{"_id":"6806493abf4b88e69709467c","slug":"betul-news-four-children-injured-in-explosion-in-betul-police-engaged-in-investigation-betul-news-c-1-1-noi1386-2858399-2025-04-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Betul News: अचानक हुए विस्फोट में चार बच्चे घायल, बैटरी या डायनामाइट में ब्लास्ट हुआ यह साफ नहीं, जांच जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Betul News: अचानक हुए विस्फोट में चार बच्चे घायल, बैटरी या डायनामाइट में ब्लास्ट हुआ यह साफ नहीं, जांच जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: बैतूल ब्यूरो
Updated Mon, 21 Apr 2025 08:31 PM IST
सार
शुरुआती जांच में सामने आया कि बच्चे एक बैटरी से छेड़छाड़ कर रहे थे और संभवतः उसमें तार जोड़कर लाइट जलाने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान बैटरी फट गई। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि बच्चे नदी किनारे से कोई विस्फोटक (संभवतः डायनामाइट) उठा लाए थे, जिससे खेलते समय यह हादसा हो गया।
विज्ञापन
बैतूल में विस्फोट से चार बच्चे घायल
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले मिलानपुर गांव में सोमवार दोपहर एक विस्फोट में चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट उस समय हुआ जब बच्चे किसी बैटरी या संदिग्ध सामग्री के साथ खेल रहे थे।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि बच्चे घर के पास खेल रहे थे, तभी अचानक धमाका हो गया, जिससे वे घायल हो गए। घटना की खबर मिलते ही बैतूल बाजार थाना और कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि बच्चे एक बैटरी से छेड़छाड़ कर रहे थे और संभवतः उसमें तार जोड़कर लाइट जलाने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान बैटरी फट गई। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि बच्चे नदी किनारे से कोई विस्फोटक (संभवतः डायनामाइट) उठा लाए थे, जिससे खेलते समय यह हादसा हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: शहडोल में दर्दनाक हादसा, बाइक से टक्कर के बाद पलटी पिकअप, चार बारातियों की मौत, 20 घायल; पांच गंभीर
स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी के किनारे मछली मारने के लिए अक्सर अवैध रूप से डायनामाइट का उपयोग किया जाता है। संभव है कि कोई ऐसा विस्फोटक वहीं पड़ा हो, जिसे बच्चे अनजाने में उठा लाए हों। घायल बच्चे अनिकेत का कहना है कि पापा बैटरी लाए थे, हम उसमें तार लगा रहे थे ताकि लाइट जल जाए, लेकिन वह फट गई।
ये भी पढ़ें: प्रेम विवाह कर जिसे पढ़ाया क्या वो पत्नी जज के साथ रह रही? महिला और युवक के जज पर गंभीर आरोप; जानें मामला
बच्चे की मां संगीता ने बताया कि बच्चों को घर पर ही खेलने को कहा था, लेकिन वे किसी चीज से खेल रहे थे जो फट गई और उन्हें चोट लग गई। कोतवाली टीआई रविकांत डेहरिया का कहना है कि बच्चे बैटरी से खेल रहे थे, जिसमें विस्फोट हुआ। जांच चल रही है, जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।

बच्चों से पूछताछ करती पुलिस