{"_id":"68c68aff64a4972a7f0ca776","slug":"couples-body-found-in-nadi-village-police-probe-into-case-balaghat-news-c-1-1-noi1218-3403590-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: नादी गांव में दंपती की संदिग्ध मौत, घर के बेडरूम में मिला खून से लथपथ शव, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: नादी गांव में दंपती की संदिग्ध मौत, घर के बेडरूम में मिला खून से लथपथ शव, हत्या की आशंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Sun, 14 Sep 2025 06:37 PM IST
विज्ञापन
सार
मेंद्र का शव फर्श पर जबकि पत्नी का शव बिस्तर पर मिला, जिससे हत्या की आशंका गहराई है। सूचना पर पुलिस ने घर को सील कर दिया और एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। इस घटना से गांव में सनसनी और दहशत का माहौल है।

दंपती का फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के कटंगी थाना क्षेत्र के नादी गांव में रविवार सुबह एक दंपती का खून से लथपथ शव घर के बेडरूम से बरामद होने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान हार्डवेयर व्यवसायी हेमेंद्र बिसेन और उनकी पत्नी योगिता बिसेन के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार सुबह करीब 8 बजे दोनों का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। हेमेंद्र बिसेन का शव बिस्तर के पास फर्श पर पड़ा हुआ था, जबकि पत्नी योगिता का शव बिस्तर पर खून से सना हुआ मिला। मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलते ही कटंगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर को सील कर दिया। एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि इस समय कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। घटना की जांच सभी बिंदुओं पर की जा रही है।
ये भी पढ़ें- संघ प्रमुख भागवत और सीएम पुस्तक विमोचन में पहुंचे, नर्मदा के लिए एक साथ आए प्रमुख संगठन
फॉरेंसिक टीम भी पहुंची
घटना की जानकारी के बाद एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस कमरे को बंद कर फिंगरप्रिंट और अन्य तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है।
गांव में दहशत का माहौल
अचानक हुए इस घटनाक्रम से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण घर के बाहर जमा हो गए। पुलिस फिलहाल किसी भी तरह की अटकलों पर रोक लगाते हुए जांच पूरी होने का इंतजार करने की बात कह रही है।
व्यवसायी चलाते थे हार्डवेयर दुकान
बताया गया कि हेमेंद्र बिसेन गांव में हार्डवेयर का व्यवसाय करते थे और क्षेत्र में उनकी पहचान थी। दंपती की मौत की खबर ने परिवार सहित पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।

Trending Videos
पुलिस के अनुसार सुबह करीब 8 बजे दोनों का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। हेमेंद्र बिसेन का शव बिस्तर के पास फर्श पर पड़ा हुआ था, जबकि पत्नी योगिता का शव बिस्तर पर खून से सना हुआ मिला। मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही कटंगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर को सील कर दिया। एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि इस समय कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। घटना की जांच सभी बिंदुओं पर की जा रही है।
ये भी पढ़ें- संघ प्रमुख भागवत और सीएम पुस्तक विमोचन में पहुंचे, नर्मदा के लिए एक साथ आए प्रमुख संगठन
फॉरेंसिक टीम भी पहुंची
घटना की जानकारी के बाद एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस कमरे को बंद कर फिंगरप्रिंट और अन्य तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है।
गांव में दहशत का माहौल
अचानक हुए इस घटनाक्रम से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण घर के बाहर जमा हो गए। पुलिस फिलहाल किसी भी तरह की अटकलों पर रोक लगाते हुए जांच पूरी होने का इंतजार करने की बात कह रही है।
व्यवसायी चलाते थे हार्डवेयर दुकान
बताया गया कि हेमेंद्र बिसेन गांव में हार्डवेयर का व्यवसाय करते थे और क्षेत्र में उनकी पहचान थी। दंपती की मौत की खबर ने परिवार सहित पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।