{"_id":"676e77c36b5daebda502e00c","slug":"betul-news-death-of-unmarried-pregnant-woman-reveals-live-in-relationship-and-fraud-accused-arrested-2024-12-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Betul News: अविवाहित गर्भवती युवती की मौत से लिव-इन रिलेशनशिप और ठगी का खुलासा, जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Betul News: अविवाहित गर्भवती युवती की मौत से लिव-इन रिलेशनशिप और ठगी का खुलासा, जानें पूरा मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Fri, 27 Dec 2024 03:17 PM IST
सार
Betul News: बैतूल में अविवाहित गर्भवती युवती की मौत ने लिव-इन रिलेशनशिप और ठगी का खुलासा किया है। इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि उक्त युवक प्यार की आड़ में युवती की संपत्ति को हड़पना चाहता था। पढ़ें पूरी खबर...।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बैतूल जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती की मौत ने लिव-इन रिलेशनशिप की आड़ में ठगी और शोषण की गंभीर कहानी उजागर की है। पांच महीने की गर्भवती युवती की मौत के बाद उसके साथी की साजिशें और आपराधिक गतिविधियां सामने आईं हैं।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में युवती को छोड़कर फरार हुआ साथी
जानकारी के मुताबिक, 14 दिसंबर को एक बेसुध युवती को बैतूल जिला अस्पताल लाया गया। युवती के साथ आए युवक ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और तुरंत फरार हो गया। इलाज के दौरान अगले दिन 15 दिसंबर को युवती की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खुलासा किया कि युवती गर्भवती थी, जिससे मामला और पेचीदा हो गया।
पिता की संपत्ति और बैंक खाते का गबन
मृतका के परिवार ने बताया कि युवती अपने रिटायर्ड पिता के बैंक खाते का संचालन करती थी। खाते में 90 लाख रुपये जमा थे, लेकिन अब केवल 45 लाख रुपये बचे हैं। यह तथ्य सामने आने के बाद पुलिस ने युवती के लिव-इन पार्टनर पवन पवार को संदेह के घेरे में लिया।
आरोपी ने प्यार की आड़ में की ठगी
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पवन पवार ने युवती से संबंध बनाने के पीछे उसकी संपत्ति को हड़पने का षड्यंत्र रचा था। दो साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाला पवन, युवती के खाते से पैसे निकालने और अपनी भौतिक इच्छाओं को पूरा करने में लगा था।
फर्जी दस्तावेजों के जरिए ठगी
पवन ने दो फर्जी नाम पवन पवार और राजा अली के आधार पर अलग-अलग पहचान पत्र और बैंक खाते बनवाए। उसने युवती के खाते से आठ लाख रुपये ट्रांसफर कर इन पैसों से दो लग्जरी कार और एक स्कूटी खरीद ली।
गिरफ्तारी और सबूत जब्त
फिलहाल पुलिस ने आरोपी पवन पवार को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया ने बताया कि आरोपी के पास से दो कार, एक स्कूटी, फर्जी आधार कार्ड और बैंक पासबुक जब्त की गई है। पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराधों को कबूल कर लिया है।
प्रेम का मुखौटा, लालच का मकसद
इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि पवन का उद्देश्य युवती से प्यार नहीं, बल्कि उसकी संपत्ति थी। पुलिस को शक है कि आरोपी ने इसी तरह की ठगी अन्य महिलाओं के साथ भी की हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। अन्य संभावित पीड़ितों की पहचान और आरोपी की ठगी के अन्य मामलों की जांच की जा रही है। इस घटना ने न केवल युवती की जिंदगी खत्म की, बल्कि लिव-इन रिलेशनशिप की आड़ में बढ़ती ठगी की ओर भी ध्यान आकर्षित किया है।