MP Crime: पुष्पा स्टाइल ऑपरेशन! तेल के टैंकर में छुपाई करोड़ों की अंग्रेजी शराब, आगर पुलिस ने किया पर्दाफाश
MP: प्रारंभिक जांच में टैंकर से 600 से अधिक पेटियां अंग्रेजी शराब बरामद होना सामने आया है। पुलिस का अनुमान है कि जब्त माल की कीमत बाजार में कई करोड़ रुपये हो सकती है। शराब के ब्रांड और सटीक मात्रा की पुष्टि के लिए आबकारी विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया है।

विस्तार
आगर पुलिस ने फिल्म “पुष्पा” स्टाइल में हो रही करोड़ों रुपये की शराब तस्करी का पर्दाफाश किया है। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक बड़े टैंकर को जब्त किया, जिसमें 600 से अधिक पेटियां अंग्रेजी शराब छुपाकर ले जाई जा रही थीं। यह अवैध खेप चंडीगढ़ से गुजरात भेजी जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट, एसडीओपी मोतीलाल कुशवाह और कोतवाली थाना प्रभारी शशि उपाध्याय की अहम भूमिका रही। पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक टैंकर (नंबर GJ 12 CT 0682) में बड़ी मात्रा में अवैध शराब भरकर मध्यप्रदेश के रास्ते गुजरात भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी गई और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की गई।
जांच के दौरान जब पुलिस ने संदिग्ध टैंकर को रोका और तलाशी ली, तो शुरुआत में उसमें एडिबल ऑयल (खाद्य तेल) के ड्रम नजर आए। लेकिन गहन जांच में खुलासा हुआ कि इन ड्रमों के भीतर बेहद चतुराई से अंग्रेजी शराब की पेटियां छुपाई गई थीं। यह तरीका बिल्कुल उसी तरह का था जैसा दक्षिण भारतीय फिल्म “पुष्पा” में दिखाया गया है, जहां अवैध सामान को वैध माल में छुपाकर भेजा जाता है।
पढ़ें: जन्म से पहले मौत का डर, साड़ी की झोली में कंधों पर उठी मां, विकास के दावों की खुली पोल; देखें वीडियो
प्रारंभिक जांच में टैंकर से 600 से अधिक पेटियां अंग्रेजी शराब बरामद होना सामने आया है। पुलिस का अनुमान है कि जब्त माल की कीमत बाजार में कई करोड़ रुपये हो सकती है। शराब के ब्रांड और सटीक मात्रा की पुष्टि के लिए आबकारी विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया है।
पुलिस ने टैंकर के चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और क्या पहले भी इस मार्ग से ऐसी तस्करी की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह गिरोह चंडीगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात तक फैला हो सकता है। खबर लिखे जाने तक पुलिस टैंकर की पूरी तलाशी में जुटी थी और शराब की गिनती के बाद जब्त माल को कोतवाली थाने में सुरक्षित रखा जा रहा था। पुलिस का कहना है कि अगले 24 घंटों में इस मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं।