Income Tax Notice: बैतूल के दिहाड़ी मजदूर को आयकर विभाग से मिला 314 करोड़ का नोटिस, परिवार में मचा हड़कंप
मध्यप्रदेश के मजदूर चंद्रशेखर को 314 करोड़ रुपये का आयकर नोटिस मिला, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गए। उनकी रोज़ाना की आमदनी 200-300 रुपये है। जांच में जमीन और लेन-देन में गड़बड़ी सामने आई। प्रशासन ने सही जानकारी आयकर विभाग को भेज दी है, मामला जांच में है।
विस्तार
एक सामान्य जीवन जी रहे मजदूर की दुनिया उस वक्त हिल गई, जब उसे आयकर विभाग से 314 करोड़ रुपये की टैक्स देनदारी का नोटिस मिला। किराए के छोटे से घर में रहने वाले इस मजदूर के लिए यह घटना किसी बड़े झटके से कम नहीं थी।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से एक असामान्य मामला सामने आया है। यहां एक दिहाड़ी मजदूर के नाम पर 314 करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स नोटिस जारी किया गया है। महाराष्ट्र के आयकर अधिकारियों ने मुलताई नगर पालिका से जिस व्यक्ति की संपत्ति जानकारी मांगी है, वह चंद्रशेखर पंडित राव कोहाड़ के नाम से थी। जांच में पता चला कि जमीन वास्तव में मनोहर हरकचंद नामक व्यक्ति के नाम दर्ज है। पालिका ने अपनी जांच रिपोर्ट आयकर विभाग को भेज दी।
ये भी पढ़ें- Damoh Fake Doctor Case: फर्जी डॉक्टर के इलाज से दम तोड़ने वालों के परिजनों ने सुनाई व्यथा, भरा है गुस्सा
300 रुपये रोज कमाते हैं
चंद्रशेखर, जो मुलताई के गांधी वार्ड में किराए के मकान में रहते हैं और मजदूरी से घर चलाते हैं, उस वक्त हक्के-बक्के रह गए जब उन्हें करोड़ों की टैक्स देनदारी वाला नोटिस मिला। उनकी आमदनी रोजाना मुश्किल से 200-300 रुपये ही होती है। प्रशासन को चंद्रशेखर को खोजने में कुछ दिन लगे, और जब वह मिले तो वह मानसिक रूप से काफी परेशान दिखे। शुरुआती जांच में शक नागपुर की एक बैंक पर गया है, जहां चार साल पहले उन्होंने चालू खाता खुलवाया था। संभव है कि इसी खाते का गलत इस्तेमाल हुआ हो। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उस बैंक खाते से भारी वित्तीय लेन-देन किया गया, जिसकी वजह से यह टैक्स नोटिस जारी किया गया। अब चंद्रशेखर कानूनी सहायता ले रहे हैं और आयकर विभाग से संपर्क करने की कोशिश में जुटे हैं।
ये भी पढ़ें- MP: कटघरे में मिशन अस्पताल, मौत-फर्जीवाड़े में होगी जांच, वेबसाइट पर फर्जी डॉ. का प्रचार; संचालक पर क्या आरोप?
नोटिस के बाद तबीयत बिगड़ी
मजदूर चंद्रशेखर पंडित राव कोहाड़ का कहना है कि नोटिस हाथ में आने के बाद मेरी ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई। इतनी बड़ी रकम तो कभी ख्वाब में भी नहीं देखी थी। मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं। मेरी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई है और मैं खुद दिल की बीमारी से जूझ रहा हूं। प्रभारी सीएमओ, मुलताई जीआर देशमुख का कहना है कि हमें संबंधित व्यक्ति की संपत्ति जानकारी साझा करने को कहा गया था। जांच में स्पष्ट हुआ कि वह जमीन चंद्रशेखर के नाम पर नहीं है। यह जानकारी हमने आयकर विभाग को भेज दी है।

नगर पालिका परिषद ने चंद्रशेखर की जानकारी आयकर विभाग को भेज दी है।

मोबाइल पर नोटिस दिखाते चंद्रशेखर
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.