Anuppur: मनरेगा नाम बदलने के विरोध में अनूपपुर में कांग्रेस का जोरदार धरना-प्रदर्शन, प्रशासन रहा अलर्ट
MP: मनरेगा का नाम बदले जाने के विरोध में रविवार को इंदिरा तिराहे पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन हुआ। कांग्रेस ने इसे गांधी के नाम व श्रमिक अधिकारों को मिटाने की साजिश बताया। प्रशासन अलर्ट रहा।
विस्तार
रविवार को जिला मुख्यालय अनूपपुर के इंदिरा तिराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदले जाने के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट नजर आया।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जनहितैषी योजनाओं को समाप्त करने की साजिश रच रही है। उनका कहना था कि कांग्रेस शासनकाल में शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।
धरने को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलना देश के सबसे महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी कानून से महात्मा गांधी के नाम और उनके मूल्यों को मिटाने की सुनियोजित साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस योजना में राज्यों पर हिस्सेदारी का बोझ डालकर केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। यह बदलाव जनता के काम के कानूनी अधिकार को कमजोर करने की दिशा में उठाया गया कदम है।
पढे़ं: जबलपुर में सनसनी: आईएसबीटी चौराहे पर ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात
उन्होंने बताया कि श्रमिकों के अधिकारों और संघीय उत्तरदायित्वों को समाप्त करने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को खत्म करने की साजिश के विरोध में अनूपपुर जिले के सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के इंदिरा चौक पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।
धरना-प्रदर्शन में विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह, रमेश सिंह, वीपीएस चौहान, मानवेंद्र मिश्रा, रफी अहमद, एहसान अली, ब्लॉक अध्यक्ष कोतमा नीलेश पांडेय, जयकुमार छड़ी, राहुल सिंह परिहार, गुलाब पटेल, रजन राठौर, नरेंद्र सिंह, आशुतोष मार्को, उदय अहिरवार, आशीष त्रिपाठी, वासु चटर्जी, संतोष यादव, रामसजीवन गौतम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

कमेंट
कमेंट X