सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Betul News ›   Betul Crime News: Six accused arrested for killing a youth and burning his body

Betul Crime News: युवक की हत्या कर जलाया शव, छह गिरफ्तार, मारपीट का बदला लेने के लिए रची थी साजिश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल Published by: बैतूल ब्यूरो Updated Mon, 31 Mar 2025 12:39 PM IST
सार

बैतूल में एक साल पुरानी रंजिश के कारण रिंकेश चौहान की हत्या कर शव जलाया गया। डीएनए टेस्ट से पहचान हुई। आशीष परते सहित 6 आरोपियों ने रिंकेश को अगवा कर प्रताड़ित किया और जंगल में जलाया। पुलिस ने चार महीने की जांच के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।

विज्ञापन
Betul Crime News: Six accused arrested for killing a youth and burning his body
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासा किया। एक साल पहले हुई घटना के प्रतिशोध में आरोपियों ने एक युवक की हत्या कर शव को जला दिया था। पुलिस ने डीएनए परीक्षण के माध्यम से मृतक की पहचान की और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Trending Videos


जानकारी के अनुसार दस दिसंबर 2024 को वन विभाग ने शाहपुर थाना क्षेत्र में सूचना दी कि अर्जुनगोंदी जंगल में स्थित जठान देव मंदिर के पास एक नाले में जली हुई मानव खोपड़ी मिली है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। वहां जले हुए शव के अवशेष, हड्डियां और एक स्टील का कड़ा बरामद किया हुआ। सभी साक्ष्यों को वैज्ञानिक तरीके से संकलित कर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


तभी बैतूल कोतवाली में रिंकेश चौहान नामक युवक की गुमशुदगी दर्ज थी। परिजनों ने बताया कि वह हमेशा अपने हाथ में स्टील का कड़ा पहनता था। पुलिस ने डीएनए परीक्षण के लिए मृतक के परिजनों के नमूने लिए और जांच के बाद पुष्टि हुई कि शव रिंकेश चौहान का था। पुलिस जांच में सामने आया कि एक साल पहले आरोपी आशीष परते के साथ मारपीट की गई थी। इस घटना का वीडियो वायरल होने से आशीष और उसका परिवार आहत था। उस समय मृतक रिंकेश चौहान इस घटना में शामिल था और जमानत पर बाहर था।

ये भी पढ़ें- इंदौर से सलमान खान को मिला हिंदू धर्म अपनाने का निमंत्रण, जानें मामला

30 नवंबर 2024 को रिंकेश न्यायालय में पेशी के बाद मुलताई मेले में गया और फिर झिटापाटी गांव में अपने दोस्त गब्बर के घर रुका। इस जानकारी को आरोपी आशीष के भतीजे नितिन ने साझा किया, जिससे रिंकेश की लोकेशन का पता चला। इसके बाद आरोपियों ने उसे अगवा करने की योजना बनाई और बेरहमी से पीटा। आरोपी आशीष परते, नितिन, प्रदीप, मनीष, शिवा धुर्वे, एक नाबालिग और ड्राइवर मिंचू ने मिलकर रिंकेश को पकड़ लिया। उसे पाढर वाइन शॉप के पीछे स्थित टेकरी पर ले जाकर दिनभर प्रताड़ित किया गया। शाम होते ही आशीष ने टायर और 15 लीटर डीजल की व्यवस्था की। आरोपियों ने रिंकेश को जंगल में जठान देव मंदिर के पास ले जाकर फिर से पीटा और उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को लकड़ियों और टायरों के नीचे रखकर डीजल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गए।

 ये भी पढ़ें- म्यूजिक एप का सब्सक्रिप्शन बंद कराने में रिटायर्ड अधिकारी से ठगी, खाते से निकले 1.65 लाख रुपये

लगभग चार महीने की गहन जांच के बाद पुलिस ने सभी छह आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।बैतूल एसपी निश्चल एन झारिया का कहना है कि अर्जुनगोंदी के जंगल में जली हुई खोपड़ी और हड्डियां मिली थीं। डीएनए परीक्षण के आधार पर मृतक की पहचान की गई। जांच में पता चला कि हत्या एक साल पहले वायरल हुए वीडियो से उपजी रंजिश के कारण की गई थी। मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed