MP Cabinet Meeting: मंत्री भी कर सकेंगे विभागों के ट्रांसफर, 17 धार्मिक नगरों में शराब बंद
{"_id":"67934099986802140f0ef793","slug":"mp-cabinet-meeting-in-meheshwar-live-updates-devi-ahilya-bai-300th-birth-anniversary-news-in-hindi-2025-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Cabinet Meeting: मंत्री भी कर सकेंगे विभागों के ट्रांसफर, 17 धार्मिक नगरों में शराब बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 24 Jan 2025 03:25 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
First Destination Cabinet in Mahaeshwar Live News in Hindi: देवी अहिल्या बाई की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में खरगोन के महेश्वर में मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत सीएम ने देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा सामने रख कर की।
देवी अहिल्याबाई की जयंती पर कैबिनेट बैठक के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव व अन्य।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
03:16 PM, 24-Jan-2025
कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज की बैठक में अहिल्या माता को ध्यान में रखकर सभी फैसले किए गए हैं।
कैबिनेट की बैठक में ये फैसले हुए
कैबिनेट की बैठक में ये फैसले हुए
- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय को दिए 25 करोड़, एक्सीलेंस सेंटर बनाया जाएगा।
- मंत्रिमंडल में तय हुआ कि विशेष परिस्थितियों में मंत्री भी कर विभागों के ट्रांसफर कर सकेंगे।
- तीन नये जिलों में एयर टैक्सी का विस्तार होगा।
- 180 करोड़ की लागत से भोपाल में एक और ब्रिज बनेगा। बावड़िया कला में बनेगा ब्रिज।
- राज्य को शराबबंदी की तरफ ले जाएंगे। 17 धार्मिक नगरों में शराब बंद होगी। पूरे उज्जैन दतिया पन्ना मंडला मुल्ताई मंदसौर मैहर ओंकारेश्वर महेश्वर मंडलेश्वर अमरकंटक चित्रकूट में पूरी तरह से शराबबंदी रहेगी।
- ग्राम पंचायत सलकनपुर बरमान कला कुंडलपुर बांधकपुर में भी पूरी तरह से शराब बंदी।
- मां नर्मदा के तट पर पांच किलोमीटर तक शराब बंदी रहेगी।
02:11 PM, 24-Jan-2025
मां अहिल्या की प्रतिमा सामने रख कर मुख्यमंत्री ने शुरू की बैठक
01:58 PM, 24-Jan-2025
मां नर्मदा जी का पूजन करने के बाद बोले मुख्यमंत्री
01:56 PM, 24-Jan-2025
सीएम ने किया लोकमाता देवी अहिल्याबाई का माल्यार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं मंत्रिमंडल के सदस्यों ने महेश्वर किले में स्थित लोकमाता देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा एवं राजगादी के दर्शन कर उनके न्याय, परोपकार और समाजसेवा के आदर्शों का स्मरण किया।
01:37 PM, 24-Jan-2025
मुख्यमंत्री को लोकमाता अहिल्याबाई का चित्र भेंट किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का खरगोन जिले के महेश्वर पहुंचने पर लोकमाता अहिल्याबाई का चित्र भेंट कर आत्मीय स्वागत व अभिनंदन किया गया।
01:30 PM, 24-Jan-2025
विज्ञापन
विज्ञापन
01:19 PM, 24-Jan-2025
बैठक के लिए विशेष डोम तैयार किया गया
बैठक स्थल।
- फोटो : अमर उजाला
01:06 PM, 24-Jan-2025
मंत्रियों को परोसे जाएंगे 17 तरह के पकवान
बैठक के बाद मंत्रियों को परोसा जाएगा मालवी निमाड़ी व्यंजन। 17 तरह के पकवान तैयार किए गए हैं। इनमें दाल पानिए, दाल बाफले, चूरमा लड्डू, निमाड़ी कचौरी आदि शामिल हैं।
01:03 PM, 24-Jan-2025
प्रदेश में 17 अलग-अलग धार्मिक स्थान, यहां हो सकती है शराबबंदी
- उज्जैन (महाकालेश्वर मंदिर)
- ओंकारेश्वर (12 ज्योर्तिलिंग में शामिल)
- ओरछा (रामराजा सरकार की नगरी)
- मंडला (नर्मदा के प्रसिद्ध घाट)
- महेश्वर (पर्यटन नगरी, नर्मदा किनारे कई प्राचीन मंदिर)
- दतिया (प्रसिद्ध पीतांबरा माई का मंदिर)
- मुलताई (प्रसिद्ध धार्मिक ताप्ती नदी का उद्गम स्थल)
- मैहर (मां शारदा का प्रसिद्ध मंदिर)
- बरमान घाट और मंडेलश्वर (दोनों ही मां नर्मदा के प्रसिद्ध घाट हैं)
- पन्ना (जुगलकिशोर भगवान का प्राचीन मंदिर)
- सांची को भी इसमे शामिल किया जा सकता है, क्योंकि यह बेहद प्राचीन जगह
- अमरकंटक (नर्मदा उद्गम स्थल, नर्मदा मंदिर)
- जबलपुर (नर्मदा के किनारे बसा शहर, भेड़ाघाट)
- नलखेड़ा (मां बगलामुखी माता का प्रसिद्ध मंदिर)
- सलकनपुर (प्रसिद्ध देवी मंदिर)
- चित्रकूट (धार्मिक नगरी, भगवान राम ने वनवास का समय यहां बिताया था)
- मंदसौर (भगवान पशुपतिनाथ का प्रसिद्ध मंदिर)
01:02 PM, 24-Jan-2025
सीएम बैठक स्थल की ओर हुए रवाना
महेश्वर में यह दूसरा मौका है जब मंत्रिमंडल बैठक होने जा रही है। इससे पहले 2004 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उमा भारती ने महेश्वर में बैठक कराई थी। नर्मदा पूजन के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव अन्य मंत्रियों के साथ बस में सवार होकर बैठक स्थल की तरफ रवाना हो गए।

कमेंट
कमेंट X