सब्सक्राइब करें

All Party Delegation: रूस, जापान और अबू धाबी में भारतीय प्रतिनिधिमंडल; आतंकवाद पर पाकिस्तान को किया बेनकाब

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति भास्कर Updated Fri, 23 May 2025 11:12 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 33 देशों की राजधानियों का दौरा कर रहा है। सात अलग-अलग दलों में 51 सांसदों के अलावा कई राजनयिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री और नौकरशाह भी शामिल हैं। आतंकवाद पर पाकिस्तानी सरकार की नीतियों को बेनकाब करने के लिए इन प्रतिनिमंडलों को भेजा गया है। डीएमके सांसद कनिमोझी की अगुवाई में एक दल रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचा, जबकि दो अन्य दल जापान और यूएई का दौरा कर चुके हैं। इस खबर में पढ़ें सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल के विदेश दौरे से जुड़ी तमाम अपडेट्स

All Party Delegation foreign Trip Hindi Updates Pahalgam Terror Attack India Operation Sindoor Jammu Kashmir
रूस पहुंचा भारतीय प्रतिनिधिमंडल - फोटो : एएनआई
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

11:11 PM, 23-May-2025
कनिमोझी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने रूस के पूर्व प्रधानमंत्री से की मुलाकात, आतंकवाद पर चर्चा
रूस के पूर्व प्रधानमंत्री मिखाइल फ्राडकोव ने शुक्रवार को डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व वाले सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मौजूदा वैश्विक मुद्दों के अलावा आतंकवाद से उत्पन्न खतरों पर विशेष रूप से चर्चा की। रूस में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात के बारे में पोस्ट भी साझा की। कनिमोझी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में सपा सांसद राजीव राय, एनसी सांसद मियां अल्ताफ अहमद, भाजपा सांसद कैप्टन ब्रिजेश चौकता, राजद सांसद प्रेम चंद गुप्ता, आप सांसद अशोक कुमार मित्तल, पूर्व राजदूत मंजीव सिंह पुरी और राकांपा सांसद जावेद अशरफ शामिल हैं।
11:01 PM, 23-May-2025
मॉस्को में डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि बहुत सारी गलत सूचना फैलाई जा रही हैं और यह भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति है, जिसे कई बार दोहराया गया है हम बस यह स्पष्ट करना चाहते थे कि सच्चाई क्या थी और वास्तव में क्या हुआ था। हम यह भी स्पष्ट करना चाहते थे कि भारत परमाणु हथियारों के खतरे से ब्लैकमेल होने से इनकार करता है। हम अपनी अखंडता के लिए लड़ेंगे और आतंकवादी हमलों के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होंगे... भारत शांति के लिए खड़ा है।

वहीं, आरजेडी सांसद प्रेम चंद गुप्ता ने कहा कि आतंकवाद केवल भारत की समस्या नहीं है। पूरी दुनिया इससे पीड़ित है। रूस भी बहुत बुरी तरह से पीड़ित है। रूस के लोगों और सरकार को हमारा संदेश है कि पाकिस्तान से होने वाली आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए सभी को एक साथ आना होगा। दुनिया में किसी भी आतंकवादी गतिविधि का, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, पाकिस्तान से कोई न कोई संबंध होता है। उन्होंने हम पर चार युद्ध और सैकड़ों आतंकवादी हमले थोपे हैं। 
09:03 PM, 23-May-2025
                                                 
                

                                                 
                यूएई पहुंचे शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि हम यहां आतंकवाद के खिलाफ संदेश देने आए हैं और संयुक्त अरब अमीरात के साथ हमारे बहुत लंबे समय से द्विपक्षीय संबंध हैं। इस यात्रा का एकमात्र उद्देश्य राष्ट्रों को संवेदनशील बनाना है और हमारे संदेश की संयुक्त अरब अमीरात द्वारा सराहना की जा रही है।
                                                 
                

                                                 
                
07:45 PM, 23-May-2025
जापान सरकार की ओर से हमें बहुत सहयोग मिला- अपराजिता सारंगी
वहीं,  सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की सदस्य भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि 2 दिनों से हम सब जापान में हैं... यह पहला देश है जहां हम आए हैं, मैं बहुत संतोष के साथ बताना चाहूंगी कि जापान सरकार की ओर से हमें बहुत सहयोग मिला और जापान के जितने बड़े नेता, राजनीतिज्ञ हैं उनसे हमने मुलाकात की और अपनी बात रखी। 22 अप्रैल की जो घटना हुई उसके विषय में हमने कहा और पाकिस्तान का जो इसमें रोल रहा उसकी हमने आलोचना की, आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान का बहुत बड़ा हाथ रहा है। चाहे हम लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मोहम्मद की बात करें या फिर लश्कर-ए-तैयबा की प्रॉक्सी द रेजिस्टेंस फ्रंट की बात करें, यह सब पाकिस्तान द्वारा ही बढ़ाए हुए हैं... इन दो दिनों में बहुत सकारात्मक वातावरण में हमने बातचीत की है, ऐसा लगता है कि सब लोग हमारे साथ है, आतंकवाद के खिलाफ यह युद्ध चल रहा है, इसमें हम अकेले नहीं है जापान हमारे साथ है। इसके बाद यह दल जो विभिन्न 4 देशों में जाएगा, मैं आशा करती हूं कि उन 4 देशों में भी हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी।
07:33 PM, 23-May-2025
 पाकिस्तान का परमाणु झांसा अब खत्म हो गया
वही, जदयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि उनका (पाकिस्तान का) परमाणु बम का झांसा अब खत्म हो गया है क्योंकि पीएम मोदी ने एक नया सिद्धांत दिया है कि अगर आप हमारे नागरिकों को मारेंगे तो हम भी आपके आतंकवादी ठिकानों पर हमला करेंगे। भारत पिछले चार दशकों से आतंकवाद का सामना कर रहा है, अब भारत चुपचाप नहीं बैठेगा और अगर ऐसी कोई गतिविधि होगी, तो भारत जवाबी कार्रवाई करेगा। प्रतिनिधिमंडलों की दुनियाभर में यात्रा से वैश्विक जागरूकता बढ़ेगी, लोग अब पाकिस्तान के बारे में जागरूक हो रहे हैं कि पाकिस्तान की आर्मी आतंकवाद पर चलती है। 
 
07:30 PM, 23-May-2025
कनिमोझी के नेतृत्व में ग्रुप-6 के प्रतिनिधिमंडल ने स्टेट ड्यूमा समिति के अध्यक्ष लियोनिद स्लटस्की से मुलाकात की
DMK सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में ग्रुप-6 के प्रतिनिधिमंडल ने अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर स्टेट ड्यूमा समिति के अध्यक्ष लियोनिद स्लटस्की और स्टेट ड्यूमा के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। स्टेट ड्यूमा रूसी संसद का निचला सदन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
07:29 PM, 23-May-2025
वहीं, शिवसेना नेता शाइना एन.सी. ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे नेता श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल संयुक्त अरब अमीरात गया और जहां तक अबू धाबी का सवाल है, वहां जो मंदिर बनाया गया है वह एक प्रतीक और एक संदेश है कि एक इस्लामिक देश में, वास्तुकार ईसाई थे, वहां काम करने वाले लोग हिंदू थे और विभिन्न विचारधाराओं के लोग केवल शांति और सद्भाव के लिए हैं। जो लोग पाकिस्तान में आतंक फैला रहे हैं, उनका उद्देश्य क्या है यह सबको पता है उनका उद्देश्य केवल आतंकवाद को पनाह देना है लेकिन भारत का उद्देश्य सच्चाई को सबके सामने रखना है।
07:28 PM, 23-May-2025
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने दुबई में गुरु नानक दरबार पहुंचकर मत्था टेका।
03:02 PM, 23-May-2025
रूस की विदेश मामलों की फेडरेशन काउंसिल कमेटी, जिसका नेतृत्व आंद्रेई डेनिसोव कर रहे हैं - कमेटी के प्रथम उपाध्यक्ष, मास्को में डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में आए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार और अधिकारी भी मौजूद हैं।
02:03 PM, 23-May-2025
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने अबू धाबी में अनवर गर्गश डिप्लोमैटिक अकादमी के महानिदेशक निकोले ई. म्लादेनोव से मुलाकात की।
 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed