Bihar Election 2025 Live: जदयू के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, आज नामांकन करेंगे तेज प्रताप
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख कल है। आज कई बड़े नेता पर्चा दाखिल करने वाले हैं। तेजस्वी यादव के नामांकन के बाद एनडीए के प्रमुख चेहरे भी आज मैदान में उतर रहे हैं।


लाइव अपडेट
सुपौल में नीरज कुमार सिंह बबलू ने किया नामांकन
छातापुर से भाजपा विधायक व मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने वीरपुर एसडीएम के समक्ष नामांकन दाखिल किया। वीरपुर हाई स्कूल मैदान में उनकी नामांकन सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल होंगे।
महागठबंधन के बड़े उम्मीदवार मैदान में
धमदाहा और रूपौली विधानसभा सीटों पर आज से चुनावी मुकाबले की औपचारिक शुरुआत हो गई है। पहले तीन दिन तक कोई उम्मीदवार नामांकन दाखिल नहीं कर पाया था, लेकिन गुरुवार को महागठबंधन की ओर से बीमा भारती (रूपौली) और संतोष कुशवाहा (धमदाहा) पर्चा भर रहे हैं।
धमदाहा सीट पर संतोष कुशवाहा का मुकाबला एनडीए की जेडीयू नेत्री लेशी सिंह से होगा, जबकि रूपौली में बीमा भारती के नामांकन से माहौल गरमाने लगा है। निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के नाम का एनआर अब तक नहीं कटा है। धमदाहा से 6 और रूपौली से 4 प्रत्याशियों ने नामांकन रसीद कटवाई है। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जनता दल (यूनाइटेड) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी।
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए जनता दल (यूनाइटेड) की दूसरी सूची जारी।
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 16, 2025
सभी प्रत्याशियों को ढेरों बधाई व शुभकामनाएं।#Bihar #JDU #JanataDalUnited#BiharElections pic.twitter.com/c6XUriMFqV
विधायक ललन पासवान ने टिकट कटने के बाद दिया इस्तीफा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भागलपुर जिले की पीरपैंती विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ललन पासवान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि ललन पासवान टिकट कटने से नाराज़ थे। बीजेपी ने उनकी जगह से मुरारी पासवान को टिकट दिया है। वहीं, बिहपुर विधानसभा सीट से पार्टी ने कुमार शैलेन्द्र को उम्मीदवार बनाया है।महुआ से तेज प्रताप यादव का नामांकन आज
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है। तेज प्रताप यादव ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उन्होंने महुआ के लोगों से किए अपने वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि जिस मेडिकल कॉलेज का वादा उन्होंने किया था, वह अब पूरा हो गया है। अब उनका अगला वादा है कि महुआ में एक इंजीनियरिंग कॉलेज बनवाया जाएगा, जिसे वह विधायक बनने के बाद जरूर पूरा करेंगे।