सब्सक्राइब करें

All Party Delegation: अल्जीरिया से भारत रवाना बैजयंत पांडा की टीम; थरूर बोले- हमने आतंकी हमले का बदला लिया

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला। Published by: ज्योति भास्कर Updated Mon, 02 Jun 2025 11:32 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

All Party Delegation News Updates In Hindi: भारत के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 33 देशों की राजधानियों का दौरा कर रहे हैं। अलग-अलग दलों में शामिल 51 सांसदों के अलावा कई राजनयिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री और नौकरशाह 'टीम इंडिया' की तरह पाकिस्तानी दुष्प्रचार को धराशायी करने में जुटे हैं। इन शिष्टमंडलों में शामिल सभी लोग दहशतगर्दों के पनाहगाह पाकिस्तान और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों को अलग-अलग मंचों पर बेनकाब कर रहे हैं। भाजपा सांसद बैजयंत पांडा नीत शिष्टमंडल अल्जीरिया में है। रविशंकर प्रसाद नीत दल डेनमार्क से ब्रिटेन रवाना हुआ है। सुप्रिया सुले के नेतृत्व में गया दल इथियोपिया में है। फ्रांस-इटली जैसे देशों में भी भारत का रूख बताया जा चुका है।अन्य भारतीय प्रतिनिधिमंडलों में शामिल लोग सिएरा लियोन, पनामा, ग्रीस, बहरीन, कतर, रूस, जापान और यूएई जैसे देशों का दौरा कर चुके हैं। वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की कूटनीतिक मुहिम जारी है। इस खबर में पढ़ें भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के विदेश दौरे से जुड़ी तमाम अपडेट्स

All Party Delegation Hindi Updates India expose pak Terrorism Pahalgam Attack Operation Sindoor Jammu Kashmir
विदेश दौरे पर सुप्रिया सुले नीत भारतीय शिष्टमंडल में शामिल सदस्य - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

11:29 PM, 02-Jun-2025
आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत- नागबे कून
लाइबेरिया के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष रिचर्ड नागबे कून ने कहा, 'आतंकवादियों के मुद्दे पर, जिनसे हम सभी दुनिया भर में लड़ने की कोशिश कर रहे हैं, मैंने हाल ही में हमें सिएरा लियोन का दौरा करते देखा, और सिएरा लियोन की हमारी यात्रा का सार MROU से संबंधित संसदीय सदस्यता का निर्माण करना था। हमें लगता है कि अफ्रीका के चार देशों, विशेष रूप से पश्चिम अफ्रीका के साथ, अगर हम एकजुट हैं, तो हम इस मुद्दे पर एक साझा मोर्चा बना सकते हैं'।



'भारत हमेशा कठिन समय में लाइबेरिया के साथ खड़ा रहा है'
इस दौरान सीनेट (उच्च सदन) के प्रो-टेम्पोर अध्यक्ष न्योनब्ली कारंगा-लॉरेंस और सीनेटरों (टीबीसी) के समूह के साथ बैठक के दौरान शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, 'भारत हमेशा कठिन समय में लाइबेरिया के साथ खड़ा रहा है...हमारे बीच एक विशेष बंधन है...मैं कल लाइबेरिया को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के रूप में नियुक्त किए जाने के लिए आप सभी को अग्रिम बधाई देता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि लाइबेरिया संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाएगा तथा भारत के साथ खड़ा होगा।'

10:55 PM, 02-Jun-2025
ब्राजील के विदेश मामलों की महासचिव से मिला प्रतिनिधिमंडल
ब्राजील के ब्रासीलिया में कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने इटामारती पैलेस में ब्राजील के विदेश मामलों की महासचिव, राजदूत मारिया लौरा दा रोचा से मुलाकात की।
 
10:54 PM, 02-Jun-2025
भारत का समर्थन करेगा लाइबेरिया- श्रीकांत शिंदे
लाइबेरिया के मोनरोविया में शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, 'हम बहुत लंबे समय से एक बहुत ही खास रिश्ता साझा करते हैं। इसलिए, हम यहां लाइबेरिया में हैं ताकि वह हमारा समर्थन करे और हमारे साथ खड़ा हो। भारत UNSC के गैर-स्थायी सदस्य की उम्मीदवारी का समर्थन करेगा। मैं आपको इसके लिए बधाई देता हूं...हम आतंकवाद के खिलाफ एक संदेश लेकर जा रहे हैं। भारत लंबे समय से आतंकवाद से लड़ रहा है...लेकिन इस बार, 22 अप्रैल को पहलगाम में, उन निर्दोष लोगों की जान चली गई जो अपनी छुट्टियां मनाने वहां गए थे...कोई भी युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन जब भी युद्ध होता है, हम पूरी ताकत से जवाब देते हैं'।
 

लाइबेरिया के मोनरोविया में शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में ग्रुप 4 के प्रतिनिधिमंडल ने लाइबेरिया के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष रिचर्ड नागबे कून और प्रतिनिधि समूह के साथ बैठक की।
 

'आतंकवाद केवल किसी विशेष राष्ट्र या देश तक सीमित नहीं है'
सीनेट (उच्च सदन) के प्रो-टेम्पोर अध्यक्ष न्योनब्ली कारंगा-लॉरेंस और सीनेटरों (टीबीसी) के समूह के साथ बैठक के दौरान शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, 'आतंकवाद केवल किसी विशेष राष्ट्र या देश तक सीमित नहीं है...आतंकवाद सीमाओं के पार फैल चुका है। भारत लंबे समय से इस तरह के आतंकवादी हमलों और सीमा पार आतंकवाद से पीड़ित रहा है...हम यहां भारत की कहानी बताने आए हैं...यह आतंकवाद केवल भारत तक सीमित नहीं है। यह आतंकवाद सीमाओं को पार कर चुका है...यह पूरी दुनिया में फैल चुका है...हम सभी देशों से अनुरोध करते हैं कि वे आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में भारत के साथ खड़े हों। अब समय आ गया है कि सभी देश इस लड़ाई में एकजुट हों।'
 

आतंकवाद के सहारे चलता है पाकिस्तान- अहलूवालिया
इस दौरान भाजपा नेता एसएस अहलूवालिया ने कहा, 'यह केवल भारत के लिए चिंता का विषय नहीं है। हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि अकेले एक देश इस राक्षस से लड़ नहीं सकता या उसे खत्म नहीं कर सकता... आज अगर भारत में इसका सफाया हो गया तो कल यह किसी और देश में दिखाई देगा, क्योंकि उनकी (पाकिस्तान की) अर्थव्यवस्था इसी पर चलती है और वे इससे पैसा निकालते हैं... आज अगर आपको दुनिया में कोई आतंकवादी गतिविधि मिलती है तो उसकी जांच पाकिस्तान तक जाएगी'।
 

इस मौके पर भाजपा सांसद अतुल गर्ग ने कहा, 'पाकिस्तान का हर प्रधानमंत्री या तो जेल में है...लगातार पाकिस्तान की जीडीपी घट रही है...पाकिस्तान के पास खोने के लिए कुछ नहीं है'।
 
10:50 PM, 02-Jun-2025
भारतीय प्रवासियों से प्रतिनिधिमंडल ने किया संवाद
स्पेन के मैड्रिड भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा, 'भारत की राष्ट्रीय भाषा एकता और विविधता है। यह प्रतिनिधिमंडल दुनिया को यही संदेश दे रहा है और यही आज सबसे महत्वपूर्ण बात है'।
 
10:14 PM, 02-Jun-2025
अल्जीरिया से भारत के लिए रवाना हुई बैजयंत पांडा की टीम 
अल्जीरिया में भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अपनी चार देशों की यात्रा समाप्त कर भारत के लिए रवाना हुआ।
 

