Bihar Election News Live: महागठबंधन पर PM मोदी ने ली सियासी चुटकी, अटक-भटक दल दिया करार; जंगलराज पर भी प्रहार
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live Update: नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग पर आपका स्वागत है। बिहार का चुनावी दंगल अब हर दिन के साथ और रोमांचक होता जा रहा है। एनडीए और महागठबंधन के बीच रोज नए-नए दांव चले जा रहे हैं। यहां आपको बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हर एक बड़ा अपडेट सबसे पहले मिलेगा।
लाइव अपडेट
Bihar Assembly Elections 2025: बेगूसराय की धरती से गरजे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बेगूसराय की धरती से महागठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से NDA की सरकार बनाने के लिए जनता-जनार्दन खुद चुनावी मैदान में उतर चुकी है। बेगूसराय में भारी संख्या में आशीर्वाद देने आए परिवारजनों को मैं सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं।बिहार में फिर से NDA की सरकार बनाने के लिए जनता-जनार्दन खुद चुनावी मैदान में उतर चुकी है। बेगूसराय में भारी संख्या में आशीर्वाद देने आए परिवारजनों को मैं सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं। https://t.co/RfqXvnZKEp
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2025
Bihar Politics: जन सुराज ने गोपालगंज में निर्दलीय प्रत्याशी को दिया अपना समर्थन
Bihar Elections: ये रामराज्य और जंगलराज की लड़ाई- शिवराज
गोपालगंज में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैकुंठपुर विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। शिवराज ने सभा में कहा कि धर्म और अधर्म की लड़ाई में भगवान को आना पड़ता है और आज नरेंद्र मोदी उसी भूमिका में हमारे बीच हैं. उन्होंने इसे रामराज्य और जंगलराज की लड़ाई करार दिया और कहा कि मोदी देश को सही दिशा में ले जा रहे हैं।Bihar Assembly Elections 2025: 'तीन गुना ज्यादा पैसा भाजपा, एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया'
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिला था उससे तीन गुना ज्यादा पैसा भाजपा, एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है। जब तीन गुना पैसा आएगा तो विकास भी तीन गुना ज्यादा होगा ही होगा। समस्तीपुर से पूर्णिया के लिए सिक्स लेन हाइवे बन रहा है। नई रेललाइनें बन रही हैं, वंदे भारत जैसी ट्रेनें चल रही हैं, बिहार में बिजली के नए-नए कारखाने लग रहे हैं।Bihar News: बिहार के हर कोने में आज विकास हो रहा-पीएम
Bihar Electin Live Update: 'बिहार के लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे..'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "RJD और कांग्रेस वाले क्या कह रहे हैं और क्या कह रहे हैं ये आपको मुझसे ज्यादा पता है। हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में ये ज़मानत पर चल रहे लोग हैं। जो ज़मानत पर हैं वो चोरी के मामले में ज़मानत पर हैं। अब चोरी की आदत इनकी ऐसी है कि अब 'जननायक' की उपाधि की चोरी में जुटे हैं। बिहार के लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे।"Bihar Elections 2025: जब तेज रफ्तार से चलेगा बिहार, तब फिर आएगी NDA सरकार
पीएम मोदी ने कहा कि जब नई रफ्तार से चलेगा बिहार तो तब फिर आएगी NDA की सरकार। साथ ही कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि आज मुझे वहां जाने का अवसर मिला।LIVE: PM Shri @narendramodi attends a public rally in Samastipur, Bihar. https://t.co/gQ2DkC3T2U
— BJP (@BJP4India) October 24, 2025
हमारी सरकार जन नायक कर्पूरी ठाकुर जी को प्रेरणा पुंज मानती है।
Bihar Assembly Election 2025: 'आपन सब लोगन का प्रणाम करित ही'
समस्तीपुर से पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी शंखनाद किया है। बिहार और मिथिला वासियों को स्थानीय भाषा में प्रणाम करते हुए पीएम ने अपना संबोधन शुरू किया। साथ ही 25 अक्तूबर से शुरू होने वाले छठ महापर्व को लेकर बधाई दी।Bihar Elections 2025: सीएम नीतीश कुमार का संबोधन
समस्तीपुर के चुनावी मंच पर एनडीए के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने संबोधन में एनडीए के सभी बड़े नेताओं का स्वागत करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा।
#Live: समस्तीपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की चुनावी जनसभा। https://t.co/yMPgp69CUe
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 24, 2025
नीतीश कुमार ने कहा, “हमारी सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है। अजीविका रोजगार के लिए बेहतर योजनाएं चल रही हैं, जिसमें 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। एनडीए की सरकार ने बिहार को विशेष आर्थिक सहायता राशि देने की भी घोषणा की है। मखाना बोर्ड सहित कई अन्य सौगातें भी राज्य को मिली हैं।” आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि वो लोग अपने परिवार के लिए काम करते हैं। हम लोगों को देखिए हम सब आपके लिए काम कर रहे हैं। बिहार आगे बढ़ रहा है। उन लोगों ने कोई काम नहीं किया था।
Bihar Elections Live Update: सहरसा में तेजस्वी यादव की रैली शुरू, वादों की बौछार
सहरसा में तेजस्वी यादव की रैली शुरू हो गई है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “हम बिहारी हैं, बाहरी लोगों से डरने वाले नहीं हैं। लालू जी को डराने की काफी कोशिश की गई, लेकिन वे नहीं डरे। ईडी, इनकम टैक्स और कई एजेंसियां पीछे पड़ी रहीं, लेकिन झुकने का नाम नहीं लिया।
यह सरकार नकलची है, लेकिन हमारे पास विजन है। हम चाहते हैं कि बिहार में निवेश हो, महंगाई कम हो और लोगों को नौकरी मिले। ऐसा बिहार हम बनाना चाहते हैं। हम आप लोगों से वादे करके जा रहे हैं और अब उन्हें पूरा करेंगे।
14 तारीख को महागठबंधन की सरकार बनेगी। बीस दिन के अंदर कानून बनाया जाएगा कि जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उसे नौकरी दी जाएगी। ऐसा कोई परिवार नहीं बचेगा जिसके पास सरकारी नौकरी न हो। गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेंगे। माई-बहन मान योजना लागू की जाएगी और हर महीने लाभ आपके पास पहुंचेगा। यानी साल भर में 30 हजार रुपये देने का काम किया जाएगा। सरकार बनने के तुरंत बाद एक साल का पूरा पैसा दिया जाएगा।”