सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Agar Malwa News ›   Agar Malwa Traffic Update: Baijnath Mahadev Shahi Sawari on August 4, No Vehicle Zone and Route Diversions

Agar Malwa News: बाबा बैजनाथ की शाही सवारी पर बदली ट्रैफिक व्यवस्था, जानें कहां डायवर्शन तो कहां नो व्हीकल जोन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगर मालवा Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Sun, 03 Aug 2025 08:33 AM IST
विज्ञापन
सार

श्रावण माह के अंतिम सोमवार, 4 अगस्त को बैजनाथ महादेव की शाही सवारी निकाली जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया गया है। वाहन प्रतिबंध, वैकल्पिक मार्ग, नो पार्किंग जोन निर्धारित किए गए हैं। पुलिस और प्रशासन की निगरानी में व्यवस्था लागू रहेगी। 

Agar Malwa Traffic Update: Baijnath Mahadev Shahi Sawari on August 4, No Vehicle Zone and Route Diversions
आगर मालवा में स्थित बाबा बैजनाथ का मंदिर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण माह के आखिरी सोमवार चार अगस्त को बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी नगर में धूमधाम से निकाली जाएगी। इस सवारी में बडी संख्या में श्रद्धालुजन सम्मिलित होंगे। शाही सवारी के इंतजाम और आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर पहुंच मार्गों की व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था सोमवार की देर रात तक इसी तरह से जारी रहेगी।

Trending Videos


बैजनाथ मंदिर मुख्य द्वार से दो पहिया वाहनों से प्रवेश दिया जाएगा। श्रद्धालु अपने दो पहिया वाहन नई पार्किंग बैजनाथ धाम में पार्क करेंगे, चार पहिया एवं बड़े वाहनों का प्रवेश मुख्य द्वार से प्रतिबंधित रहेगा। बाबा बैजनाथ मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालु अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करेंगे। बुजुर्ग, बीमार एवं विकलांग जनों के लिए मुख्य द्वार से ऑटो का उपयोग कर सकेंगे। मंदिर के पीछे कसाई देहरिया मार्ग पर दोनों जगह (मंदिर के ठीक पीछे व मंगलनाथ के नीचे) से सिर्फ पैदल प्रवेश कर सकेंगे, उपलब्ध पार्किंग स्थल का उपयोग वाहन खडा करने में करेंगे। पंचायत भवन (ऊपर पहाड़ी पर) से दोनों और सिर्फ पैदल प्रवेश करे वाहन हेलीपेड पर बनी पार्किंग के सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ऐसे होगा पार्किंग स्थल में प्रवेश
सुसनेर की ओर से आने वाले वाहन नेशनल हाईवे से पाटीदार होस्टल या जेल के पास टर्निंग से प्रवेश कर सकते हैं। आगर की ओर से आने वाले वाहन जेल रोड, औद्योगिक क्षेत्र रोड 1/2 व जेल के पास टर्निंग से प्रवेश कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बाबा बैजनाथ की शाही सवारी कल, भक्तों के लिए 200 से अधिक लोग बना रहे भोजन प्रसादी

यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था
बैजनाथ मंदिर परिसर पर नेशनल हाई-वे पर पाटीदार हास्टल के पास समस्त प्रकार के वाहनों के लिए। नवीन अजाक थाने के पास समस्त प्रकार के वाहनों के लिए  हेलीपेड पर पार्किंग (A) बाइक, पार्किंग (B)- कार व बाइक, पार्किंग (C) कार व बाइक, वेयर हाउस-कार व बाइक के लिए। कसाई देहरिया मार्ग मेला ग्राउंड पर समस्त प्रकार के वाहनों के लिए। शहर के प्रवेश स्थलों पर कानड रोड नेहरू पीजी कॉलेज पर, कलेक्ट्रेट पर पार्किंग होगी। उज्जैन रोड- सरस्वती शिशु मंदिर, कोतवाली थाना ग्राउंड पर,  शहर के मध्य- मांगलिक भवन नया न्यायालय परिसर में होगा।

यह रहेगी डायवर्शन व स्टॉपेज की व्यवस्था
बड़े वाहनों का प्रवेश एक निश्चित समय बाद बंद रहेगा। डायवर्शन पाइंट से डायवर्ट कराया जाएगा। सवारी प्रारंभ होने पर स्टॉपेज व बैरिकेडिंग पर समस्त प्रकार के वाहनों को कुछ समय के लिए रोका जा सकता है जिस हेतु डायवर्शन व स्टॉपेज व्यवस्था निम्नानुसार रहेगा। (A) कोटा/सुसनेर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए, उज्जैन रोड पर डायवर्जन तनोडिया से पिपलोन मार्ग पर तथा उज्जैन रोड पर स्टॉपेज कृषि विज्ञान केन्द्र के पास टर्न पर होगा। (B) उज्जैन की ओर जाने वाले वाहनों के लिए बस स्टैंड के सामने सुसनेर रोड पर डायवर्शन- आमला से कानड मार्ग पर तथा सुसनेर रोड पर स्टॉपेज गुरुकृपा ढाबा के पास बैजनाथ में गेट के पास में होगा। (C) कानड से आगर की ओर आने वाले वाहनों के लिए डायवर्शन दुपाड़ा/पचलाना जोड़ से आमला की ओर तथा कानड रोड पर स्टॉपेज, सेमली जोड़ के पास, नेहरू पीजी कालेज के पास रहेगा। (D) बडौद रोड से कोटा/कानड/आगर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए डायवर्शन झोंटा से बीजानगरी होते हुए नेशनल हाईवे पर तथा बडौद  रोड पर स्टॉपेज- पुलिस लाईन में होगा।  (E) भ्याना रोड पर डायवर्शन एमपीईबी के पास से बस स्टैंड के लिए डायवर्ट किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- ड्रायफ्रूट से श्रृंगार, मस्तक पर त्रिपुंड, गले में मोहरे की माला...भस्म आरती में ऐसे सजे बाबा महाकाल

यह रहेंगे वैकल्पिक मार्ग
(A) उज्जैन-कानड रूट के लिए-कानड रोड से बालाजी पेट्रोल पंप, झंडा चौक रोड(आरामशीन के पास से), अग्रवाल धर्मशाला के सामने जज साहब का बंगला नेशनल हाईवे रहेगा। (B) उज्जैन कोटा रूट के लिए -बैजनाथ मेन गेट बरगद के पेड़ पास से घाटी चढ़ना, पंचायत भवन के सामने पंचायत भवन के सामने, हेलीपेड, जेल रोड, कानड़ रोड से बालाजी पेट्रोल पंप, झंडा चौक रोड (आरामशीन के पास से), अग्रवाल धर्मशाला के सामने, जज साहब का बगला, नेशनल हाईवे रहेगा।  उपरोक्त व्यवस्था एक वैकल्पिक व्यवस्था है जिसे परिस्थितियों को देखकर कियान्वित किया जाएगा।

यह स्थान रहेंगे नो पार्किंग जोन
छावनी नाका क्षेत्र/चौराहा नो व्हीकल जोन रहेगा, यहां वाहन खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। वाहन खड़ा करने के लिए निकटस्थ पार्किंग (मांगलिक भवन) का उपयोग करना होगा। सभी श्रद्धालु बिना वाहन के सवारी में शामिल होंगे। सवारी के मार्ग पर कोई भी वाहन लेकर खड़ा रहना एवं पार्किंग करना निषेध रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed