Anuppur News: शराब के नशे में युवक चढ़ा 400 केवी हाई टेंशन टॉवर पर, चार घंटे की मशक्कत के बाद सकुशल उतारा गया
अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम दूधमनिया में शराब के नशे में एक युवक हाई टेंशन विद्युत टॉवर पर चढ़ गया। पुलिस, विद्युत विभाग और पावर ग्रिड की संयुक्त कार्रवाई से करीब चार घंटे बाद युवक को सकुशल नीचे उतारा गया।
विस्तार
अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दूधमनिया में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शराब के नशे में एक युवक हाई टेंशन विद्युत टॉवर पर चढ़ गया। युवक को टावर पर चढ़ा देख स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 पुलिस हेल्पलाइन पर सूचना दी।
सूचना मिलते ही राजेंद्रग्राम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बाद विद्युत विभाग और पावर ग्रिड के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। युवक की जान को खतरे को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से जैतहरी मोजर बेयर पावर प्लांट से जबलपुर की ओर जाने वाली 400 केवी लाइन की बिजली सप्लाई बंद कराई गई।
पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान केदार सिंह (23 वर्ष), निवासी ग्राम दूधमनिया के रूप में हुई है। केदार सिंह दोपहर करीब एक बजे शराब के नशे में हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया था। मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग और पावर ग्रिड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद टावर पर चढ़कर युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब चार घंटे का समय लगा।
ये भी पढ़ें- Indore News: दो साल पहले बेटा खोया, अब पिता की चाइनीज मांझे से मौत, एक छात्र भी गंभीर
रेस्क्यू कर युवक को सकुशल बचाया गया
युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच के उपरांत उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने शराब का सेवन किया था और नशे की हालत में उसे यह समझ नहीं आया कि वह टावर पर क्यों चढ़ गया।
थाना प्रभारी प्रकाशचंद्र कोल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विद्युत विभाग के सहयोग से रेस्क्यू कर युवक को सकुशल बचा लिया गया। वहीं विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता अरुणेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के साथ समन्वय कर बिजली सप्लाई बंद कराई गई और सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रही, लेकिन युवक को सुरक्षित बचा लेने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

टॉवर पर चढ़े हुए युवक को नीचे उतारते विद्युत विभाग के अधिकारी।

कमेंट
कमेंट X