सब्सक्राइब करें

Bihar Election News Live: महागठबंधन पर PM मोदी ने ली सियासी चुटकी, अटक-भटक दल दिया करार; जंगलराज पर भी प्रहार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Fri, 24 Oct 2025 03:32 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live Update: नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग पर आपका स्वागत है। बिहार का चुनावी दंगल अब हर दिन के साथ और रोमांचक होता जा रहा है। एनडीए और महागठबंधन के बीच रोज नए-नए दांव चले जा रहे हैं। यहां आपको बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हर एक बड़ा अपडेट सबसे पहले मिलेगा।

Bihar Assembly Election 2025 contest is between  Grand Alliance and the NDA with rallies by PM Modi and Amit S
बिहार विधानसभा चुनाव 2025। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

03:09 PM, 24-Oct-2025

Bihar Assembly Elections 2025: बेगूसराय की धरती से गरजे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बेगूसराय की धरती से महागठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से NDA की सरकार बनाने के लिए जनता-जनार्दन खुद चुनावी मैदान में उतर चुकी है। बेगूसराय में भारी संख्या में आशीर्वाद देने आए परिवारजनों को मैं सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं।
 
03:01 PM, 24-Oct-2025

Bihar Politics: जन सुराज ने गोपालगंज में निर्दलीय प्रत्याशी को दिया अपना समर्थन

गोपालगंज में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीके। - फोटो : अमर उजाला
जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गोपालगंज में निर्दलीय उम्मीदवार अनूप श्रीवास्तव को अपना समर्थन दिया है। पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज गोपालगंज में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। इस मौके पर जिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे अनूप श्रीवास्तव ने जन सुराज में शामिल होने का ऐलान किया।
02:59 PM, 24-Oct-2025

Bihar Elections: ये रामराज्य और जंगलराज की लड़ाई- शिवराज

गोपालगंज में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैकुंठपुर विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। शिवराज ने सभा में कहा कि धर्म और अधर्म की लड़ाई में भगवान को आना पड़ता है और आज नरेंद्र मोदी उसी भूमिका में हमारे बीच हैं. उन्होंने इसे रामराज्य और जंगलराज की लड़ाई करार दिया और कहा कि मोदी देश को सही दिशा में ले जा रहे हैं।
 
01:01 PM, 24-Oct-2025

Bihar Assembly Elections 2025: 'तीन गुना ज्यादा पैसा भाजपा, एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया'

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिला था उससे तीन गुना ज्यादा पैसा भाजपा, एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है। जब तीन गुना पैसा आएगा तो विकास भी तीन गुना ज्यादा होगा ही होगा। समस्तीपुर से पूर्णिया के लिए सिक्स लेन हाइवे बन रहा है। नई रेललाइनें बन रही हैं, वंदे भारत जैसी ट्रेनें चल रही हैं, बिहार में बिजली के नए-नए कारखाने लग रहे हैं।
12:57 PM, 24-Oct-2025

Bihar News: बिहार के हर कोने में आज विकास हो रहा-पीएम

पीएम मोदी। - फोटो : अमर उजाला
 पीएम ने कहा कि आज बिहार का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां विकास का कोई भी कोई काम न हो रहा हो। आपको कोई न कोई विकास का काम चलता हुआ जरूर दिखाई देगा। एनडीए सरकार सड़क, बिजली, पानी, इंटरनेट, गैस कनेक्शन... इनको सिर्फ सुविधा नहीं मानती, ये सशक्तिकरण और समृ्द्धि के भी माध्यम हैं। 

 
12:54 PM, 24-Oct-2025

Bihar Electin Live Update: 'बिहार के लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे..'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "RJD और कांग्रेस वाले क्या कह रहे हैं और क्या कह रहे हैं ये आपको मुझसे ज्यादा पता है। हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में ये ज़मानत पर चल रहे लोग हैं। जो ज़मानत पर हैं वो चोरी के मामले में ज़मानत पर हैं। अब चोरी की आदत इनकी ऐसी है कि अब 'जननायक' की उपाधि की चोरी में जुटे हैं। बिहार के लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे।"
विज्ञापन
विज्ञापन
12:24 PM, 24-Oct-2025

Bihar Elections 2025: जब तेज रफ्तार से चलेगा बिहार, तब फिर आएगी NDA सरकार

पीएम मोदी ने कहा कि जब नई रफ्तार से चलेगा बिहार तो तब फिर आएगी NDA की सरकार। साथ ही कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि आज मुझे वहां जाने का अवसर मिला।

हमारी सरकार जन नायक कर्पूरी ठाकुर जी को प्रेरणा पुंज मानती है। 
12:21 PM, 24-Oct-2025

Bihar Assembly Election 2025: 'आपन सब लोगन का प्रणाम करित ही'

समस्तीपुर से पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी शंखनाद किया है। बिहार और मिथिला वासियों को स्थानीय भाषा में प्रणाम करते हुए पीएम ने अपना संबोधन शुरू किया। साथ ही 25 अक्तूबर से शुरू होने वाले छठ महापर्व को लेकर बधाई दी। 
12:08 PM, 24-Oct-2025

Bihar Elections 2025: सीएम नीतीश कुमार का संबोधन

समस्तीपुर के चुनावी मंच पर एनडीए के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने संबोधन में एनडीए के सभी बड़े नेताओं का स्वागत करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा।
 

 

नीतीश कुमार ने कहा, “हमारी सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है। अजीविका रोजगार के लिए बेहतर योजनाएं चल रही हैं, जिसमें 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। एनडीए की सरकार ने बिहार को विशेष आर्थिक सहायता राशि देने की भी घोषणा की है। मखाना बोर्ड सहित कई अन्य सौगातें भी राज्य को मिली हैं।” आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि वो लोग अपने परिवार के लिए काम करते हैं। हम लोगों को देखिए हम सब आपके लिए काम कर रहे हैं। बिहार आगे बढ़ रहा है। उन लोगों ने कोई काम नहीं किया था। 

11:45 AM, 24-Oct-2025

Bihar Elections Live Update: सहरसा में तेजस्वी यादव की रैली शुरू, वादों की बौछार

सहरसा में तेजस्वी यादव की रैली शुरू हो गई है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “हम बिहारी हैं, बाहरी लोगों से डरने वाले नहीं हैं। लालू जी को डराने की काफी कोशिश की गई, लेकिन वे नहीं डरे। ईडी, इनकम टैक्स और कई एजेंसियां पीछे पड़ी रहीं, लेकिन झुकने का नाम नहीं लिया।

यह सरकार नकलची है, लेकिन हमारे पास विजन है। हम चाहते हैं कि बिहार में निवेश हो, महंगाई कम हो और लोगों को नौकरी मिले। ऐसा बिहार हम बनाना चाहते हैं। हम आप लोगों से वादे करके जा रहे हैं और अब उन्हें पूरा करेंगे।

14 तारीख को महागठबंधन की सरकार बनेगी। बीस दिन के अंदर कानून बनाया जाएगा कि जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उसे नौकरी दी जाएगी। ऐसा कोई परिवार नहीं बचेगा जिसके पास सरकारी नौकरी न हो। गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेंगे। माई-बहन मान योजना लागू की जाएगी और हर महीने लाभ आपके पास पहुंचेगा। यानी साल भर में 30 हजार रुपये देने का काम किया जाएगा। सरकार बनने के तुरंत बाद एक साल का पूरा पैसा दिया जाएगा।”

Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed