{"_id":"68f0fde2457af72adb035f86","slug":"illegal-arms-trade-busted-in-khargone-weapons-cache-seized-two-youths-from-bhind-arrested-11-country-made-pistols-recovered-barwani-news-c-1-1-noi1434-3527041-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khargon News : अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त का पर्दाफाश, असलहा का जखीरा जब्त; भिंड से आए दो युवक हुए गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargon News : अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त का पर्दाफाश, असलहा का जखीरा जब्त; भिंड से आए दो युवक हुए गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन
Published by: बड़वानी ब्यूरो
Updated Fri, 17 Oct 2025 06:34 PM IST
सार
MP Crime News: खरगोन में अवैध हथियार खरीद-फरोख्त का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस की टीम ने हथियारों का जखीरा जब्त किया है। साथ ही भिंड से आए दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान आरोपियों से 11 देशी पिस्टल बरामद हुए हैं।
विज्ञापन
अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त मामले पर पुलिस का एक्शन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खरगोन जिले की गोगावां पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 11 देशी पिस्टल, 3 जिंदा राउंड, जावा मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन सहित करीब 4.39 लाख रुपये का माल बरामद हुआ।
इंदौर जोन पुलिस महानिरीक्षक अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अवैध हथियारों के निर्माण व खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक खरगोन रविन्द्र वर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिट्टू सहगल के निर्देश पर थाना गोगावां की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को गोगावां थाना पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति जावा मोटरसाइकिल से अदलपुरा की ओर से बिटनेरा रोड की तरफ अवैध फायरआर्म्स की डील कर लौट रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की और दो संदिग्धों को पकड़ लिया। पूछताछ में एक का नाम कृष्णा पुत्र जगमोहन कुशवाह, उम्र 26 वर्ष, निवासी लहार जिला भिंड तथा दूसरा विधिविरुद्ध बालक, निवासी मालनपुर जिला भिंड बताया गया।
हथियारों का जखीरा जब्त
दोनों की तलाशी में पुलिस को 11 अवैध देशी पिस्टल, 3 जिंदा राउंड, जावा मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और नकद राशि मिली। कुल बरामद सामग्री की कीमत लगभग 4 लाख 39 हजार रुपये आंकी गई। आरोपियों से वैध लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। दोनों के खिलाफ थाना गोगावां में अपराध क्रमांक 400/25 धारा 25(1) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें- MP News: मां के सामने युवक से अमानवीय व्यवहार, बेरहमी से पीटकर किया अधमरा, फिर मुंह पर की पेशाब
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने सिकलीगर समाज के सिगनूर निवासी व्यक्ति से पिस्टल खरीदी की बात स्वीकार की। पुलिस रिकॉर्ड जांच में पाया गया कि कृष्णा कुशवाह पर पहले से चोरी, लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट के कई प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जा रहा है, ताकि अन्य नेटवर्क का खुलासा हो सके।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में एसडीओपी भीकनगांव राकेश आर्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोगावां निरीक्षक एम.आर. रोमड़े, उनि रितेश तायड़े, प्रआर परसराम भास्कर, प्रआर मनमोहन, आर आशीष सावले, आर विशाल सोलंकी, आर कृष्णा ठाकुर, आर रितेश, सउनि शत्रुघ्न देशमुख, प्रआर मुस्लिम खान, प्रआर राजेंद्र चौहान, आर आकाश गुर्जर और आर आयुष पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Trending Videos
इंदौर जोन पुलिस महानिरीक्षक अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अवैध हथियारों के निर्माण व खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक खरगोन रविन्द्र वर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिट्टू सहगल के निर्देश पर थाना गोगावां की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को गोगावां थाना पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति जावा मोटरसाइकिल से अदलपुरा की ओर से बिटनेरा रोड की तरफ अवैध फायरआर्म्स की डील कर लौट रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की और दो संदिग्धों को पकड़ लिया। पूछताछ में एक का नाम कृष्णा पुत्र जगमोहन कुशवाह, उम्र 26 वर्ष, निवासी लहार जिला भिंड तथा दूसरा विधिविरुद्ध बालक, निवासी मालनपुर जिला भिंड बताया गया।
हथियारों का जखीरा जब्त
दोनों की तलाशी में पुलिस को 11 अवैध देशी पिस्टल, 3 जिंदा राउंड, जावा मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और नकद राशि मिली। कुल बरामद सामग्री की कीमत लगभग 4 लाख 39 हजार रुपये आंकी गई। आरोपियों से वैध लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। दोनों के खिलाफ थाना गोगावां में अपराध क्रमांक 400/25 धारा 25(1) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें- MP News: मां के सामने युवक से अमानवीय व्यवहार, बेरहमी से पीटकर किया अधमरा, फिर मुंह पर की पेशाब
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने सिकलीगर समाज के सिगनूर निवासी व्यक्ति से पिस्टल खरीदी की बात स्वीकार की। पुलिस रिकॉर्ड जांच में पाया गया कि कृष्णा कुशवाह पर पहले से चोरी, लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट के कई प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जा रहा है, ताकि अन्य नेटवर्क का खुलासा हो सके।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में एसडीओपी भीकनगांव राकेश आर्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोगावां निरीक्षक एम.आर. रोमड़े, उनि रितेश तायड़े, प्रआर परसराम भास्कर, प्रआर मनमोहन, आर आशीष सावले, आर विशाल सोलंकी, आर कृष्णा ठाकुर, आर रितेश, सउनि शत्रुघ्न देशमुख, प्रआर मुस्लिम खान, प्रआर राजेंद्र चौहान, आर आकाश गुर्जर और आर आयुष पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कमेंट
कमेंट X