सब्सक्राइब करें

IND W vs BAN W: बारिश के कारण भारत-बांग्लादेश मैच रद्द, अब टीम इंडिया का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सामना

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नवी मुंबई Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 26 Oct 2025 10:54 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

महिला वनडे विश्व कप 2025 का आखिरी लीग मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। रविवार को भारतीय टीम का बांग्लादेश से सामना हुआ, लेकिन नवी मुंबई में तेज बारिश के कारण यह मैच बिना किसी नतीजे के रद्द कर दिया गया। अब भारत सेमीफाइनल में 30 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा।

IND W vs BAN W ODI Highlights: World Cup 2025 India vs Bangladesh Women Today Match Scorecard Updates
स्मृति मंधाना - फोटो : BCCI Women-x
विज्ञापन

लाइव अपडेट

10:39 PM, 26-Oct-2025

भारत-बांग्लादेश मैच रद्द हुआ

महिला वनडे विश्व कप 2025 का आखिरी लीग मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। रविवार को भारतीय टीम का बांग्लादेश से सामना हुआ, लेकिन नवी मुंबई में तेज बारिश के कारण यह मैच बिना किसी नतीजे के रद्द कर दिया गया। अब भारत सेमीफाइनल में 30 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा।

इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 27 ओवर में नौ विकेट खोकर 119 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य मिला था। टीम इंडिया ने जवाब में बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई और बाद में मैच को बिना परिणाम घोषित कर दिया गया।

बारिश की वजह से मैच देर से शुरू हुआ और इसे 43-43 ओवर का किया गया था। लेकिन बीच में दोबारा बारिश आने से मैच को घटाकर 27-27 ओवर का कर दिया गया। इसके बाद भी मौसम साफ नहीं हुआ और अंततः मैच को पूरी तरह रद्द करना पड़ा। नतीजतन, दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए।

10:19 PM, 26-Oct-2025

IND W vs BAN W Live Score: बारिश के कारण फिर रुका मैच

बारिश के कारण मुकाबला फिर रुक गया है। स्मृति मंधाना 34 और अमनजोत कौर 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने 8.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 57 रन बना लिए हैं।
09:36 PM, 26-Oct-2025

IND W vs BAN W Live Score: भारत की पारी शुरू

भारत की पारी शुरू हो चुकी है। स्मृति मंधाना और अमनजोत कौर क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय टीम को डीएलएस के तहत 27 ओवरों में 126 रनों का लक्ष्य मिला है जबकि बांग्लादेश ने 119 रन बनाए। 
09:14 PM, 26-Oct-2025

IND W vs BAN W Live: बांग्लादेश ने भारत के सामने रखा 120 रन का लक्ष्य

बांग्लादेश ने भारत के सामने 120 रन का लक्ष्य रखा है। बारिश के कारण मुकाबला दो बार बाधित हुआ, जिसकी वजह से टॉस में देरी हुई। उसके बाद मैच शुरू होने में भी समय लगा। पहले ओवर्स में कटौती की गई और मैच 43 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया। इसके बाद बारिश फिर आई और मैच लगभग एक घंटे तक रुका, जिसके बाद अंपायर्स ने 27 ओवर प्रति पारी का फैसला लिया। बांग्लादेश ने निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 119 रन बनाए। उनके लिए शर्मिन अख्तर ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। भारत के लिए राधा यादव ने तीन विकेट लिए जबकि श्री चरणी को दो सफलताएं मिलीं। वहीं, रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने शानदार गेंदबाजी की और एक-एक विकेट अपने नाम किए।
 
08:59 PM, 26-Oct-2025

IND W vs BAN W Live Score: छठा और सातवां विकेट गिरा

बांग्लादेश को छठा झटका राधा यादव ने दिया। उन्होंने नाहिदा अक्तर को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ तीन रन बना पाईं। इसके बाद श्री चरणी ने टीम को सातवां विकेट अपने नाम किया। उन्होंने शर्मिन अख्तर को पवेलियन की राह दिखाई। वह 36 रन बनाकर आउट हुईं। अब राबिया खान और रितू मोनी क्रीज पर हैं।
08:52 PM, 26-Oct-2025

IND W vs BAN W Live Score: पांचवा विकेट गिरा

94 के स्कोर पर बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा। अमनजोत कौर ने शोर्ना अक्तर को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ दो रन बना पाईं। अब शर्मिन का साथ देने नाहिदा अक्तर आई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
08:48 PM, 26-Oct-2025

IND W vs BAN W Live Score: बांग्लादेश को चौथा झटका

बांग्लादेश ने 91 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए हैं। तीसरा झटका उन्हें कप्तान निगार सुल्ताना के रूप में लगा जो रनआउट हो गईं। वह सिर्फ नौ रन बना पाईं। इसके बाद राधा यादव ने शोभना मोस्त्री को अपना शिकार बनाया। वह 26 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। अब क्रीज पर शर्मिन अख्तर का साथ देने शोर्ना अक्तर आई हैं।
08:10 PM, 26-Oct-2025

IND W vs BAN W Live Score: बारिश के कारण होगा 27 ओवर प्रति पारी का खेल

बारिश के कारण एक बार फिर ओवर्स में कटौती की गई है। अब 27 ओवर प्रति पारी का खेल होगा। 
06:11 PM, 26-Oct-2025

IND W vs BAN W Live Score: बारिश के कारण फिर रुका मैच

बारिश के कारण भारत और बांग्लादेश के बीच जारी मुकाबला रुक गया है। बांग्लादेश ने 12.2 ओवर में दो विकेट पर 39 रन बना लिए हैं। फिलहाल शर्मिन अख्तर 18 और निगार सुल्ताना दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
05:41 PM, 26-Oct-2025

IND W vs BAN W Live Score: 34 पर भारत को दूसरा झटका

भारत को दूसरा झटका दीप्ति शर्मा ने दिया। उन्होंने रूबया हैदर को अपना शिकार बनाया। वह 13 रन बना पाईं। अब शर्मिन अख्तर का साथ देने निगार सुल्ताना आई हैं।
Load More
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed