{"_id":"688f713978e22759f507d50e","slug":"baba-baijnath-will-ride-in-a-silver-palanquin-police-will-give-guard-of-honor-agar-malwa-news-c-1-1-noi1355-3243799-2025-08-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agar Malwa News: श्रावण के अंतिम सोमवार पर निकलेगी शाही सवारी, चांदी की पालकी में सवार होंगे बाबा बैजनाथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agar Malwa News: श्रावण के अंतिम सोमवार पर निकलेगी शाही सवारी, चांदी की पालकी में सवार होंगे बाबा बैजनाथ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगर मालवा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 03 Aug 2025 08:59 PM IST
विज्ञापन
सार
सवारी में आकर्षक झांकियां, अखाड़े, भजन मंडलियां और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी। प्रशासन द्वारा पार्किंग और यातायात के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे की भी व्यवस्था की गई है।

सवारी मार्ग पर की गई साफ सफाई।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बाबा बैजनाथ शहरवासियों को दर्शन देने चांदी की पालकी में सवार होकर शाही ठाठ के साथ निकलेंगे। शाही सवारी के दिन तड़के तीन बजे मंदिर के पट खुलेंगे। 3.30 बजे तक गर्भ गृह सफाई होगी। 3.30 से 4.00 बजे तक बाबा बैजनाथ का पंचामृत स्नान होगा। 4ः30 से 5ः00 के मध्य ब्रह्ममुहूर्त आरती होगी। 5.00 से 7.30 बजे तक गर्भ गृह में बाबा बैजनाथ के दर्शन एवं पूजन कर सकेंगे। इसके पश्चात् गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बाहर से ही दर्शन की व्यवस्था रहेगी। दोपहर 12ः30 बजे गर्भगृह में बाबा बैजनाथ का पूजन एवं आरती होगी। 1:00 से 1:15 बजे तक बाबा बैजनाथ को पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। 1:15 से 1:30 के मध्य बाबा बैजनाथ चांदी की पालकी में सवार होंगे।
शाही सवारी में नगर के विभिन्न अखाड़े, आकर्षक झांकियां, बैंड, ढोल-नगाड़े, पारंपरिक वेशभूषा में कलाकार, भजन मंडलियां और धार्मिक संस्थाएं भाग लेंगी। नगर का वातावरण पूरे दिन हर-हर महादेव के जयघोष और भक्ति रस में डूबा रहेगा। बाबा की पालकी पर पुष्पवर्षा की जाएगी और जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत द्वार बनाए गए हैं। सोमवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब नगर में उमड़ने लगेगा। जिले सहित आसपास के क्षेत्रों और अन्य राज्यों से भी लाखों श्रद्धालु बाबा के शाही स्वरूप के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। नगर के प्रमुख चौराहों और मार्गों को भव्य रूप से सजाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने शाही सवारी में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्किंग कर यातायात व्यवस्था बनाएं रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करे। यहां- वहां वाहनों को खड़ा नहीं करें।
ये भी पढ़ें- बाबा बैजनाथ की शाही सवारी कल, भक्तों के लिए 200 से अधिक लोग बना रहे भोजन प्रसादी
भक्तों के लिए विशेष भंडारा
सवारी के दिन नगर की पुरानी कृषि उपज मंडी में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। जहां श्रद्धालुओं के लिए दिनभर भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है। आयोजकों ने बताया कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए वालंटियर भी तैनात रहेंगे। सवारी के दो दिन पहले से भंडारे की तैयारी प्रारंभ हो गई है। दो सौ से अधिक लोग भोजन प्रसादी तैयार करने में लगे हैं।
मंदिर में प्रवेश की यह व्यवस्था
बाबा बैजनाथ मंदिर मुख्य द्वार से दो पहिया वाहनों से प्रवेश दिया जाएगा। श्रद्धालुओं अपने दो पहिया वाहन नयी पार्किंग बैजनाथ धाम में पार्क करेंगे। चार पहिया एवं बडे़ वाहनों का प्रवेश मुख्य द्वार से प्रतिबंधित रहेगा। बाबा बैजनाथ मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालु अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करेंगे। बुजुर्ग, बीमार एवं विकलांग जनों के लिए मुख्य द्वार से ऑटो का उपयोग कर सकेंगे।
मंदिर के पीछे कसाई देहरिया मार्ग पर दोनों जगह (मंदिर के ठीक पीछे व मंगलनाथ के नीचे) से सिर्फ पैदल प्रवेश कर सकेंगे। उपलब्ध पार्किंग स्थल का उपयोग वाहन खड़ा करने में करेंगे। पंचायत भवन (ऊपर पहाड़ी पर) से दोनों और सिर्फ पैदल प्रवेश करे वाहन हैलीपैड पर बनी पार्किंग पर खड़ा करेंगे।

Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन
शाही सवारी में नगर के विभिन्न अखाड़े, आकर्षक झांकियां, बैंड, ढोल-नगाड़े, पारंपरिक वेशभूषा में कलाकार, भजन मंडलियां और धार्मिक संस्थाएं भाग लेंगी। नगर का वातावरण पूरे दिन हर-हर महादेव के जयघोष और भक्ति रस में डूबा रहेगा। बाबा की पालकी पर पुष्पवर्षा की जाएगी और जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत द्वार बनाए गए हैं। सोमवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब नगर में उमड़ने लगेगा। जिले सहित आसपास के क्षेत्रों और अन्य राज्यों से भी लाखों श्रद्धालु बाबा के शाही स्वरूप के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। नगर के प्रमुख चौराहों और मार्गों को भव्य रूप से सजाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने शाही सवारी में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्किंग कर यातायात व्यवस्था बनाएं रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करे। यहां- वहां वाहनों को खड़ा नहीं करें।
ये भी पढ़ें- बाबा बैजनाथ की शाही सवारी कल, भक्तों के लिए 200 से अधिक लोग बना रहे भोजन प्रसादी

भक्तों के लिए विशेष भंडारा
सवारी के दिन नगर की पुरानी कृषि उपज मंडी में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। जहां श्रद्धालुओं के लिए दिनभर भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है। आयोजकों ने बताया कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए वालंटियर भी तैनात रहेंगे। सवारी के दो दिन पहले से भंडारे की तैयारी प्रारंभ हो गई है। दो सौ से अधिक लोग भोजन प्रसादी तैयार करने में लगे हैं।
मंदिर में प्रवेश की यह व्यवस्था
बाबा बैजनाथ मंदिर मुख्य द्वार से दो पहिया वाहनों से प्रवेश दिया जाएगा। श्रद्धालुओं अपने दो पहिया वाहन नयी पार्किंग बैजनाथ धाम में पार्क करेंगे। चार पहिया एवं बडे़ वाहनों का प्रवेश मुख्य द्वार से प्रतिबंधित रहेगा। बाबा बैजनाथ मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालु अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करेंगे। बुजुर्ग, बीमार एवं विकलांग जनों के लिए मुख्य द्वार से ऑटो का उपयोग कर सकेंगे।
मंदिर के पीछे कसाई देहरिया मार्ग पर दोनों जगह (मंदिर के ठीक पीछे व मंगलनाथ के नीचे) से सिर्फ पैदल प्रवेश कर सकेंगे। उपलब्ध पार्किंग स्थल का उपयोग वाहन खड़ा करने में करेंगे। पंचायत भवन (ऊपर पहाड़ी पर) से दोनों और सिर्फ पैदल प्रवेश करे वाहन हैलीपैड पर बनी पार्किंग पर खड़ा करेंगे।