MP Election 2023 Live: 30 अक्तूबर को एमपी आ सकते हैं मोदी, इस्तीफा मंजूर होते ही बोलीं निशा- मैं लडूंगी चुनाव
{"_id":"65374df94c7fa2d2b90100e5","slug":"mp-election-2023-live-news-madhya-pradesh-vidhan-sabha-chunav-schedule-congress-bjp-candidate-list-updates-2023-10-24","type":"live","status":"publish","title_hn":"MP Election 2023 Live: 30 अक्तूबर को एमपी आ सकते हैं मोदी, इस्तीफा मंजूर होते ही बोलीं निशा- मैं लडूंगी चुनाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अंकिता विश्वकर्मा
Updated Tue, 24 Oct 2023 10:21 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
MP Vidhan Sabha Chunav 2023 Live News in Hindi: विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश की सभी 230 सीटों पर कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। बैतूल की आमला सीट को कांग्रेस ने होल्ड कर रखा था, लेकिन रविवार को यहां से मनोज मालवे को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है।
मध्यप्रदेश चुनाव 2023
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
10:18 PM, 24-Oct-2023
मगलवार को डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर करने की जानकारी सामने आई। इसके बाद से उनके चुनाव लड़ने की घोषणा का इंतजार किया जा रहा था। शाम के समय निशा ने कहा कि मैं चुनाव लडूंगी। बुधवार गुरुवार या शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करूंगी। बता दें कि आमला से चुनाव लड़ना चाहती हैं। पहले अटकलें लग रही थीं कि कांग्रेस उन्हें टिकट देगी पर कांग्रेस ने मनोज मालवे को मैदान में उतार दिया है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस इस सीट पर प्रत्याशी बदल सकती है। निशा बांगरे को अपना प्रत्याशी बना सकती है।
03:04 PM, 24-Oct-2023
कांग्रेस ने गोविंद सिंह राजपूत पर कार्रवाई की मांग की
कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर एक विधानसभा सीट से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय व सुरखी सीट से उम्मीदवार मंत्री गोविंद राजपूत पर कार्रवाई की जाने की मांग चुनाव आयोग से की है। कांग्रेस की ओर से शोभा ओक्षा ने प्रेसवार्ता में कहा कि BJP के जो नेता, मंत्री चुनाव की शुरुआत में ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जो पैसे के बल पर चुनाव जीतने की सोच रहे हैं, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इनके साथ ही अन्य मंत्री नेता जो धन बल से चुनाव जीतना चाहते हैं साक्ष्य सामने आने पर उनके खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की जाए। ओझा ने कहा कि हम साथ ही राज्यपाल से भी ये मांग करते हैं कि परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को तुरंत बर्खास्त कर चुनाव लड़ने से रोका जाए और उनकी संपत्ति की जांच की जाए। कि आखिर उन्होंने इतनी संपत्ति कैसे जुटाई है।01:43 PM, 24-Oct-2023
निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर
डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मध्य प्रदेश शासन ने सोमवार को स्वीकार कर लिया है। लेकिन इसकी जानकारी मंगलवार को सार्वजनिक की गई। अब वे विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। निशा डिफ्टी कलेक्टर की नौकरी छोड़ आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं। हालांकि कांग्रेस ने सोमवार देर रात को ही आमला सीट से मनोज मालवे को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अब ये कायास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस यहां से प्रत्याशी बदल सकती है।12:42 PM, 24-Oct-2023
कांग्रेस में बगावत के सुर तेज
टिकट न मिलने से कांग्रेस में बगावत के सुर तेज हो गए हैं। मंगलवार को उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल में कुछ कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ले ली। अशोकनगर जिले से टिकिट की दावेदार कर रहीं आशा दोहरे ने टिकट न मिलने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया, वहीं चार बार की पार्षद अनिता जैन, सेक्टर अध्यक्ष विकास जैन, शिवपुरी के शहर कांग्रेस जिला पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन ने भी भाजपा का दामन थाम लिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी को भाजपा की सदस्यता दिलाई। वहीं, कांग्रेस से बगावत कर भाजपा का दामन थामने वाले नेताओं ने सिंधिया का साथ न छोड़ने का वादा किया।12:27 PM, 24-Oct-2023
30 अक्तूबर को एमपी के दौरे पर आ सकते हैं पीएम मोदी
मध्य प्रदेश में आगामी 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होने वाले हैं। इस चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 30 अक्टूबर को कार्तिक मेला प्रांगण या नानाखेड़ा स्टेडियम पर चुनावी सभा ले सकते हैं, जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मध्य प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली चुनावी सभा है, जो कि अच्छी और भव्य रूप से हो इसे ध्यान में रखकर तैयारियां की जा रही है।11:22 AM, 24-Oct-2023
प्रदेश के 137 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के तहत तीसरे दिन सोमवार को मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित 137 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन फार्म जमा किया। भाजपा से मिश्रा के अलावा मंत्री राजेंद्र शुक्ला, इंद्र सिंह परमार, भरत सिंह कुशवाह, प्रेम पटेल और मीना सिंह ने भी अपना नामांकन जमा किया। वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधो, विधायक कुणाल चौधरी, सुखेंद्र सिंह बना, सतीश सिकरवार और नितेंद्र राठौर आदि ने अपना फॉर्म भरा। इनके साथ आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरोली महापौर रानी अग्रवाल ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
10:24 AM, 24-Oct-2023
MP Election 2023 Live: 30 अक्तूबर को एमपी आ सकते हैं मोदी, इस्तीफा मंजूर होते ही बोलीं निशा- मैं लडूंगी चुनाव
मप्र कांग्रेस ने सोमवार रात अपने अंतिम प्रत्याशी का नाम भी घोषित कर दिया। आमला सीट से मनोज मालवे को मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस प्रदेश की सभी 230 सीटों पर प्रत्याशी तय कर चुकी है। कांग्रेस ने सोमवार को तीसरी सूची के जरिए प्रत्याशी के नाम का एलान किया। इससे पहले दो सूचियों के जरिए कांग्रेस ने 229 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे। प्रदेश की आमला सीट होल्ड कर रखी गई थी।बैतूल जिले की आमला सीट एससी के लिए रिजर्व है। अब तक चर्चा थी कि कांग्रेस यहां से निशा बांगरे को प्रत्याशी बना सकती है। निशा बांगरे डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा दे चुकी हैं, पर उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। मामला हाईकोर्ट में लंबित है। सोमवार को मामले में निर्णय सामने आने की बात कही जा रही थी, पर शाम तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी।