{"_id":"67b224b2d709179d1706544b","slug":"betul-accident-major-accident-on-state-highway-dumper-hits-parked-bus-32-passengers-injured-betul-news-c-1-1-noi1386-2636179-2025-02-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Betul Road Accident: स्टेट हाईवे पर बड़ा हादसा, खड़ी बस को तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर, 32 यात्री घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Betul Road Accident: स्टेट हाईवे पर बड़ा हादसा, खड़ी बस को तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर, 32 यात्री घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: बैतूल ब्यूरो
Updated Mon, 17 Feb 2025 08:49 AM IST
सार
एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया, सारणी की ओर जा रही बस खमालपुर में खड़ी थी, तभी डंपर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में 32 यात्री घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। आरोपी डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
बैतूल एक्सीडेंट : स्टेट हाईवे पर बड़ा हादसा, खड़ी बस को डंपर ने मारी टक्कर, 32 यात्री घायल
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के बैतूल में रविवार रात स्टेट हाईवे पर यात्रियों को उतारने के लिए खड़ी बस को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से बस पलट गई, जिससे उसमें सवार 40 में से 32 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा बैतूल जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र में खमालपुर गांव के पास हुआ। बैतूल से सारणी की ओर जा रही प्रतीक्षा बस जब यात्रियों को उतारने के लिए बस स्टॉप पर रुकी, तभी घोड़ाडोंगरी की दिशा से तेज गति में आ रहे डंपर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस सड़क पर पलट गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलने पर रानीपुर थाने की पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। घायल यात्रियों को जिला अस्पताल पहुंचाने के लिए आसपास के अस्पतालों से एंबुलेंस मंगवाई गईं। घटना की जानकारी मिलने पर बैतूल के कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी निश्चल एन झारिया ने जिला अस्पताल का दौरा किया और घायलों का हालचाल जाना।
अधिकारियों ने जिला अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि सभी घायलों का इलाज प्राथमिकता के साथ किया जाए और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, पीड़ितों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। वहीं, पुलिस डंपर चालक की तलाश भी कर रही है।
घायलों ने क्या बतया
घायल यात्री नीलम कवड़े ने बताया, "हम बैतूल से घर जा रहे थे। बस यात्रियों को उतारने के लिए रुकी थी, तभी डंपर ने आकर टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई और कई यात्री घायल हो गए।"
घायल यात्री रामकली ने कहा, "आज बाजार का दिन था। हम बैतूल से गांव लौट रहे थे। बस खड़ी थी, तभी सामने से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी।"
चालक को तलाश कर रहे
एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया, "सारणी की ओर जा रही बस खमालपुर में खड़ी थी, तभी डंपर ने उसे टक्कर मारी। सभी घायलों का इलाज चल रहा है और डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश जारी है।"
Trending Videos
यह हादसा बैतूल जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र में खमालपुर गांव के पास हुआ। बैतूल से सारणी की ओर जा रही प्रतीक्षा बस जब यात्रियों को उतारने के लिए बस स्टॉप पर रुकी, तभी घोड़ाडोंगरी की दिशा से तेज गति में आ रहे डंपर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस सड़क पर पलट गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलने पर रानीपुर थाने की पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। घायल यात्रियों को जिला अस्पताल पहुंचाने के लिए आसपास के अस्पतालों से एंबुलेंस मंगवाई गईं। घटना की जानकारी मिलने पर बैतूल के कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी निश्चल एन झारिया ने जिला अस्पताल का दौरा किया और घायलों का हालचाल जाना।
अधिकारियों ने जिला अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि सभी घायलों का इलाज प्राथमिकता के साथ किया जाए और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, पीड़ितों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। वहीं, पुलिस डंपर चालक की तलाश भी कर रही है।
घायलों ने क्या बतया
घायल यात्री नीलम कवड़े ने बताया, "हम बैतूल से घर जा रहे थे। बस यात्रियों को उतारने के लिए रुकी थी, तभी डंपर ने आकर टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई और कई यात्री घायल हो गए।"
घायल यात्री रामकली ने कहा, "आज बाजार का दिन था। हम बैतूल से गांव लौट रहे थे। बस खड़ी थी, तभी सामने से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी।"
चालक को तलाश कर रहे
एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया, "सारणी की ओर जा रही बस खमालपुर में खड़ी थी, तभी डंपर ने उसे टक्कर मारी। सभी घायलों का इलाज चल रहा है और डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश जारी है।"

बैतूल एक्सीडेंट : स्टेट हाईवे पर बड़ा हादसा, खड़ी बस को डंपर ने मारी टक्कर, 32 यात्री घायल