सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Anuppur News ›   MP News: Five killed in collision between Scorpio and bike in Anuppur

MP News: अनूपपुर में भीषण हादसा, बाइक सवार को रौंदते हुए दीवार में जा घुसी स्कॉर्पियो, पांच की मौत, पांच घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Mon, 11 Aug 2025 03:33 PM IST
विज्ञापन
सार

हादसे में बाइक चालक सहित स्कॉर्पियो सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी युवक पिकनिक मनाने जा रहे थे। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई और निर्माणाधीन मकान से टकरा गई।

MP News: Five killed in collision between Scorpio and bike in Anuppur
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत भीषण सड़क दुघर्टना में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सामने से आ रहे दो पहिया वाहन को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर से दो पहिया वाहन चालक सहित कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पांच गंभीर रूप से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया है। सोमवार सुबह करीब 10 बजे रामनगर थाना क्षेत्र के रेऊंदा गांव में कोतमा से बेलिया जा रही तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो ने सामने से आ रहे बाइक सवार को कुचल दिया। हादसा इतना जबरजस्त था कि बाइक चालक का चेहरा पहचानना मुश्किल हो गया। इसके बाद अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पलटते हुए एक निर्माणाधीन मकान से जा टकराई। कार में 9 लोग सवार थे, जिसमे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हैं।

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें- Archana Tiwari Missing: नर्मदा ब्रिज पर थी अर्चना की अंतिम मोबाइल लोकेशन, नदी में तलाश करने उतरी टीमें
विज्ञापन
विज्ञापन


रामनगर टीआई सुमित कौशिक ने बताया कि सोमवार की सुबह स्कॉर्पियो सवार कोतमा से झिरिया टोला की तरफ से आ रहे थे। वहीं बाइक सवार युवक झिरिया टोला से कोतमा की ओर जा रहा था। नेशनल हाईवे 43 पर झिरिया टोला के पास कार अनियंत्रित हो गई। बाइक को टक्कर मारते हुए निर्माणाधीन मकान में जा घुसी। हादसे में पांच की मौत हो गई। मृतकों में बाइक सवार अमित चौधरी सहित कार सवार 18 वर्षीय सौरभ प्रधान निवासी बेलिया छोट, पुष्पेंद्र घासी निवासी छोहरी, 19 वर्षीय शुभम पुत्र राकेश चौधरी, 19 वर्षीय राहुल पिता तीरथ केवट दोनों निवासी बेलिया छोट हैं। वहीं घायलों में 20 वर्षीय विकास सिंह पुत्र चरकू सिंह, 19 वर्षीय गुड्डा पुत्र दूबलाल, 19 वर्षीय कोलन उर्फ छोहरी पुत्र सूरज, आशीष केवट पुत्र कोले केवट, अमलेंद्र सिंह को जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है।

पिकनिक में जा रहे थे सभी साथी
रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि सभी युवक पिकनिक मनाने के लिए जा रहे थे। सुबह 8:00 बजे सभी अपने घर से निकल गए थे और पिकनिक की तैयारी कर रहे थे इसके बाद जाने के दौरान रास्ते में यह दुर्घटना हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed