Assembly Election Results Live: तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत; सरकार बनाने के लिए राज्यपाल से की मुलाकात
{"_id":"656bf8eaf9c2457da5066cc4","slug":"assembly-election-results-2023-vote-counting-today-telangana-chunav-result-kcr-reventh-reddy-latest-update-2023-12-03","type":"live","status":"publish","title_hn":"Assembly Election Results Live: तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत; सरकार बनाने के लिए राज्यपाल से की मुलाकात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Mon, 04 Dec 2023 06:49 AM IST
विज्ञापन
खास बातें
Assembly Election 2023 Result, Vidhan Sabha Chunav Parinam Live: तेलंगाना में 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान हुआ था। इसके नतीजे आज आ रहे हैं। इससे पहले कई एग्जिट पोल सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर कांग्रेस की बढ़त का संकेत दिखा रहे थे।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव परिणाम 2023
- फोटो : amarujala.com
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
06:49 AM, 04-Dec-2023
ओवैसी का अपनी सीटों पर कब्जा बरकरार
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के पुराने शहर के अपने पारंपरिक गढ़ पर दबदबा बरकरार रखा। एआईएमआईएम उम्मीदवारों ने नौ सीटों में से सात पर जीत हासिल की। पार्टी 2009 से इन सीटों पर जीत रही है।
03:47 AM, 04-Dec-2023
कांग्रेस उम्मीदवार ने की रेवंत रेड्डी के सीएम बनने की अध्यक्षता
तेलंगाना में भारी जीत के बाद वारंगल पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कोंडा सुरेखा ने रेवंत रेड्डी को मुख्यमंत्री बनाने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य में सरकार बनाने जा रही है। टीपीसीसी अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी आलाकमान के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री पद संभालने जा रहे हैं। तेलंगाना अब "जनता के शासन" का गवाह बनने जा रहा है।
03:10 AM, 04-Dec-2023
तेलंगाना भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने की पार्टी की तारीफ
केंद्रीय मंत्री और भाजपा तेलंगाना अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने राज्य में पार्टी के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि पार्टी का वोट शेयर दोगुना हो गया है। हमने राज्य में आठ सीटें जीत ली हैं। रेड्डी ने उम्मीद जताई है कि अगले लोकसभा चुनाव में वे बड़ी जीत दर्ज होगी। उन्होंने वेंकट रमण रेड्डी की भी प्रशंसा की।
12:24 AM, 04-Dec-2023
जनसेना पार्टी ने तेलंगाना की सभी आठ सीटों पर जमानत जब्त
पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जनसेना पार्टी ने तेलंगाना की सभी आठ सीटों में जमानत खो दी है। जन सेना ने खम्मम, कोथगुडेम, वायरा, असवाराओपेटा, कुकटपल्ली, तंदूर, कोडाद और नागरकुर्नूल निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ा था।
11:32 PM, 03-Dec-2023
राज्यपाल से की मुलाकात
कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया।
11:13 PM, 03-Dec-2023
टी राजा सिंह ने जताई खुशी
हैदराबाद के गौशमहल से निर्वाचित भाजपा उम्मीदवार टी राजा सिंह ने कहा कि गौशमहल की जनता ने तीसरी बार मुझे सेवा करने का मौका दिया। पिछले नौ वर्षों से लोग मेरे काम को देख रहे हैं। मैंने विधानसभा में 500 करोड़ से अधिक के विकास कार्य किए। बीआरएस, कांगेस और एआईएमआईएम ने मुझे हराने के लिए सत्ता, धन और पुलिस का इस्तेमाल किया लेकिन जनता ने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे एक बार फिर जीता दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
10:51 PM, 03-Dec-2023
तेलंगाना विधानसभा के सभी सीटों के नतीजे
तेलंगाना विधानसभा के सभी सीटों के नतीजे आ चुके हैं। यहां कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है। चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस ने 64 सीटों पर विजय पताका लहराई है। वहीं बीआरएस 39 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। भाजपा ने आठ सीटों पर जीत हासिल की तो एआईएमआईएम सिर्फ सात सीटों पर जीत दर्ज कर पाई। वहीं सीपीआई एक सीट पर जीती है।
10:28 PM, 03-Dec-2023
तेलंगाना के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक
कर्नाटक के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बताया मंगलवार सुबह तेलंगाना के नवनिर्वाचित कांग्रेस कांग्रेस विधायकों की बैठक आयोजित की जाएगी।
#WATCH | Hyderabad: After meeting the Telangana Governor, Karnataka Deputy CM DK Shivakumar says, "We have met the Governor to claim the formation of the Govt with 65 members in this newly elected House and we have called a meeting of the newly elected MLAs tomorrow at 9:30 am.… pic.twitter.com/oMPmrFCkiO
— ANI (@ANI) December 3, 2023
09:45 PM, 03-Dec-2023
कांग्रेस ने 64 सीटें जीतीं
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक तेलंगाना में कांग्रेस 64 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है। वहीं, बीआरएस अब तक 38 सीटें जीत चुकी है और एक सीट पर आगे चल रही है। भाजपा के खाते में आठ सीटें आई हैं।
06:28 PM, 03-Dec-2023
तेलंगाना के कामारेड्डी से केसीआर और कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत भाजपा उम्मीदवार से हारे
तेलंगाना के कामारेड्डी सीट से भाजपा के प्रत्याशी कटिपल्ली वेंकट रमन्ना रेड्डी ने निवर्तमान मुख्यमंत्री केसीआर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी को मात दे दी है। 20 चरणों की गिनती के बाद भाजपा उम्मीदवार 6741 वोटों से जीत गए हैं।