सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Agar Malwa News ›   English liquor worth crores hidden in oil tanker, Agar police exposed it

MP Crime: पुष्पा स्टाइल ऑपरेशन! तेल के टैंकर में छुपाई करोड़ों की अंग्रेजी शराब, आगर पुलिस ने किया पर्दाफाश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगर मालवा Published by: शबाहत हुसैन Updated Wed, 13 Aug 2025 07:31 PM IST
विज्ञापन
सार

MP: प्रारंभिक जांच में टैंकर से 600 से अधिक पेटियां अंग्रेजी शराब बरामद होना सामने आया है। पुलिस का अनुमान है कि जब्त माल की कीमत बाजार में कई करोड़ रुपये हो सकती है। शराब के ब्रांड और सटीक मात्रा की पुष्टि के लिए आबकारी विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया है।

English liquor worth crores hidden in oil tanker, Agar police exposed it
अपराध - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगर पुलिस ने फिल्म “पुष्पा” स्टाइल में हो रही करोड़ों रुपये की शराब तस्करी का पर्दाफाश किया है। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक बड़े टैंकर को जब्त किया, जिसमें 600 से अधिक पेटियां अंग्रेजी शराब छुपाकर ले जाई जा रही थीं। यह अवैध खेप चंडीगढ़ से गुजरात भेजी जा रही थी।

loader
Trending Videos

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट, एसडीओपी मोतीलाल कुशवाह और कोतवाली थाना प्रभारी शशि उपाध्याय की अहम भूमिका रही। पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक टैंकर (नंबर GJ 12 CT 0682) में बड़ी मात्रा में अवैध शराब भरकर मध्यप्रदेश के रास्ते गुजरात भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी गई और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

जांच के दौरान जब पुलिस ने संदिग्ध टैंकर को रोका और तलाशी ली, तो शुरुआत में उसमें एडिबल ऑयल (खाद्य तेल) के ड्रम नजर आए। लेकिन गहन जांच में खुलासा हुआ कि इन ड्रमों के भीतर बेहद चतुराई से अंग्रेजी शराब की पेटियां छुपाई गई थीं। यह तरीका बिल्कुल उसी तरह का था जैसा दक्षिण भारतीय फिल्म “पुष्पा” में दिखाया गया है, जहां अवैध सामान को वैध माल में छुपाकर भेजा जाता है।



पढ़ें: जन्म से पहले मौत का डर, साड़ी की झोली में कंधों पर उठी मां, विकास के दावों की खुली पोल; देखें वीडियो

प्रारंभिक जांच में टैंकर से 600 से अधिक पेटियां अंग्रेजी शराब बरामद होना सामने आया है। पुलिस का अनुमान है कि जब्त माल की कीमत बाजार में कई करोड़ रुपये हो सकती है। शराब के ब्रांड और सटीक मात्रा की पुष्टि के लिए आबकारी विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया है।

पुलिस ने टैंकर के चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और क्या पहले भी इस मार्ग से ऐसी तस्करी की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह गिरोह चंडीगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात तक फैला हो सकता है। खबर लिखे जाने तक पुलिस टैंकर की पूरी तलाशी में जुटी थी और शराब की गिनती के बाद जब्त माल को कोतवाली थाने में सुरक्षित रखा जा रहा था। पुलिस का कहना है कि अगले 24 घंटों में इस मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed