सब्सक्राइब करें

ED Raids on IPAC Office: ईडी की छापेमारी के खिलाफ कल रैली निकालेंगी ममता बनर्जी; भाजपा ने किया पलटवार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता। Published by: निर्मल कांत Updated Thu, 08 Jan 2026 05:53 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

ED Raids on IPAC Office: प्रवर्तन निदेशालय की पश्चिम बंगाल में छह स्थानों पर छापेमारी जारी है। इनमें टीएमसी के आईटी सेल के कार्यालय पर भी छापेमारी हुई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि आईटी सेल के कार्यालय से मतदाताओं के आंकड़े और चुनाव की रणनीति व आंकड़ों को उठा लिया गया है। मुख्यमंत्री ने चार बजे राज्यभर में विरोध प्रदर्शन का एलान किया है। वहीं, भाजपा ने भी बयान जारी कर मुख्यमंत्री पर पलटवार किया है। पढ़िए अपडेट्स-

West Bengal ED Raids IPAC Pratik Jain Mamata Banerjee TMC Protest over ED searches in Kolkata BJP Politics
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

05:53 PM, 08-Jan-2026

कल मार्च निकालेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

राजनीतिक परामर्श कंपनी आईपीएसी के कार्यालय पर ईडी की छापेमारी के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को प्रदर्शन करेंगी। तृणमूल कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

टीएमसी को राजनीतिक परामर्श देने के अलावा, आईपीएसी पार्टी के आईटी और मीडिया संचालन का भी प्रबंधन करती है। सूत्रों ने बताया कि टीएमसी सुप्रीमो बनर्जी दोपहर दो बजे जादवपुर 8बी बस स्टैंड से हाजरा मोड़ तक मार्च का नेतृत्व करेंगी। उन्होंने ईडी की कार्रवाई को 'राजनीतिक रूप से प्रेरित' बताया और कहा कि इसका मकसद विधानसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ पार्टी को डराना है। यह घोषणा ममता बनर्जी के गुरुवार को आई-पैक प्रमुख प्रतीक जैन के कोलकाता स्थित आवास पर अचानक पहुंचने के कुछ घंटों बाद हुई है। ईडी की तलाशी के दौरान बनर्जी ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय एजेंसी तृणमूल कांग्रेस के अंदरूनी दस्तावेजों, हार्ड डिस्क और चुनाव रणनीति से जुड़े संवेदनशील डिजिटल डाटा को जब्त करने का प्रयास कर रही है।
05:47 PM, 08-Jan-2026

समिक भट्टाचार्य ने पूछा- फाइल छीनकर किसे बचाना चाहती हैं मुख्यमंत्री?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सामिक भट्टाचार्य ने कहा, सांविधानिक प्रमुख (ममता बनर्जी) सबूत और फाइलें छीनकर किसकी रक्षा करना चाहती हैं? उन्होंने कोयला घोटाले और हवाला मामलों में शामिल लोगों को बचाने के लिए ऐसा किया है। यह पश्चिम बंगाल के लिए काला दिन है। पश्चिम बंगाल की जनता ने 2026 के चुनावों में टीएमसी की विदाई करने का फैसला कर लिया है। 
05:42 PM, 08-Jan-2026

हमारी चुनाव प्रचार से जुड़ी योजना को चुराने का प्रयास: कुणाल घोष

आईपीएसी कार्यालय पर ईडी की छापेमारी पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा,  जब 'वोट चुराने वाली' भाजपा ने देखा कि उसकी 'वोट चोरी' विफल हो रही है, तो उन्होंने 'डाटा चोरी' की यह साजिश रची। अब तक इन मामलों की कोई जांच क्यों नहीं हुई? आईपीएसी हमारी सलाहकार संस्था है और आज हमारे चुनाव प्रचार से संबंधित डाटा और योजना चुराने का प्रयास किया गया है।
05:30 PM, 08-Jan-2026

लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भरोसा नहीं करती भाजपा: आम आदमी पार्टी

कोलकाता स्थित आईपीएसी कार्यालय पर ईडी की छापेमारी पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने कहा, इससे एक बार फिर साफ हो गया है कि भाजपा लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में भरोसा नहीं करती। चाहे चुनाव हों या राजनीति..जहां भी वे लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के जरिए अपने प्रतिद्वंद्वियों का मुकाबला नहीं कर पाते, वे ईडी, सीबीआई और इन सभी एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं। अब तक उन्होंने राजनेताओं पर इनका इस्तेमाल किया है। अब वे पार्टियों को चुनाव प्रचार करने से रोकना चाहते हैं। पार्टियों के फंड पहले से ही नियंत्रण में हैं। केवल भाजपा को ही चुनाव फंड और चंदा दिया जा सकता है।

उन्होंने कहा, अगर कोई और चंदा देता है, तो उसे आयकर विभाग का नोटिस भेजा जाएगा या ईडी की छापेमारी का सामना करना पड़ेगा। अब पार्टियों को चुनाव प्रचार भी नहीं करना चाहिए, जो भाजपा करने की कोशिश कर रही है। वे पार्टियों के चुनाव प्रचार तंत्र पर हमला करना चाहते हैं। इससे साफ पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में एसआईआर और चुनाव आयोग के सहयोग के बावजूद भाजपा को अपनी हार स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। इसलिए, वे हताशा में ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का इस्तेमाल करेंगे। यह उनकी हताशा को दर्शाता है। 
04:01 PM, 08-Jan-2026

दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों समेत अहम सबूत अपने साथ ले गईं मुख्यमंत्री: ईडी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रतीक जैन के आवास में दाखिल हुईं और भौतिक दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों समेत अहम सबूत अपने साथ ले गईं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचने तक कार्यवाही शांतिपूर्ण और पेशेवर ढंग से चल रही थी: ईडी 
03:51 PM, 08-Jan-2026

साक्ष्यों के आधार पर ली जा रही तलाशी: ईडी

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से भी बयान जारी किया गया है। ईडी ने कहा, तलाशी साक्ष्यों के आधार पर है और किसी भी राजनीतिक दल को लक्षित नहीं करती है। तलाशी 10 स्थानों (पश्चिम बंगाल में छह और दिल्ली में चार) पर की जा रही है। मामला अवैध कोयला तस्करी से जुड़ा है। इसका संबंध नकद लेन-देन, हवाला के जरिये पैसे के ट्रांसफर और ऐसे ही अन्य वित्तीय गतिविधियों से है। किसी भी पार्टी कार्यालय की तलाशी नहीं ली गई है। तलाशी किसी भी चुनाव से जुड़ी नहीं है और धनशोधन के खिलाफ नियमित कार्रवाई का हिस्सा है। स्थापित कानून सुरक्षा उपायों के अनुसार सख्ती से तलाशी की जा रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
03:51 PM, 08-Jan-2026

शुभेंदु अधिकारी ने पूछा- आईपीएसी कार्यालय में मतदाता सूची क्यों?

ईडी की छापेमारी को लेकर लेकर पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, आईपीएसी के पास मतदाता की सूची क्यों होगी? मैं ईडी की जांच पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय एजेंसियों के काम में कई बार बाधा डाली है। क्या आईपीएसी कोई पार्टी कार्यालय है? आईपीएसी एक कॉर्पोरेट संस्था है, पार्टी कार्यालय नहीं। मैं ममता बनर्जी को चुनौती देता हूं कि वह कही भी छापेमारी करें। अगर उनके आवास पर छापेमारी की जाती है, तो कम से कम सौ करोड़ रुपये बरामद होंगे। 
03:50 PM, 08-Jan-2026

भाजपा ने जारी किया बयान

भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस को जारी एक बयान एक्स पर भी साझा किया है। इसमें पार्टी ने कहा, पश्चिम बंगाल भाजपा ने ईडी की ओर से ली जा रही तलाशी के संबंध में मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए बयानों का संज्ञान लिया है। ईडी के अनुसार, ये तलाशी सबूतों के आधार पर है और कोयले की अवैध तस्करी के संबंध में की जा रही है। ईडी ने स्पष्ट किया है कि इस कार्रवाई के तहत किसी भी राजनीतिक दल के कार्यालय की तलाशी नहीं ली गई है। एजेंसी ने यह भी कहा है कि इस तलाशी का चुनाव से कोई संबंध नहीं है और यह धनशोधन के खिलाफ उसकी नियमित और निरंतर कार्रवाई का हिस्सा है। 

इसमें आगे कहा गया, पश्चिम बंगाल भाजपा अपने उस दृढ़ रुख को दोहराती है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को स्वतंत्र रूप से, पेशेवर तरीके से और बिना किसी राजनीतिक दखल के काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए। कानून को केवल तथ्यों और सबूतों के आधार पर अपना रास्ता अपनाने की अनुमति दी जानी चाहिए। कानूनी जांच प्रक्रियाओं का राजनीतिकरण करने या सांविधानिक अधिकारों को कमजोर करने का कोई भी प्रयास केवल संस्थानों और कानून के शासन में जनता के विश्वास को कमजोर करता है।
03:49 PM, 08-Jan-2026

'मतदाता सूची से हटाए गए डेढ़ करोड़ से ज्यादा नाम: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा, भाजपा लोकतंत्र की हत्यारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर के नाम पर मतदाता सूची से डेढ़ करोड़ से ज्यादा नाम हटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अमर्त्य सेन, कवि जय गोस्वामी और अभिनेता देव को भी नोटिस भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं और युवाओं के नाम भी मतदाता सूची से हटाए गए हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि एक हत्यारे को भी अपनी बात रखने का मौका मिलता है, लेकिन असली मतदाता को नहीं। उन्होंने खास तौर पर उन महिलाओं का जिक्र किया जिनकी हाल ही में शादी हुई है और जिनके उपनाम बदल गए हैं या जिनका पता बदला है, उनके नाम भी मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं।
03:48 PM, 08-Jan-2026

'एसआईआर की वजह हुईं 72 से अधिक मौतें: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया, विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की वजह से 72 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें कुछ ने आत्महत्या भी की है। उन्होंने पूछा कि इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब आईपीएसी कार्यालय पर छापा मारा जा सकता है, तो अगर वह भाजपा के आईटी कार्यालय पर छापा मारें तो क्या वह सही होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सारी हदें पार कर दी गई हैं और उनकी पार्टी के आईटी कार्यालय से एसआईआर का डाटा, पार्टी की नीतियों का डाटा, उम्मीदवारों की सूची, बूथ अध्यक्षों की सूची और भविष्य की रणनीति उठा ली गई है। 

उन्होंने कहा कि आईपीएसी कोई निजी संस्था नहीं है, बल्कि एआईटीसी द्वारा अधिकृत है और समझौते के तहत पार्टी के लिए काम करती है। ममता बनर्जी ने पूछा कि किसी भी समय किसी आईटी सेल से डाटा एकत्र करना क्या अपराध नहीं है और क्या यह लोकतंत्र की हत्या नहीं है। उन्होंने कहा कि वह वहीं इंतजार करेंगी, जब तक आईपीएसी प्रमुख प्रतीक जैन आकर इस पूरे मामले को सुलझा नहीं देते।
 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed