{"_id":"65f17c10fc2cee6b3a071677","slug":"betul-boys-and-girls-who-married-of-their-own-free-will-were-beaten-by-their-family-members-2024-03-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Betul News: युवक-युवती का अपनी मर्जी से विवाह करना परिजनों को खटक गया, दोनों के साथ जमकर मारपीट, एक गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Betul News: युवक-युवती का अपनी मर्जी से विवाह करना परिजनों को खटक गया, दोनों के साथ जमकर मारपीट, एक गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 13 Mar 2024 03:42 PM IST
सार
युवक-युवती ने प्रेम-प्रसंग के चलते अपनी मर्जी से विवाह कर लिया। ये बात युवती के परिजनों को खटक गई। उन्होंने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। वहीं, युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
विज्ञापन
युवक और युवती
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के बैतूल में युवक-युवती का अपनी मर्जी से प्रेम विवाह करना युवती के घर वालों को इतना नागवार गुजरा की सभी ने मिलकर दोनों की बुरी तरह से पिटाई कर दी। घटना बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले किला खंडारा गांव की है। जहां युवक-युवती के प्रेम विवाह की नाराजगी में मंगलवार रात दोनों को पहले उनके घर से उठाया और किला खंडारा लेकर गए। वहीं, दोनों को बुरी तरह से मारा गया।
Trending Videos
इस घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक परिजन युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवा चुके थे। जब परिजनों से इस बारे में अस्पताल में पूछा गया तो उनका कहना था कि हमें ये कॉलेज चौक पर पड़ा मिला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बैतूल कोतवाली टीआई देवकरण डहेरिया का कहना है कि प्रेम विवाह को लेकर लड़की के परिजनों ने दोनों के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें युवक की हालत गंभीर है और युवती को भी चोट लगी है। इस मामले में पुलिस ने लड़की के पिता, मां और मामा के अलावा अन्य के खिलाफ धारा-365, 294, 323, 452, 506, 34 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।