{"_id":"683c764566ad4a184e0a2a6d","slug":"attempt-to-smuggle-cattle-progeny-failed-26-pieces-of-progeny-were-caught-while-taking-them-to-slaughter-house-betul-news-c-1-1-noi1386-3014511-2025-06-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Betul News: गौवंश तस्करी का प्रयास नाकाम, 26 नग गौवंश को कत्लखाने ले जाते समय दो आरोपियों को पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Betul News: गौवंश तस्करी का प्रयास नाकाम, 26 नग गौवंश को कत्लखाने ले जाते समय दो आरोपियों को पकड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: बैतूल ब्यूरो
Updated Mon, 02 Jun 2025 08:07 AM IST
सार
बैतूल जिले में अवैध गौवंश तस्करी रोकने के अभियान के तहत पुलिस ने 26 गौवंश को कत्लखाने ले जाते वक्त बरामद किया। थाना झल्लार व कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को मौके पर हिरासत में लिया। गौवंश को गौशाला भेजा गया।
विज्ञापन
पुलिस टीम द्वारा 26 गौवंश तस्करी से मुक्त कराए गए
विज्ञापन
विस्तार
बैतूल जिले में अवैध गौवंश तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। थाना झल्लार एवं कोतवाली बैतूल पुलिस की संयुक्त टीम ने संयुक्त गश्त के दौरान तस्करों की एक बड़ी योजना को विफल करते हुए 26 नग गौवंश को कत्लखाने ले जाने से पहले ही सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस ने दोआरोपियों को भी मौके पर ही हिरासत में ले लिया है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- लव-जिहाद की जांच करने जिम पहुंचे थाना उप निरीक्षक खुद फंसे, आयुक्त ने किया लाइन अटैच, जानें मामला
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशन में जिले में अवैध गौवंश तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 1 जून 2025 को गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अज्ञात तस्कर जंगल के रास्ते 26 नग गौवंश को अवैध रूप से महाराष्ट्र स्थित कत्लखाने ले जा रहे हैं। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना झल्लार एवं कोतवाली बैतूल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जंगल क्षेत्र में घेराबंदी कर संबंधित वाहन को रोका गया। जांच के दौरान वाहन से 26 नग गौवंश बरामद किए गए तथा मौके पर ही आरोपियों को हिरासत में लिया गया। उक्त प्रकरण में थाना झल्लार में अपराध क्रमांक 0/2025 अंतर्गत धारा 4, 6 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है। बरामद किए गए सभी गौवंश को सुरक्षित रूप से निकटतम गौशाला भेजा गया है।