{"_id":"68dbcc07e46f3e0352022e9a","slug":"people-took-to-the-streets-to-demand-death-penalty-for-the-rapists-of-a-deaf-and-mute-girl-ashoknagar-news-c-1-1-noi1227-3465284-2025-09-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ashoknagar News: मूक-बधिर को न्याय दिलाने सड़क पर उतरे लोग, दुष्कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ashoknagar News: मूक-बधिर को न्याय दिलाने सड़क पर उतरे लोग, दुष्कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, अशाेकनगर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 30 Sep 2025 10:30 PM IST
सार
मूक-बधिर बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और मासूम के आर्थिक मदद की मांग को लेकर विभिन्न समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
विज्ञापन
प्रदर्शन करते लोग
विज्ञापन
विस्तार
जिले के नईसराय थाना क्षेत्र में 10 साल की मूक-बधिर से हुए दुष्कर्म के मामले में लोगों में भारी आक्रोश है। घटना को लेकर मंगलवार को विभिन्न समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकालकर दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कलेक्टर आदित्य सिंह ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर नारेबाजी की और सड़क पर बैठकर एक घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन किया।शुरुआत में एसडीएम ज्ञापन लेने पहुंचे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उन्हें ज्ञापन देने से इंकार कर दिया।
इसके बाद कलेक्टर आदित्य सिंह और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन मौके पर पहुंचे, तब जाकर प्रदर्शनकारियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ अब तक कार्रवाई की गई है और आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
ये भी पढ़ें: Chhindwara News: जंगल में पत्थरों के नीचे दबाया नवजात, ग्रामीणों ने बचाई जान, माता-पिता पर लगे गंभीर आरोप
ज्ञापन में पुलिस और प्रशासन से त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की गई है। इसमें मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने, अपराधियों को फांसी की सजा देने, उनके घरों पर बुलडोजर चलाने और संपत्ति कुर्क करने की मांग शामिल है। इसके अतिरिक्त, बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े नियम लागू करने और अवैध शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की भी मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित बच्ची के लिए एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद, उसके इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन करने और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की।
गौरतलब है कि घटना 26 सितंबर को हुई थी। जहां किर्रोदा गांव के आरोपी भगवत अजय और चरूआ कुशवाह ने पीड़िता को पड़ोसी गांव के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया था। घटना के समय बच्ची अपने चाचा के घर जा रहे थी। पुलिस ने आरोपियों पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। प्रदर्शन के दौरान अशोकनगर विधायक हरिबाबू राय भी प्रदर्शनकारियों के साथ शामिल हुए।
Trending Videos
रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर नारेबाजी की और सड़क पर बैठकर एक घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन किया।शुरुआत में एसडीएम ज्ञापन लेने पहुंचे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उन्हें ज्ञापन देने से इंकार कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद कलेक्टर आदित्य सिंह और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन मौके पर पहुंचे, तब जाकर प्रदर्शनकारियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ अब तक कार्रवाई की गई है और आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
ये भी पढ़ें: Chhindwara News: जंगल में पत्थरों के नीचे दबाया नवजात, ग्रामीणों ने बचाई जान, माता-पिता पर लगे गंभीर आरोप
ज्ञापन में पुलिस और प्रशासन से त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की गई है। इसमें मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने, अपराधियों को फांसी की सजा देने, उनके घरों पर बुलडोजर चलाने और संपत्ति कुर्क करने की मांग शामिल है। इसके अतिरिक्त, बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े नियम लागू करने और अवैध शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की भी मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित बच्ची के लिए एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद, उसके इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन करने और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की।
गौरतलब है कि घटना 26 सितंबर को हुई थी। जहां किर्रोदा गांव के आरोपी भगवत अजय और चरूआ कुशवाह ने पीड़िता को पड़ोसी गांव के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया था। घटना के समय बच्ची अपने चाचा के घर जा रहे थी। पुलिस ने आरोपियों पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। प्रदर्शन के दौरान अशोकनगर विधायक हरिबाबू राय भी प्रदर्शनकारियों के साथ शामिल हुए।

प्रदर्शन करते लोग