'हमने पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब किया'
भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने कहा, 'प्रतिक्रिया बहुत अच्छी थी, हमने जिन चार देशों का दौरा किया, उन सभी से प्रतिक्रिया अच्छी थी। पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों को उजागर करने में 100% सफलता मिली है और नीति निर्माताओं, कानून निर्माताओं से लेकर थिंक टैंक, भारतीय समुदाय सभी के साथ चर्चा की गई। पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के कारण भारत में आज तक जितनी भी घटनाएं हुई हैं, उन सभी को तथ्यों और आंकड़ों के साथ बताया गया और बताया गया कि कैसे नार्को आतंकवाद के माध्यम से आतंकवाद के लिए ड्रग मनी का इस्तेमाल किया गया। हम कई सालों से पंजाब में इसके खिलाफ लड़ रहे हैं, इस सारे ड्रग मनी का इस्तेमाल ISI द्वारा पूरी दुनिया में आतंकवाद फैलाने के लिए किया जाता है। हमने पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब किया, भारत का पक्ष रखा और सभी देशों ने कहा है कि वे आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस को लेकर हमारे साथ हैं, खासकर अल्जीरिया।'
 

राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने कहा, 'भारत के साथ पाकिस्तान के छद्म युद्ध के तीन व्यापक पहलू हैं- 1) निर्दोष लोगों को मारने के लिए आतंकवादियों को भेजना, 2) साइबर युद्ध और 3) नारकोटिक्स, ड्रग पेडलिंग... यह पूरा नेक्सस पाकिस्तान का है। ISI ड्रग मनी का भी इस्तेमाल करती है, ड्रग पेडलर्स का इस्तेमाल आतंकवादियों को बनाने, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए भी करती है और ड्रोन का भी इस्तेमाल करती है। हमारे समूह में सभी धर्मों के लोग हैं, जब पूरी दुनिया ने देखा कि भारत एक है। जहां पाकिस्तान यह प्रचार करता है कि भारत में अल्पसंख्यक खतरे में हैं, हमने बिल्कुल तथ्यों, आंकड़ों के साथ बताया कि भारत में अल्पसंख्यक जितने सुरक्षित हैं, उतने किसी अन्य देश में नहीं हो सकती।'
 
10:12 PM, 02-Jun-2025
ऑपरेशन सिंदूर युद्ध शुरू करने का प्रयास नहीं था- शशि थरूर
ब्राजील के राष्ट्रपति के विशेष सलाहकार राजदूत सेल्सो एमोरिम के साथ बातचीत करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर पर बात की। उन्होंने कहा, 'हमें ऑपरेशन सिंदूर से यह संकेत देना था कि हम युद्ध शुरू करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, हम सिर्फ एक आतंकी हमले का बदला ले रहे हैं, जो वास्तव में एक घिनौना कृत्य था, जिसमें 26 लोग मारे गए...पहलगाम में आतंकी हमला वास्तव में भयानक आतंकी हमला था। इसका उद्देश्य कश्मीरी अर्थव्यवस्था को बाधित करना और तेजी से बढ़ रही कश्मीर में पर्यटन के पनपने की संभावनाओं को खत्म करना था... साथ ही भारत में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना भी था'।
इसके बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, 'यह एक शानदार बैठक थी...हमने मिलकर काम किया है...यह एक सहज बातचीत थी...हमें कई क्षेत्रों में सहमति और सहयोग मिल रहा है। ब्राजील के राष्ट्रपति और हमारे प्रधानमंत्री के बीच बहुत अच्छे व्यक्तिगत समीकरण हैं...हम कई मंचों पर सहयोग करते हैं...हम जानते हैं कि ब्राजील भारत की चिंताओं के प्रति पूरी सहानुभूति रखेगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
08:49 PM, 02-Jun-2025
मिस्र की संसदीय समिति से प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
मिस्र में एनसीपी-एसपी सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में समूह-सात के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने काहिरा में प्रतिनिधि सभा में विदेश मामलों की समिति के प्रमुख करीम दरवेश और विदेश मामलों की संसदीय समिति के अन्य सदस्यों के साथ बैठक की।
 
08:41 PM, 02-Jun-2025
'सभी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई की प्रशंसा की'
लंदन में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'आज इंग्लैंड के थिंक टैंक से करीब 25-30 लोग आए थे, ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज के प्रोफेसर आए थे, रणनीतिक विचारक आए थे, बहुत खुलकर चर्चा हुई और सभी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई की प्रशंसा की और यह भी कहा कि आतंकवाद चिंता का विषय है और स्पष्ट रूप से कहा कि दुनिया को इस बारे में सोचने की जरूरत है... जिहादी, आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना के नेताओं के त्रिकोण को समझने की जरूरत है। बहुत लोगों ने इस पर चर्चा की और इसकी सराहना भी की। आज हम हाउस ऑफ कॉमन्स में कंजर्वेटिव और लेबर पार्टी के लोगों से मिलेंगे।'
 

वहीं भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, 'बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली, सब यही जानना चाहते हैं कि आने वाले दिन में आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत का रुख क्या रहेगा। हमने अपना स्टैंड भी सामने रखा है, सभी फंड जो पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा मिल रहा है, उस फंड का उपयोग कैसे किया जा रहा है?... हमने अपनी बात रखी है, और उनका मानना है कि किसी भी परिस्थिति में इस तरह की आतंकी गतिविधियों को रोका जाना चाहिए और हमारी मांग है कि पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग कर दिया जाना चाहिए।'
 


लंदन में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत के बाद, अंतर्राष्ट्रीय सामरिक अध्ययन संस्थान में दक्षिण और मध्य एशियाई रक्षा, रणनीति और कूटनीति के वरिष्ठ फेलो राहुल रॉय चौधरी ने कहा, 'ब्रिटेन जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के लिए यह बहुत ही सही समय है... यह प्रतिनिधिमंडल पहलगाम में जो कुछ हमने देखा, भयानक आतंकवादी हमले पर ध्यान केंद्रित करने के लिए यहां आया है... ब्रिटिश सरकार और लोगों को इस आतंकवादी हमले में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में बताने के लिए... जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, ब्रिटेन इस आम सहमति में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनने जा रहा है।'
 


लंदन में भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत के बाद चैथम हाउस के चितिगज बाजपेयी ने कहा, 'यह एक उत्कृष्ट बातचीत थी और प्रतिनिधिमंडल ने खुलकर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं तथा अपने विचार साझा किए...भारत के लिए यह एक कठिन लड़ाई है'।
 

लंदन में थिंक टैंक के साथ बातचीत के बाद, एआईएडीएमके सांसद एम. थंबीदुरई ने कहा, 'थिंक टैंकों ने जो सवाल उठाया वह यह था कि पहलगाम हमले के प्रति सभी की सहानुभूति थी... लेकिन सभी लोग पाकिस्तान की निंदा क्यों नहीं कर रहे हैं... हम (पाकिस्तान को) दुनिया के सामने बेनकाब करना चाहते हैं और इस विश्वासघाती गतिविधि को खत्म करना चाहते हैं।'
 

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में आए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत के बाद, किंस्टन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जगन्नाथ पवन तमवाड़ा ने कहा, 'यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि यह प्रतिनिधिमंडल यहां है, जो सही बातें सामने रख रहा है, जिन्हें दुनिया को सुनना चाहिए... पाकिस्तान में कई दशकों से हो रही आतंकवादी गतिविधियों की निंदा की जानी चाहिए'।
 


लंदन में थिंक टैंक के साथ बातचीत के बाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर ने कहा, 'थिंक टैंकों ने उन मुद्दों को उठाया जो सभी के लिए स्पष्ट हैं, जैसे कि हम आगे कहां जाएं, जो कुछ हुआ है उसके बारे में भारत की समझ क्या है...मैंने कहा कि समझ के व्याकरण को बदलने की जरूरत है...उन्हें आतंक के नाटकीय प्रभाव के बारे में चिंता करनी चाहिए। मैंने यह भी कहा...आतंकवाद अभी भी दुनिया में दिलचस्पी रखता है और अगर वे इसे नहीं समझते हैं, तो दुनिया को बहुत गंभीर कीमत चुकानी पड़ेगी'।
 
08:07 PM, 02-Jun-2025
स्पेनिश मंत्री से मिला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल
डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ग्रुप-छह ने पालासियो डी वियाना में स्पेन सरकार में विदेश मामलों, यूरोपीय संघ और सहयोग मंत्री जोस मैनुअल अलबरेस से मुलाकात की।
 
07:03 PM, 02-Jun-2025
पाकिस्तान में खुलेआम में घूम रहे प्रतिबंधित आतंकवादी- पांडा
अल्जीरिया में भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने कहा, 'पिछले 3 दिनों से अल्जीरिया में चर्चा बहुत अच्छी रही, भारत को इन देशों के सामने अपनी सफाई देने की जरूरत नहीं है क्योंकि इन देशों से हमारे हजारों सालों से संबंध रहे हैं... ये पाकिस्तान का तरीका है कि वे परमाणु हथियारों को लेकर ब्लैकमेल करते हैं, हमने इस ब्लैकमेल के ब्लफ को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है, हम जवाबी कार्रवाई करेंगे और आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारेंगे। हम चाहते हैं कि आतंकवाद रुके और हमने अपने सिद्धांतों और नीतियों में बदलाव के बारे में बताया है... हम नए भारत के नए नॉर्मल पर स्पष्टता देने आए थे कि अगर हमारे ऊपर आतंकी हमला होता है तो हम जरूर जवाबी कार्रवाई करेंगे, अगर वो हमला करते हैं तो हम जवाब भी देंगे... हर कोई जानता है कि पाकिस्तान ने ओसामा बिन लादेन को सालों तक छुपा कर रखा। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद या दूसरे देशों द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी वहां खुलेआम घूम रहे हैं, इसे रोकना होगा।'
 

अल्जीरिया पाकिस्तानी आतंकवादियों का शिकार रहा है- पांडा
भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने कहा, 'अल्जीरिया पाकिस्तानी आतंकवादियों का शिकार रहा है। हर कोई यह जानता है और उन्होंने अपने देश में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं...पाकिस्तान FATF (वित्तीय कार्रवाई टास्क फोर्स) की ग्रे सूची में था, जिसके कारण कुछ वर्षों में आतंकवाद कम हो गया था क्योंकि धन की आवाजाही बहुत नियंत्रण में थी और कई प्रतिबंध थे, लेकिन 2.5 साल पहले पाकिस्तान को ग्रे सूची से हटा दिया गया और फिर ये घटनाएं शुरू हो गई... हमारा सुझाव था कि न केवल जिहाद की मानसिकता को रोका जाना चाहिए बल्कि उन्हें मिलने वाली वित्तीय मदद को भी नियंत्रित किया जाना चाहिए'।
 
'गलत सूचना फैलाना पाकिस्तान की पुरानी आदत'
भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने कहा, 'यह (गलत सूचना) पाकिस्तान की पुरानी आदत है, यह दशकों से उनकी आदत रही है। वे अभी भी कहते हैं कि उन्होंने 1971 का युद्ध जीता जबकि पूर्वी पाकिस्तान उनसे अलग हो गया और बांग्लादेश बन गया, फिर भी वे कहते हैं कि उन्होंने जीत हासिल की, इसलिए उनके प्रचार का कोई मूल्य नहीं है और पाकिस्तान जिस तरह का झूठ फैलाता है वह कुछ दिनों तक चलता है, अधिकतम 1-2 सप्ताह और फिर वे पकड़े जाते हैं। जिन इंफ्लुएंसर, पत्रकारों के माध्यम से पाकिस्तान झूठ फैलाता था, उनका पेट्रोल खत्म हो गया है, उनके कई जाने-माने पत्रकार, इंफ्लुएंसर लोग कहने लगे हैं कि वे पाकिस्तान को हुए नुकसान को छिपा नहीं सकते।'
 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed