{"_id":"697084c4c3b780b1c800063a","slug":"a-speeding-view-storm-jeep-collided-with-a-school-van-killing-a-kg-student-and-injuring-11-other-children-betul-news-c-1-1-noi1386-3865406-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"बैतूल में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार जीप ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 11 बच्चे घायल; मासूम छात्रा की गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बैतूल में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार जीप ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 11 बच्चे घायल; मासूम छात्रा की गई जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: बैतूल ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 02:10 PM IST
विज्ञापन
सार
Betul: बैतूल के भैंसदेही में तेज रफ्तार तूफान जीप ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी। हादसे में केजी-2 की छात्रा की मौत हो गई, जबकि 11 बच्चे घायल हुए हैं।
स्कूल वैन दुर्घटना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के भैंसदेही क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भैंसदेही–गुदगांव मार्ग पर गैस गोदाम के पास तेज रफ्तार तूफान जीप ने बच्चों से भरी स्कूल वैन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में केजी-2 की छात्रा हर्षिता पाटनकर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 बच्चे घायल हो गए।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, वैन में सवार सभी बच्चे वेदिका पब्लिक स्कूल के छात्र थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने चार बच्चों और वैन चालक की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: सरस्वती की साधना बनाम शुक्रवार की नमाज, प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती; क्या कहता है इतिहास?
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तूफान जीप की तेज रफ्तार बताया जा रहा है। भैंसदेही एसडीओपी भूपेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि वेदिका पब्लिक स्कूल की वैन गैस गोदाम के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है। सामने से आ रही तूफान जीप की टक्कर से 11 बच्चे घायल हुए हैं और एक बच्ची की मौत हुई है। चार बच्चों और वैन चालक को रेफर किया गया है। मामले की जांच जारी है।

कमेंट
कमेंट X