Live
MSME For Bharat Live: मथुरा में एमएसएमई फॉर भारत मंथन...नीरी के ऑफिस की बताई विशेष जरूरत, उद्यमियों ने ये कहा
{"_id":"68c8f37d8c90398f3f0ddee8","slug":"msme-for-bharat-live-updates-manthan-organized-in-mathura-minister-laxmi-narayan-news-in-hindi-2025-09-16","type":"live","status":"publish","title_hn":"MSME For Bharat Live: मथुरा में एमएसएमई फॉर भारत मंथन...नीरी के ऑफिस की बताई विशेष जरूरत, उद्यमियों ने ये कहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 16 Sep 2025 02:02 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
MSME For Bharat Live News in Hindi: मथुरा में एमएसएमई कॉन्क्लेव शुरू हो चुका है। इस आयोजन मेंमंत्री, अधिकारी और विशेषज्ञ उद्योगों की चुनौतियों व अवसरों पर मंथन करेंगे। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य रोजगार सृजन और एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देना है।

मथुरा में एमएसएमई फॉर भारत मंथन
- फोटो : संवाद

विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
02:00 PM, 16-Sep-2025
एमएसएमई न्यायालय में बढ़ाई जाए जजों की संख्या
चैंबर्स के पूर्व अध्यक्ष राजेश बजाज ने कहा कि साड़ी उद्योग मथुरा में एक लाख लोगों को रोजगार देता है। सभी सड़कों और नालों को इंडस्ट्रियल एरिया में बेहतर किया जाए। एमएसएमई न्यायालय में जजों की संख्या बढ़ाने की भी मांग रखी गई।
01:43 PM, 16-Sep-2025
नीरी के ऑफिस की बताई विशेष जरूरत
टोंटी एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने कहा आज मथुरा में उद्यमियों के लिए कई चुनौतियां हैं। उद्योग बंधु की मीटिंग में समस्याएं उठाते भी हैं। उन्होंने कहा कि मथुरा में नीरी के ऑफिस की विशेष जरूरत है। कम से कम हफ्ते में 2 दिन ऑफिस का संचालन है। इस दौरान चैंबर्स के पूर्व अध्यक्ष राजेश बजाज ने कहा कि साड़ी उद्योग एक लाख लोगों को मथुरा में रोजगार देता है।
01:16 PM, 16-Sep-2025
ताज ट्रेपीजियम जोन क्षेत्र का फिर से मूल्यांकन करने की मांग
चैंबर्स के पूर्व अध्यक्ष राजेश बजाज ने कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण से ताज ट्रेपीजियम जोन क्षेत्र का फिर से मूल्यांकन करने की मांग की। मंत्री ने मंच से ही बैठक कर विचार करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही सभी उद्योगों को नियमित बिजली आपूर्ति करने का भी आश्वासन दिया।
01:07 PM, 16-Sep-2025
नेपाल और पाकिस्तान में जो हो रहा है, वह सब बेरोजगारी का नतीजा
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि मथुरा में होटल इंडस्ट्री के लिए काफी मौके हैं। मथुरा की छाता तहसील व्यापारियों की सबसे पसंदीदा जगह है। छाता क्षेत्र इंडस्ट्री लगाने के लिए सबसे मुफीद भी है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों से ही अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। बेरोजगारी बढ़ने पर अनुशासनहीनता बढ़ेगी। नेपाल और पाकिस्तान में जो हो रहा है, वह सब बेरोजगारी का नतीजा है।
12:54 PM, 16-Sep-2025
महंगाई से राहत दिलाने लिए बढ़ाया एमएसएमई का दायरा
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने इस आयोजन के लिए अमर उजाला को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में वही देश विकास करेगा जहां उद्योग ज्यादा होंगे। हमारा देश कृषि प्रधान है। इसीलिए रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार एवं मध्य उद्योगों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह अनुभव किया कि एमएसएमई के द्वारा ही भारत की बेरोजगारी दूर की जा सकती है। इसीलिए सबसे ज्यादा प्राथमिकता उन्होंने एमएसएमई को दी है। महंगाई बढ़ती देख सरकार ने एमएसएमई का दायरा बढ़ा दिया है। अब इसका टर्नओवर बड़ा कर 500 करोड़ कर दिया है।
12:47 PM, 16-Sep-2025
नगर निगम की तरफ से मिलेगी हर संभव मदद
नगर आयुक्त जग प्रवेश ने कहा उद्योगों की स्थापना के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। नगर निगम की तरफ से सभी मदद उपलब्ध कराने का उन्होंने आश्वासन दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
12:44 PM, 16-Sep-2025
मथुरा के लिए 30 हजार करोड़ का विजन प्लान तैयार
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि एमएसएमई की अपार संभावनाएं हैं। मथुरा में 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आते हैं। मथुरा में कई चुनौतियां भी हैं। ताज ट्रेपीजियम जॉन के कारण कुछ समस्याएं आ रही हैं। मथुरा के लिए 30 हजार करोड़ का विजन प्लान तैयार किया गया है।
12:30 PM, 16-Sep-2025
समस्याओं के त्वरित समाधान का दिलाया भरोसा
कार्यक्रम में जिले के अधिकारी, उद्यमी और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंच से वक्ताओं ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की संभावनाओं, स्वरोजगार के अवसरों और सरकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा शुरू की। अधिकारियों ने उद्यमियों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया और समस्याओं के त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।
12:21 PM, 16-Sep-2025
दीप प्रज्वलन के साथ हुआ शुभारंभ
अमर उजाला के एमएसएमई कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष एस.बी. सिंह, नगर आयुक्त जग प्रवेश, एडीएम प्रशासन डॉ. पंकज वर्मा, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ उद्यमी राजेश बजाज और उद्योग जगत से जुड़े राजीव बृजवासी आदि ने संयुक्त रूप से किया।
12:06 PM, 16-Sep-2025
स्वरोजगार के अवसरों पर विस्तार से शुरू हुई चर्चा
अमर उजाला के एमएसएमई फ़ॉर भारत कार्यक्रम में जिले के अधिकारी, उद्योग विभाग से जुड़े प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में उद्यमी शामिल हुए। कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास, नव उद्यमियों को प्रोत्साहन, सरकारी योजनाओं की जानकारी और स्वरोजगार के अवसरों पर विस्तार से चर्चा शुरू हुई।