सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Betul News ›   Betul Crime News - Dowry harassment and triple talaq case, police arrested four accused

Betul News: गर्भपात कराने के लिए पीटा, फिर दो मंजिला छत से फेंका; दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक में चार गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल Published by: बैतूल ब्यूरो Updated Thu, 10 Apr 2025 09:38 PM IST
सार

बैतूल में मुस्लिम महिला को दहेज प्रताड़ना, गर्भपात और ट्रिपल तलाक देने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। SIT जांच में आरोप सही पाए गए। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर विस्तृत विवेचना के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। 

विज्ञापन
Betul Crime News - Dowry harassment and triple talaq case, police arrested four accused
पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुस्लिम महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने, गर्भपात कराने और ट्रिपल तलाक देने के गंभीर मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया गया था, जिसने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। 

Trending Videos


थाना कोतवाली में दर्ज शिकायत के अनुसार, फरियादिया सबा अली (23 वर्ष), निवासी मोती वार्ड बैतूल ने 3 जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी शादी 19 मई 2024 को शोएब अली पिता रईस अली के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद पति शोएब अली, सास हनीफा अली, ससुर रईस अली और देवर शाहदाब अली द्वारा दो लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- लापरवाही से मजदूर की मौत, फिल्टर वाटर टैंक में ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

पीड़िता ने बताया कि 31 अक्टूबर 2024 को उसे बुरी तरह मारपीट कर दो मंजिला मकान की छत से नीचे फेंक दिया गया, जिससे उसका गर्भपात हो गया। इस आधार पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 12/2025 धारा 85, 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया। आगे विवेचना के दौरान धारा 115(2), 117(2), 109 BNS एवं मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम 2019 की धारा 3/4 का इजाफा किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी बैतूल शालिनी परस्ते के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के निर्देशन में टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन प्रयास किए और दिनांक 10 अप्रैल 2025 को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया। इनमें शोएब अली पिता रईस अली, रईस अली पिता नूर अली, हनीफा अली पति रईस अली,शाहदाब अली पिता रईस अली शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- PCC चीफ पटवारी का BJP के साथ ही RSS और ED पर निशाना, वक्फ बिल पर कहा-जिसके लिए कानून बना वही डर रहे

एसपी निश्चल झारिया का कहना है की गत दिनों एक महिला द्वारा ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाए थे, उस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मुस्लिम पक्ष की महिला थी और महिला द्वारा तीन तलाक संबंधित तथ्य भी बताए गए। महिला की रिपोर्ट पर जो अपराध पंजीबद्ध किए गए थे उसमें धाराएं बढ़ाई गई। चूंकि जांच में ये आरोप सही पाए गए थे।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed