सब्सक्राइब करें

Live

Ajit Pawar Plane Crash Live: 'हमारा नेता चला गया...'; फूट-फूटकर रोए महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के नेता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बारामती। Published by: लव गौर Updated Wed, 28 Jan 2026 12:50 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Ajit Pawar Baramati Plane Crash Live Updates in Hindi: महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती में हुए विमान हादसे में उप मुख्यमंत्री अजित पवार का निधन हो गया है। विमान में सवार अन्य चार लोग भी इस हादसे में नहीं बचे पाए। यह दुर्घटना तब हुई जब एनसीपी नेता अजित पवार (66) और अन्य लोगों को ले जा रहा विमान बारामती में रनवे के पास क्रैश लैंड हो गया। हादसे से जुड़े सभी पल-पल के अपडेट्स जानिए...

Baramati Plane Crash Photos: विचलित कर रहा विमान हादसे के बाद का मंजर, बारामती में दुर्घटना की भयावह तस्वीरें


Ajit Pawar Plane Crash: पहले विमान में लगी आग, फिर एक के बाद एक धमाके; चश्मदीदों ने बताई खौफनाक मंजर की कहानी

बारामती विमान हादसा: डिप्टी CM अजित पवार के अलावा कौन लोग थे सवार? पायलट कैप्टन सुमित समेत सभी पांच की गई जान

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates Maharashtra Deputy CM Dies Family Political Career Baramati News in Hindi
विमान हादसे में अजित पवार का निधन - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

12:47 PM, 28-Jan-2026

पुणे ग्रामीण एसपी संदीप सिंह का बयान

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे ग्रामीण एसपी संदीप सिंह गिल ने बताया, '8.45 बजे के आस-पास लैंडिंग से तुरंत पहले ये विमान क्रैश हुआ है। उसमें पांच लोग थे और इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। उनके शव मेडिकल कॉलेज में हैं। घटनास्थल पर एक एक्सपर्ट टीम है, जो जांच कर रही है। एक्सपर्ट टीम अपनी जांच कर रही है।'

12:44 PM, 28-Jan-2026

चश्मदीद महिला ने घटना के बारे में क्या-क्या बताया?

बारामती: एक स्थानीय महिला ने बताया कि हम यहां रहते हैं और हमारे पीछे एक हवाई पट्टी है, जहां हमने देखा कि एक विमान आया और उतरा नहीं। वह आगे चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वापस मुड़कर उतरने लगा। लेकिन रन-वे से ठीक पहले वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जैसे ही हमने यह देखा, हमने हवाई पट्टी के आसपास रहने वाले अपने जानकारों को सूचित किया, इसलिए पुलिस और अन्य लोग तुरंत आ गए। उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की। 15 मिनट बाद वे आग पर काबू पाने में सफल रहे और जब हम पास गए, तो हमने वहां एक बिना सिर का शव पड़ा देखा। वह पूरी तरह से जला हुआ और सूजा हुआ था। हम उसकी पहचान नहीं कर सके, लेकिन बाद में हाथ में मिली किसी चीज की मदद से पहचान हुई कि वह दादा (अजीत पवार) का शव था। पुलिस की टीम हमारे पास आई और पानी मांगा। हमने उन्हें पानी दिया, और उन्होंने शव को ढकने के लिए कपड़े भी मांगे, इसलिए हमने अपने घर से एक नया कंबल उन्हें दे दिया।

 
12:36 PM, 28-Jan-2026

बारामती अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा

बारामती अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई है। यहां अजित पवार के पार्थिव शरीर को लाया गया है। 
 
12:26 PM, 28-Jan-2026

फडणवीस ने गहरी संवेदना व्यक्त की, तीन दिन का शोक घोषित

अजित पवार के निधन पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पोस्ट करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा, 'दादा चले गए! एक जमीन से जुड़े नेता, मेरे दोस्त और साथी, अजित दादा की प्लेन क्रैश में मौत बहुत दिल दहला देने वाली है। यह दिल तोड़ने वाला है। मेरा दिल सुन्न है। अपनी भावना बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैंने अपना मजबूत और अच्छा दोस्त खो दिया है। यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। यह एक ऐसा नुकसान है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। आज महाराष्ट्र के लिए बहुत मुश्किल दिन है।'

वहीं मीडिया से बात करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि राज्य में दुख का माहौल है। उनके जैसा नेता खोना एक बहुत बड़ा नुकसान है। मैं एकनाथ शिंदे के साथ आज बारामती जाऊंगा। मैंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को इस घटना के बारे में बताया है और उन्होंने इस पर दुख जताया है। फडणवीस ने कहा कि हमने राज्य में तीन दिन का शोक घोषित किया है।
 
12:23 PM, 28-Jan-2026

अजित पवार के निधन से टूटे एनसीपी नेता

लातूर: महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता बाबासाहेब पाटिल और एनसीपी नेता विक्रम काले अजित पवार के निधन से टूट गए। दोनों नेता बुरी तरह से रोते नजर आए। इस दौरान 'हमारा नेता चला गया...' कहते हुए भाव विभोर हो रहे थे। दोनों नेता गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगे। इसी के साथ वहां मौजूद अन्य कार्यकर्ता भी भावुक हो गए।
 
 
12:07 PM, 28-Jan-2026

Ajit Pawar News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र के बारामती में एक विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अजित पवार जी का असामयिक निधन एक अपूरणीय क्षति है। उन्हें महाराष्ट्र के विकास में, विशेषकर सहकारी क्षेत्र में, विशेष योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा। मैं उनके परिवार, समर्थकों एवं प्रशंसकों के प्रति गहन शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं। ईश्वर इस दुर्घटना में मारे गए अन्य सभी लोगों के परिवारों को भी इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।'
विज्ञापन
विज्ञापन
11:48 AM, 28-Jan-2026

Baramati Plane Crash Photos: विमान हादसे के बाद की भयावह तस्वीरें

महाराष्ट्र प्लेन हादसे में अजित पवार का निधन - फोटो : ANI/PTI
महाराष्ट्र के बारामती में बड़ा विमान हादसे से जुड़ी भयावह तस्वीरें सामने आई हैं, जो हादसे की गंभीरता को दर्शाती हैं। हादसे से जुड़ी तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें...
11:44 AM, 28-Jan-2026

फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली

फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली मूल रूप से जौनपुर जिले के केराकत तहसील की रहने वाली थी। पिंकी माली पिछले पांच-छह साल से फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम कर रही थी। इस हादसे में उनकी भी जान चली गई। 

11:41 AM, 28-Jan-2026

घटनास्थल से एक और भयावह वीडियो

घटनास्थल से एक और भयावह वीडियो सामने आया है। विमान पूरी तरह से मलबे का ढेर बन चुका है। 
 
11:39 AM, 28-Jan-2026

Plane Crash In Baramati: रामदास अठावले ने जताया दुख

दिल्ली: अजित पवार के निधन पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, 'वह महाराष्ट्र के एक महान नेता थे। उन्होंने राज्य के विकास के लिए महायुति जॉइन की थी। उन्होंने महाराष्ट्र के लिए शानदार काम किया और महाराष्ट्र के लोकल बॉडी चुनावों में बड़ी सफलता हासिल की। प्लेन क्रैश में उनका अचानक निधन महाराष्ट्र के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है।'
 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed