सब्सक्राइब करें

Meerapur Election Result Live: रालोद की मिथलेश पाल के सिर सजा जीत का ताज, 30 हजार मतों से सुम्बुल को हराया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर Published by: डिंपल सिरोही Updated Sat, 23 Nov 2024 02:43 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

UP Meerapur Bypoll Result Vote Counting Today News Live: मीरापुर के चुनाव में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने सपा की सुम्बुल राणा को बड़े अंतर से हराया है। यहां जानें पल-पल का अपडेट।

Meerapur Election Result Live: Mirapur Vidhan Sabha Chunav Result 2024 Vote Counting Sumbul Rana Mithlesh Pal
विजयी हुईं रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल - फोटो : अमर उजाला
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

02:41 PM, 23-Nov-2024

Meerapur chunav Result: 30 हजार मतों से मिथलेश की जीत

मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने 30426 वोटों के अंतर से सपा की सुम्बुल राना को हरा दिया है। मिथलेश को 83852 वोट मिले, जबकि सुम्बुल राना 53426 वोट ही हासिल कर सकी। मिथलेश पाल उपचुनाव जीतकर दूसरी बार विधानसभा पहुंची है। इससे पहले साल 2009 में भी वह मोरना से विधायक रही हैं।

बसपा प्रत्याशी शाह नजर 3181 वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई। आसपा के जाहिद हुसैन 22400 वोट मिले। चौकाने वाली बात यह रही कि एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशद राना को 18867 वोट मिले। सपा की हार की मुख्य वजह ओवैसी फैक्टर बन गया।
02:33 PM, 23-Nov-2024

Meerapur bypoll Result: चाैबीसवें चरण की मतगणना पूरी

बीसवें चरण की मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 2112 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 3370  मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 109 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 627 मत प्राप्त हुए हैं।

इक्कीसवें चरण की मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 4688 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 1460  मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 194 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 724 मत प्राप्त हुए हैं।

बाइसवें चरण की मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 4620 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 1890  मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 205 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 1338 मत प्राप्त हुए हैं।

तेइसवें चरण की मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 4303 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 1701  मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 1002 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 1338  मत प्राप्त हुए हैं।

चाैबीसवें चरण की मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 2553 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को189  मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 31 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को  407 मत प्राप्त हुए हैं।
02:31 PM, 23-Nov-2024

Meerapur bypoll Result: चार चरण की मतगणना बाकी, निर्णायक बढ़त की ओर रालोद

मिथलेश पाल के साथ समर्थक - फोटो : अमर उजाला
उन्नीसवें चरण की मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 2869 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 1894  मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 145 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 435 मत प्राप्त हुए हैं।

रालोद प्रत्याशी निर्णायक बढ़त की ओर अग्रसर हैं। वहीं मतगणना केंद्र पर भाजपा व रालोद कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। समर्थक मिथलेश पाल के साथ फोटो कराते नजर आए।
02:16 PM, 23-Nov-2024

Meerapur Election Result: 19 हजार वोटों से आगे चल रहीं रालोद की मिथलेश

अभी तक हुई कुल मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 62707 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 42922 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को  2277 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 17867 मत प्राप्त हुए हैं। रालोद की मिथलेश पाल 19785 वोट से आगे चल रही हैं।
02:15 PM, 23-Nov-2024

Meerapur Election Result: मीरापुर में सपा पर भारी पड़ गए ओवैसी

मीरापुर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। 18वें चरण तक की बात करें तो ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को मिले वोटों ने सपा की राह मुश्किल कर दी है। प्रत्याशी अरशद राना को अब तक 15345 वोट मिले है और सपा करीब 19 हजार वोट से पीछे है। जाहिर है कि सपा को बड़ा सियासी  नुकसान हुआ है।

18 नवंबर को ककरौली में  असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभ की थी। इस जनसभा को उपचुनाव की सबसे बड़ी जनसभाओं में गिना गया।  मतदान के दिन भी ओवैसी के करीब 13 कार्यकर्ताओं पर मुकदमें दर्ज किए गए थे।
01:53 PM, 23-Nov-2024

18 चरण की मतगणना पूरी

सोलहवें चरण की मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 4645 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 1437 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 232 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 632 मत प्राप्त हुए हैं। 

सत्रहवें चरण की मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 907 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 2825 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 102 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 784 मत प्राप्त हुए हैं। 

अठारहवें चरण की मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 1919 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 2885 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 45 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 495 मत प्राप्त हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
01:28 PM, 23-Nov-2024

Meerapur Election Result: पंद्रह चरण की मतगणना पूरी, मिथलेश पाल को 55236 वोट मिले

पंद्रहवें चरण की मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 3619 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 2748 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 89 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 602 मत प्राप्त हुए हैं। 

अभी तक हुई कुल मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 55236 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 35775 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 1898 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 15956 मत प्राप्त हुए हैं।
01:22 PM, 23-Nov-2024

मीरापुर विधानसभा में अब तक कुल परिणाम इस प्रकार रहे

मतगणना स्थल पहुंच अधिकारी - फोटो : अमर उजाला
दोपहर तक हुई कुल मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 51617 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 33027 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 1809 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 15354 मत प्राप्त हुए हैं। 
01:13 PM, 23-Nov-2024

Meerapur Election Result: 14 चरण की मतगणना पूरी

चाैदहवें चरण की मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 2712 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 2969 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को  43 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 553 मत प्राप्त हुए हैं। 
12:30 PM, 23-Nov-2024

बारहवें चरण की गिनती पूरी, रालोद प्रत्याशी आगे

दसवें चरण की मतगणना के अनुसार मिथलेश पाल, रालोद 3153 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 1802 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 50 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 1546 मत प्राप्त हुए हैं। 

18238 वोटों से मिथलेश पाल आगे
ग्यारहवें चरण की मतगणना के अनुसार मिथलेश पाल, रालोद 902 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 3323 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 256 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 682 मत प्राप्त हुए हैं। ग्यारहवें चरण के बाद 18238 वोटों से रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल आगे चल रही हैं। 

बारहवें चरण की मतगणना के अनुसार मिथलेश पाल, रालोद 2009 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 2991 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 459 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 595 मत प्राप्त हुए हैं। 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed