाव चिह्न तले मैदान में आए थे। चिराग पासवान को सिर्फ एक ही विधानसभा सीट पर जीत मिली, लेकिन उन्होंने 40 से ज्यादा सीटों पर जदयू को परेशान किया। लोजपा ने 135 सीटों पर प्रत्याशी दिए थे। इनमें जदयू के अलावा हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा, तब एनडीए में रहे विकासशील इंसान पार्टी की भी सीटें थीं। भाजपा की सीटों की तरफ चिराग ने नजर नहीं डाली थी। इस बार दूसरे तरह का गणित दिख रहा है।