सब्सक्राइब करें

Bihar Election 2025 Live: जदयू के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, आज नामांकन करेंगे तेज प्रताप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Thu, 16 Oct 2025 03:14 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख कल है। आज कई बड़े नेता पर्चा दाखिल करने वाले हैं। तेजस्वी यादव के नामांकन के बाद एनडीए के प्रमुख चेहरे भी आज मैदान में उतर रहे हैं।

bihar election 2025 live nomination day samrat choudhary vijay choudhary tejashwi yadav latest updates
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

03:14 PM, 16-Oct-2025

 सुपौल में नीरज कुमार सिंह बबलू ने किया नामांकन


छातापुर से भाजपा विधायक व मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने वीरपुर एसडीएम के समक्ष नामांकन दाखिल किया। वीरपुर हाई स्कूल मैदान में उनकी नामांकन सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल होंगे।
03:13 PM, 16-Oct-2025

महागठबंधन के बड़े उम्मीदवार मैदान में


धमदाहा और रूपौली विधानसभा सीटों पर आज से चुनावी मुकाबले की औपचारिक शुरुआत हो गई है। पहले तीन दिन तक कोई उम्मीदवार नामांकन दाखिल नहीं कर पाया था, लेकिन गुरुवार को महागठबंधन की ओर से बीमा भारती (रूपौली) और संतोष कुशवाहा (धमदाहा) पर्चा भर रहे हैं।

धमदाहा सीट पर संतोष कुशवाहा का मुकाबला एनडीए की जेडीयू नेत्री लेशी सिंह से होगा, जबकि रूपौली में बीमा भारती के नामांकन से माहौल गरमाने लगा है। निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के नाम का एनआर अब तक नहीं कटा है। धमदाहा से 6 और रूपौली से 4 प्रत्याशियों ने नामांकन रसीद कटवाई है। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है।
 
11:11 AM, 16-Oct-2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जनता दल (यूनाइटेड) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी।
 

 

09:35 AM, 16-Oct-2025

विधायक ललन पासवान ने टिकट कटने के बाद दिया इस्तीफा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भागलपुर जिले की पीरपैंती विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ललन पासवान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि ललन पासवान टिकट कटने से नाराज़ थे। बीजेपी ने उनकी जगह से मुरारी पासवान को टिकट दिया है। वहीं, बिहपुर विधानसभा सीट से पार्टी ने कुमार शैलेन्द्र को उम्मीदवार बनाया है।
07:42 AM, 16-Oct-2025

महुआ से तेज प्रताप यादव का नामांकन आज

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है। तेज प्रताप यादव ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उन्होंने महुआ के लोगों से किए अपने वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि जिस मेडिकल कॉलेज का वादा उन्होंने किया था, वह अब पूरा हो गया है। अब उनका अगला वादा है कि महुआ में एक इंजीनियरिंग कॉलेज बनवाया जाएगा, जिसे वह विधायक बनने के बाद जरूर पूरा करेंगे।

07:37 AM, 16-Oct-2025

Bihar Election 2025 Live: जदयू के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, आज नामांकन करेंगे तेज प्रताप

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का सियासी तापमान अब चरम पर पहुंच गया है। पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख कल है, और उससे ठीक एक दिन पहले आज कई बड़े नेता पर्चा दाखिल करने वाले हैं। बुधवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नामांकन किया था, और अब एनडीए के दिग्गज भी मैदान में उतर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मुंगेर की तारापुर सीट से और जेडीयू के वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी समस्तीपुर की सरायरंजन सीट से आज नामांकन करेंगे। उधर, टिकट बंटवारे को लेकर कई दलों में घमासान मचा हुआ है। जेडीयू और बीजेपी दोनों दलों के भीतर असंतोष की खबरें सामने आ रही हैं। पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों और रणनीति पर मंथन जारी है। नामांकन की डेडलाइन नजदीक होने के कारण आज का दिन राजनीतिक हलचल, बयानबाज़ी और दांव-पेच से भरा रहने वाला है।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed